सबसे सुंदर नाम जय श्री राम लिरिक्स - Sab Se Sundar Naam Jai Shri Ram Lyrics
सबसे सुंदर नाम जय श्री राम लिरिक्स
बनेंगे बिगड़े काम जय श्री राम,सबसे सुंदर नाम जय श्री राम।।
होंगे वही जो रचते हैं श्री राम,
दो आखर में बसते चारों धाम,
जय श्री राम,
सुबह से लेकर शाम जय श्री राम,
सब से सुंदर नाम जय श्री राम ।।
अंतर मन से मैं तो सुमरन करती हूं,
आंखें बंद कर उनका दर्शन करती हूं,
कन-कन में बसते हैं मेरे राम,
संकट में लेंगे ओ मुझको थाम ,
जय श्री राम,
सबसे सुंदर नाम जय श्री राम।।
मर्यादा का पाठ पढ़ाने आए हैं,
अंजनी पुत्र पवनसुत जिनके साएं है,
केवट के शबरी के भी है राम,
तेरे मेरे सबके मन का नाम,
सबसे सुंदर नाम जय श्री राम।।
मर्यादा का पाठ पढ़ाने आए हैं,
अंजनी पुत्र पवनसुत जिनके साएं है,
केवट के शबरी के भी है राम,
तेरे मेरे सबके मन का नाम,
जय श्री राम,
रघुपति राघव नाम, जय श्री राम,
रघुपति राघव नाम, जय श्री राम,
सब से सुंदर नाम जय श्री राम,
राम मेरे राम, मेरे राम ,मेरे राम ।।
- मुझे कौन जानता था तेरी बंदगी से पहले लिरिक्स
- श्री राम प्रभुजी घर आए लीरिक्स
- सब साथ खड़े हो जाओ मेरे श्री राम के लिए लिरिक्स
- मेरे घर का कोना कोना राम नाम से जगमग है लिरिक्स
- अवध में हो रही जय जय कार लिरिक्स
- आए अवध मे रघुराई लिरिक्स
- अवध में लौटे हैं श्री राम मनाओ दिवाली लिरिक्स
- नैना भीगे भीगे जाये कैसी खुशी ये छुपाये राम आयेंगे लिरिक्स
- ये चमक ये दमक फूलवन मा महक सब कुछ सरकार तुम्हई से है लिरिक्स
- बिदाई लेके जाना हो वीर हनुमान लिरिक्स
- भर लायी गगरिया मै राम रस की लिरिक्स
- ये दिवाली मेरे साथ ही मनाओ आओ राम जी लिरिक्स
Ram ji Ke bhakti Bhajan Song Details
ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें