संदेश

हनुमान भजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कारोबार मेरो बालाजी चलावे लिरिक्स - Karobar Mero Balaji Chalaave Lyrics

चित्र
कारोबार मेरो बालाजी चलावे लिरिक्स कारोबार मेरो बालाजी चलावे महरी बेलेंस शीट बालाजी बणावे जीमे कदे भी घाटों आवे ना कारोबार मेरो बालाजी चलावे महरी बेलेंस शीट बालाजी बणावे मैं तो कीर्तन में रम जाऊँ मेरी गद्दी पे बाबो विराजे म्हाने चिंता फिकर फिर क्या की घोटे वालो है जद म्हारे सागे लेणे देणे को हिसाब राखे हाथा में ही जमा मेरी रोकड़ियो रोज मिलावे जी मिलावे जी कारोबार मेरो बालाजी चलावे म्हारी बेेलेंस शीट बालाजी बणावे मेरे धंधे लागत कुछ ना पर भीर भी है मुझको समाई मैं तो बैठ्यो मौज उड़ाउँ करूँ राम नाम की कमाई मेरो साथी लखदातार सदा भरया रवे भंडार मेरी विपदा में साथ निभावे जी निभावे जी कारोबार मेरो बालाजी चलावे म्हारी बेेलेंस शीट बालाजी बणावे कारोबार मेरो सांवरो चलावे मेरी बैलेंस शीट खुद ही बणावे इमे कईया घाटों आवे जी आवे जी कारोबार मेरो साँवरो चलावे मेरी बैलेंस शीट खुद ही बणावे अन्न धन लक्ष्मी का दाता मेरो बाबो है सालासर वाला मैं हर्ष भला के सोचूं मेरी बगिया को है यो रखवाला मेरे बाबा वाह के बात रद्द दिया मेरे सर पर हाथ मेरो पग पग पे साथ निभावे जी निभावे जी कारोबार मेरो साँवरो चलावे मेरी बैलेंस श

जय हनुमान तुझसा ना है कोई जग में लिरिक्स - Jai Hanuman Tujhsa Na Koi Jag Me Lyrics

चित्र
जय हनुमान तुझसा ना है कोई जग में लिरिक्स जय हनुमान जय हनुमान जय हनुमान जय हनुमान भक्त ना हनुमत कोई तुझसा है देखा तेरी ना कोई तुलना शीश नवाए श्री राम के चरणों में जिसका है कोई मूल ना सिया राम के काज सवाँरे श्री लक्ष्मण जी के प्राण उबारे जो लंका को एक क्षण में जलाये वो है मेरे हनुमान जय हनुमान जय हनुमान जय हनुमान जय हनुमान तुझसा ना है कोई जग में सर्व शक्तिमान केसरी नंदन हे दुख भंजन तोरे बिना ना मोरा कोई सहारा नईया है बजरंगी मोरी हाथ तुम्हारे दिखलाओ मोहे इक पार किनारा असुर दल को मार गिरावे सीने में सिया राम दिखावे माता अंजनी के है ये लाल जो निगल सूरज को जावे पंच मुखी अवतार दिखावे हाथ में पर्वत को ले आवे वो है मेरे हनुमान जय हनुमान जय हनुमान जय हनुमान जय हनुमान तुझसा ना है कोई जग में सर्व शक्तिमान सूक्ष्म रूप धरे हर मुश्किल को हल करे मैं कष्ट में होता हूँ तू कष्ट संहार करे जब भी दुनिया ठुकरावे तूही स्वीकार करे देव बलिहारी शंकर अवतारी मुझ पर रखना एहसान सिया राम के काज सवाँरे श्री लक्ष्मण जी के प्राण उबारे जो लंका को एक क्षण में जलाये वो है मेरे हनुमान जय हनुमान 

बालाजी म्हारा कष्ट निवारो जी लिरिक्स - Balaji Mharo Kasht NIwaro Ji Lyrics

चित्र
बालाजी म्हारा कष्ट निवारो जी लिरिक्स बालाजी म्हारा कष्ट निवारो जी दुखड़ा का म्हारा हाँ म्हणे आन उबारो जी ।। बालाजी प्रभु रामजी का प्यारा जी म्हारी विनती सुनलीजो बाबा थाने पुकारा जी।। लंका में जाकर आग लगायी जी सागर में जाकर के बाबो पूछ बुझाई जी।। थाने राम की धुन अच्छी लागे जी सूती किश्मत बाबा थारे नाम से जागे जी।। दुखड़ा मैं बाबो दौड़ो ही आवे जी हम सब पर मेहर करो थारी गावा जी पंकज पर मेहर करो थारी महिमा गावा जी।। बालाजी म्हारा कष्ट निवारो जी बालाजी म्हारा कष्ट निवारो जी दुखड़ा का म्हारा हाँ म्हणे आन उबारो जी ।। Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Balaji Mharo Kasht NIwaro Ji   Singer:-Maharaj Pankaj Pujari   Lyrics  :-Sahil ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

तूने लंका जलाई करामात हो गई लिरिक्स - Tune Lanka Jalai Karamat Ho Gayi Lyrics

चित्र
तूने लंका जलाई करामात हो गई लिरिक्स लांघे सात समंदर ओये क्या बात हो गई तूने लंका जलाई करामात हो गई आये बन के धुरंधर ओये क्या बात हो गई तूने लंका जलाई करामात हो गई बाग़ उजाड़ा सारा नक्शा बिगाड़ा लंका को बनाया अखाड़ा देख रावण ये नज़ारा हुआ गुस्से में लाल स्वर्ण नगरी का मेरी किया किसने ये हाल आया कहाँ से ये बन्दर ओये क्या बात हो गई तूने लंका जलाई करामात हो गई मेघनाथ आया के बंदी बनाया दरबार में बजरंग लाया देख कैसा तुझे दंड देते हैं हम पूँछ इसकी जला दो ये सुनाया हुकुम उड़ गए पूँछ जली लेकर ओये क्या बात हो गई तूने लंका जलाई करामात हो गई लंका जलाई तबाही मचाई बजरंग ने शक्ति दिखाई भागे बयभीत होके राक्षस इधर से उधर रखते पैरों को कुंदन थे बजरंग जी पर छुप गए सारे अंदर ओये क्या बात हो गई तूने लंका जलाई करामात हो गई Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Tune Lanka Jalai Karamat Ho Gayi   Singer:-Toshi Kaur & Vipin Sachdeva   Lyrics  :-Kundan Akela ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुद

जन्म उत्सव आपका हम आज मनाएंगे लिरिक्स - Janm Utsav Aapka Hum Aaj Manayenge Lyrics

चित्र
जन्म उत्सव आपका हम आज मनाएंगे लिरिक्स जन्म उत्सव आपका हम आज मनाएंगे झूमेंगे नाचेंगे और खुशियां मनाएंगे के Many Happy Returns of the day बाबा हैप्पी बर्थडे चन्दन की चौकी पे हम बाबा तुम्हे बिठाएंगे गंगा के पावन जल से बाबा को नहलाएंगे भावों के पुष्पों से हम बाबा तुम्हे सजायेंगे नज़र कहीं ना लग जाए कला टीका लगाएंगे सिंगार बड़ा ही पावन है लगता बड़ा मन भावन है लाल लंगोटा बाबा तुमको हम पहनाएंगे झूमेंगे नाचेंगे और खुशियां मनाएंगे के Many Happy Returns of the day बाबा हैप्पी बर्थडे रंगो और गुब्बारों से हम दरबार सजायेंगे मेवे और मलाई का प्यारा केक बनाएंगे चॉकलेट टॉफियां लाएंगे खुशियों के दीप जलाएंगे छोटे छोटे हाथों से तुम्हे केक खिलाएंगे झूमेंगे नाचेंगे और खुशियां मनाएंगे के Many Happy Returns of the day बाबा हैप्पी बर्थडे स्वर्ग से देवी देव भी सेलिब्रेशन में आये हैं अपने संग में बालाजी गिफ्ट पैक भी लाये हैं उपहार प्रेम का जो लाये बाबा के मन को वो भाये भजनो का एक पुष्प प्रभु चरणों में चढ़ाएंगे झूमेंगे नाचेंगे और खुशियां मनाएंगे के Many Happy Returns of the day बाबा हैप्पी बर्थडे Bhakti Bhaja

सालासर के वीर हनुमान लिरिक्स - Salasar Ke Veer Hanuman Lyrics

चित्र
सालासर के वीर हनुमान लिरिक्स जय सियाराम जय जय सियाराम सालासर के वीर हनुमान तेरी लीला अजब निराली बजरंगी हनुमान होये तेरा क्या कहना ..... जो ले तेरा नाम हो गया उसका बेडा पार होये तेरा क्या कहना ..... तेरे भरोसे बाबा चलती है मेरी नैया ,तू ही खिवैया है तू ना सुनेगा बाबा कौन सुनेगा मेरी तू ही खिवैया है दीन दुखी दातारी है तू है सबसे बलवान होये तेरा क्या कहना ....... दिल में बसा ले बाबा दिल से लगा ले बाबा तू ही दातारी है तुम बिन जीवन मेरा कुछ भी नहीं है बाबा तू ही सुखकारी है राम भक्त हनुमान राम का करते हैं गुणगान होये तेरा क्या कहना ....... तेरे द्वार पे जो आया खाली ना जाने पाया तू ही दिलदार है शीश जो हमने झुकाया माँगा जो वो वर पाया तू ही सरकार है ऐसे महावीर से प्रीती लगा के एक बार देख होये तेरा क्या कहना ....... तेरी लीला अजब निराली बजरंगी हनुमान होये तेरा क्या कहना ........ Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Salasar Ke Veer Hanuman   Singer:-Preeti M. Malu   Lyrics  :-Preeti M. Malu ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन

श्री हनुमान अष्टक लिरिक्स - Shri Hanuman Ashtak Lyrics

चित्र
श्री हनुमान अष्टक लिरिक्स बाल समय रवि भक्षी लियो तब, तीनहुं लोक भयो अंधियारों। ताहि सों त्रास भयो जग को, यह संकट काहु सों जात न टारो। देवन आनि करी बिनती तब, छाड़ी दियो रवि कष्ट निवारो। को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो ॥ १ ॥ बालि की त्रास कपीस बसैं गिरि, जात महाप्रभु पंथ निहारो। चौंकि महामुनि साप दियो तब, चाहिए कौन बिचार बिचारो। कैद्विज रूप लिवाय महाप्रभु, सो तुम दास के सोक निवारो ॥ २ ॥ अंगद के संग लेन गए सिय, खोज कपीस यह बैन उचारो। जीवत ना बचिहौ हम सो जु, बिना सुधि लाये इहाँ पगु धारो। हेरी थके तट सिन्धु सबे तब, लाए सिया-सुधि प्राण उबारो ॥ ३ ॥ रावण त्रास दई सिय को सब, राक्षसी सों कही सोक निवारो। ताहि समय हनुमान महाप्रभु, जाए महा रजनीचर मरो। चाहत सीय असोक सों आगि सु, दै प्रभुमुद्रिका सोक निवारो ॥ ४ ॥ बान लाग्यो उर लछिमन के तब, प्राण तजे सूत रावन मारो। लै गृह बैद्य सुषेन समेत, तबै गिरि द्रोण सु बीर उपारो। आनि सजीवन हाथ दिए तब, लछिमन के तुम प्रान उबारो ॥ ५ ॥ रावन जुध अजान कियो तब, नाग कि फाँस सबै सिर डारो। श्रीरघुनाथ समेत सबै दल, मोह भयो यह संकट भारो I आनि खगेस तबै हनुमान ज

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं