माता रानी के सुपरहिट नॉनस्टॉप भजन लिरिक्स - Mata Rani Ke superhit Nonstop Bhajan Lyrics
माता रानी के सुपरहिट नॉनस्टॉप भजन लिरिक्स
मेरी माँ.......
खोल दे तू मेरे भी नसीब को,
तार दे तू मैया इस गरीब को ॥
माँ खोल दे तू मेरे भी नसीब को ॥
तेरे दर आके दुख दिल के मैं रोता हूँ,
अश्कों से तेरे मैया चरणों को धोता हूँ॥
तेरे होते दाती क्यूँ, दुखियाँ मैं होता हूँ
चैन से ना जिऊँ मैया चैन से ना सोता हूँ ॥
गले से लगा लो बदनसीब को ॥
माँ खोल दे तू मेरे भी नसीब को ॥
ज्योत मैं जगाऊँ तेरी सांझ सवेरे,
दूर करो मैया मेरे गम के अंधेरे॥
कष्ट निवारो मैया अब तू मेरे,
आके गिरा हूँ मैया शरण में तेरे॥
भूलों ना माँ अपने अजीज को ॥
तार दे तू मैया इस गरीब को ॥
माँ खोल दे तू मेरे भी नसीब को ॥
तेरे दर आके दुख दिल के मैं रोता हूँ,
अश्कों से तेरे मैया चरणों को धोता हूँ॥
तेरे होते दाती क्यूँ, दुखियाँ मैं होता हूँ
चैन से ना जिऊँ मैया चैन से ना सोता हूँ ॥
गले से लगा लो बदनसीब को ॥
माँ खोल दे तू मेरे भी नसीब को ॥
ज्योत मैं जगाऊँ तेरी सांझ सवेरे,
दूर करो मैया मेरे गम के अंधेरे॥
कष्ट निवारो मैया अब तू मेरे,
आके गिरा हूँ मैया शरण में तेरे॥
भूलों ना माँ अपने अजीज को ॥
************
दे दे थोड़ा प्यार मैया,
तेरा क्या घट जायेगा,
ये बालक भी तर जायेगा,
दे दे थोड़ा प्यार।
दे दिया तुमने,
तेरा क्या घट जायेगा,
ये बालक भी तर जायेगा,
दे दे थोड़ा प्यार।
दे दिया तुमने,
सबको सहारा माँ,
जो द्वारे आया है,
जो द्वारे आया है,
भर दिया दामन,
उसका ख़ुशी से माँ,
जो अर्जी लाया है,
मुझको देने से,
मुझको देने से खजाना,
कम नही हो जायेगा,
ये बालक भी तर जायेगा
दे दे थोड़ा प्यार।।
जो अर्जी लाया है,
मुझको देने से,
मुझको देने से खजाना,
कम नही हो जायेगा,
ये बालक भी तर जायेगा
दे दे थोड़ा प्यार।।
*************
आई माझी मायेचा सागर
दिला तिने जीवना आकार
तडपत्या उन्हात अन रखरखत्या रानात
राहिली समाजासाठी तू ग कष्टाच्या गावात
कधी मिडेल मुठभर घास
कधी घड़े तुला उपवास
वोल्या मातीतून चालताना
सोडविले कट्याचेभास
आई माझी मायेचा सागर ..
*************
ममता के मंदिर की है तू
सबसे प्यारी मूरत
भगवान नज़र आता है
जब देखें तेरी सूरत
जब-जब दुनिया में आएँ,
तेरा ही आंचल पाए
जन्मों की दीवारो पर,
जन्मों की दीवारो पर,
हम प्यार अपना लिख जाए
ये बंधन तो प्यार का बंधन है
ये बंधन तो प्यार का बंधन है
जन्मों का संगम है
****************
हे कालरात्रि हे कल्याणी
तेरा जोड़ धारा पर कोई नही
मेरी मां के बराबर कोई नही
मेरी मां के बराबर कोई नही
तेरी ममता से जो गहरा हो
ऐसा तो सागर कोई नही
मेरी मां के बराबर कोई नही
मेरी मां के बराबर कोई नही
तेरा जोड़ धारा पर कोई नही
मेरी मां के बराबर कोई नही
मेरी मां के बराबर कोई नही
तेरी ममता से जो गहरा हो
ऐसा तो सागर कोई नही
मेरी मां के बराबर कोई नही
मेरी मां के बराबर कोई नही
*****************
है अटूट यह नाता शेरांवालिए
शेरांवालिए माँ, पहाड़ावालिए माँ,
मेहरावालिये माँ, ज्योतांवालिये माँ
************
लेके पूजा की थाली
ज्योत मन की जगा ली,
तेरी आरती उतारू भोली माँ,
तू जो देदे सहारा
तेरी आरती उतारू भोली माँ,
तू जो देदे सहारा
सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारु भोली माँ,
ओ माँ ओ माँ
तेरे चरणों पे वारु भोली माँ,
ओ माँ ओ माँ
****************
ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें