खाटू वाले श्याम घनी दर्शन को आ रहा हूं लिरिक्स - Khatu Wale Shyam Ghani Darshan Ko Aa raha Hu Lyrics
खाटू वाले श्याम घनी दर्शन को आ रहा हूं लिरिक्स
तीर बान धारी का घाटू है धाम,हारे के सहारे खाटू श्याम को प्रणाम।।
खा से खबर हमारी तुम पर,
आ से आ ही गया तेरे दर पर,
टा से टूटा आ जइयो म्हारा,
उ से उसको श्याम ने तारा ।।
आस ये मन में बस, बढ़ाता जा रहा हूं,
खाटू वाले श्याम घनी दर्शन को आ रहा हूं,
निशान हाथों में लिए तेरे धुन में गा रहा हूं,
खाटू वाले श्याम घनी दर्शन को आ रहा हूं।।
रास्ता कठिन मुझको परखे है रात दिन,
आया मैं आया बड़ी दूर से।
वक्त ने है जब मुंह मोड़ा, रिश्तों ने साथ छोड़ा।
हारा मै हारा हां गुरुर से,
पहचान लेना मुझको तेरे दर पर आ रहा हूं,
हारे के सहारे दर्शन को आ रहा हूं ।
मोर छड़ी रख देना भक्ति में गा रहा हूं,
खाटू वाले श्याम घनी दर्शन को आ रहा हूं ।।
तुम जैसा यहां कौन है बाबा यहा जग में दानी,
श्री कृष्ण ने कहा जैसा बाबा तुने मानी।
जो भी पाया तुमसे पाया, तुने ही तो साथ निभाया,
मैं तो फंसा था दल-दल में।
स्वस्ति चाहे इत्र बन चौखट पर महके हर क्षण पे,
छाया में रहो हर पल मै।
भीड़ है लाखों की तेरे दर में बढ़ता जा रहा हूं,
खाटू वाले श्याम घनी दर्शन को आ रहा।
खा से खबर हमारी तुम पर,
आ से आ ही गया तेरे दर पर,
टा से टूटा आजयो म्हारा,
उसे उसको श्याम ने तारा।।
निशान हाथों में लिए तेरी धुन में गा रहा हूं,
हारे के सहारे दर्शन को आ रहा हूं,
खाटू वाले श्याम घनी दर्शन को आ रहा हूं ।।
- खाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारू सुबहो शाम लिरिक्स
- खाटू वाले श्याम धनि मने चस्का एक तेरी यारी का लिरिक्स
- खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है लिरिक्स
- खाटू वाले श्याम धनि मने चस्का एक तेरी यारी का लिरिक्स
- मैं लाडला खाटु वाले का लिरिक्स
- गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले लिरिक्स
- लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे लिरिक्स
- हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स
- नैना जो मिले है सरकार से लिरिक्स
- तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ ना लिरिक्स
Khatu Shyam ji Ke bhakti Bhajan Song Details
ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें