श्याम मेरा दिल ना लगे लिरिक्स - Shyam Mera Dil Na Lage Lyrics
श्याम मेरा दिल ना लगे लिरिक्स
कैसे तुझसे यूँ नज़रें हटाऊँके श्याम मेरा दिल ना लगे सांवरे
के श्याम मेरा दिल ना लगे
तेरी सूरत पे बालबाल जाऊं
के श्याम मेरा दिल ना लगे सांवरे
के श्याम मेरा दिल ना लगे
साँसों में नाम तेरा
आँखों में है सूरत तेरी
तू ही मेरा सब कुछ है बाबा
और ना मेरा कोई
तेरे चरणों में सर को झुकाऊं
के श्याम मेरा दिल ना लगे सांवरे
के श्याम मेरा दिल ना लगे
दुखियों के दुःख हरने वाला
हारे का तू सहारा
ठोकर खा के दुनिया की मैंने
तुझको अब पहचाना
तेरे रंग में ही मैं रंग जाऊं
के श्याम मेरा दिल ना लगे सांवरे
के श्याम मेरा दिल ना लगे
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें