श्याम मेरे श्याम लिरक्स - Shyam Mere Shyam Lyrics
श्याम मेरे श्याम लिरक्स
श्याम मेरे श्यामघनश्याम मेरे श्याम
वृंदावन मे जो विराजे घनश्याम है
जिनकी मुरली की धुन पे
साजे राधा नाम है
वो ही तो मोहन कृष्ण मुरारी
मेरे श्याम है
जिसने ही तो इस जग मे
अधीनों को है तारा
तू कभी हमको दे दे
ओ तरने का सहारा
हम को मशहूर पापी
ओ है दयालु मोहन
वो ना होंगे तो भला
कौन होगा हमारा
मेरी नस नस मे
चलता जिनका वो नाम है
जिनको ही जपते ही रहते है
हम आठोंयाम है
वो ही तो मोहन कृष्ण मुरारी
मेरे श्याम है
वो कान्हा हम तो तुझबिन
बावले हो रहे है
कभी हम हस रहे है
कभी हम रो रहे है
जो हृदय से आँखों तक
बरसते है ये मोती
ये मोती हम तुम्हारे
लिए ही ढो रहे है
कान्हा प्रेमी हम जग से
अनजाने है
जिनकी भक्ति करना हमारी
पहचान है
वो ही तो मोहन कृष्ण मुरारी
मेरे श्याम है
Krishna ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें