मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो लिरिक्स - Mujhe Ram Pyare Mujhe Ram De Do Lyrics
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो लिरिक्स
जिन्हें दाम प्यारे उन्हें दाम दे दोमुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो
मेरी हर परीक्षा का परिणाम दे दो
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो
ये जीवन अधूरा मेरे राम बिन है
इसी एक उलझन में हर एक दिन है
कोई जा के उनको ये पैगाम दे दो
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो
उन्हीं के सहारे के उम्मीद में हूँ
भवर पार कर ली किनारा कठिन है
उन्हीं के भरोसे उन्हीं का सहारा,
जिन्हें मैंने हर सुख दुःख में पुकारा
उन्हीं के सहारे के उम्मीद में हूँ
भवर पार कर ली किनारा कठिन है
उन्हें कोई जाकर ये पैगाम दे दो
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो
उन्हीं के भरोसे उन्हीं का सहारा,
जिन्हें मैंने हर सुख दुःख में पुकारा
मेरी जिंदगी राम को थामनें दो
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो
मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो
- मुझे कौन जानता था तेरी बंदगी से पहले लिरिक्स
- श्री राम प्रभुजी घर आए लीरिक्स
- सब साथ खड़े हो जाओ मेरे श्री राम के लिए लिरिक्स
- मेरे घर का कोना कोना राम नाम से जगमग है लिरिक्स
- अवध में हो रही जय जय कार लिरिक्स
- आए अवध मे रघुराई लिरिक्स
- अवध में लौटे हैं श्री राम मनाओ दिवाली लिरिक्स
- नैना भीगे भीगे जाये कैसी खुशी ये छुपाये राम आयेंगे लिरिक्स
- ये चमक ये दमक फूलवन मा महक सब कुछ सरकार तुम्हई से है लिरिक्स
- बिदाई लेके जाना हो वीर हनुमान लिरिक्स
- भर लायी गगरिया मै राम रस की लिरिक्स
- ये दिवाली मेरे साथ ही मनाओ आओ राम जी लिरिक्स
Ram ji Ke bhakti Bhajan Song Details
ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें