तेरा साथ निभाएगा विश्वास ज़रूरी है लिरिक्स - Tera Sath Nibhayega Vishwas Jaruri Hai Lyrics
तेरा साथ निभाएगा विश्वास ज़रूरी है लिरिक्स
तेरा साथ निभाएगाविश्वास ज़रूरी है
तेरी बिगड़ी बनाएगा
तेरी बिगड़ी बनाएगा
विश्वास ज़रूरी है
जिस दिन भी तू सच्चे मन से
जिस दिन भी तू सच्चे मन से
इसका हो जायेगा
उस दिन से तू हर पल इसको
उस दिन से तू हर पल इसको
अपने संग पायेगा
तेरे संग संग चलेगा ये
तेरे संग संग चलेगा ये
आभास ज़रूरी है
होके मगन तू जब भी
होके मगन तू जब भी
इसके भजनो को गायेगा
गर हो भरोसा पक्का तेरे
गर हो भरोसा पक्का तेरे
सामने आ जायेगा
प्यास नैनो की बुझायेगा
प्यास नैनो की बुझायेगा
पर प्यास ज़रूरी है
श्याम नाम की मस्ती में तू
श्याम नाम की मस्ती में तू
अरविन्द अब तो खो जा
छोड़ के चिंता और फिकर तू
छोड़ के चिंता और फिकर तू
गोद में इसकी सजा
हाथ सर पे फिरायेगा
हाथ सर पे फिरायेगा
एहसास ज़रूरी है
तेरी बिगड़ी बनाएगा
तेरी बिगड़ी बनाएगा
विश्वास ज़रूरी है
Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें