संदेश

मेरी बिगड़ी बनाने वाले जय हो गणेश लिरिक्स - Meri Bigadi Banane Wale Jai Ho Ganesh Lyrics

चित्र
मेरी बिगड़ी बनाने वाले जय हो गणेश लिरिक्स फ़िल्मी तर्ज - मेरी चढती जवानी तडपे वादा ना तोड़   मेरी बिगड़ी बनाने वाले  जय हो गणेश जय हो गणेश  काशीपूरी में देवा जनम तुम्हारो जनम तुम्हारो देवा जनम तुम्हारो रिद्धि सिद्धि संग लेके आ...वो  जय हो गणेश जय हो गणेश  मेरी बिगड़ी बनाने वाले  जय हो गणेश जय हो गणेश  माता तुम्हारी देवा पार्बती कहिये  पार्बती कहिये देवा पार्बती कहिये  पिता है जो शंकर महेश  जय हो गणेश जय हो गणेश  मेरी बिगड़ी बनाने वाले  जय हो गणेश जय हो गणेश  Ganesh ji ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Meri Bigadi Banane Wale Jai Ho Ganesh   Singer:-  कमलेश मीना   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

गजानन प्रभु तुमको आना पड़ेगा लिरिक्स - Gajanan Prabhu Tumko Aana Padega Lyrics

चित्र
गजानन प्रभु तुमको आना पड़ेगा लिरिक्स गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा, रिद्धि सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा, गजानंद प्रभु तुझको आना पड़ेगा, तेरे वास्ते ला के प्रसाद राखा, तुझे आके भोग लगाना पड़ेगा, रिद्धि सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा, गजानंद प्रभु तुझको आना पड़ेगा, तेरा नाम शुभ लाभ है देने वाला, करिश्मा तुम्हे अब दिखाना पड़ेगा, रिद्धि सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा, गजानंद प्रभु तुझको आना पड़ेगा।। प्रथम धरे जो ध्यान तुम्हारो, करम उसपे तुझको दिखाना पड़ेगा, रिद्धि सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा, गजानंद प्रभु तुझको आना पड़ेगा।। गजानंद प्रभु तुझको आना पड़ेगा, रिद्धि सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा, गजानंद प्रभु तुझको आना पड़ेगा।। Ganesh ji ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Gajanan Prabhu Tumko Aana Padega   Singer:- Dhiraj  Kant   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन

तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था आज भी है और कल भी रहेगा लिरिक्स - Tere Hi Bharose Mera Pariwar Tha Aaj Bhi Hai Aur Kal Bhi Rahega Lyrics

चित्र
तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था आज भी है और कल भी रहेगा  लिरिक्स  फ़िल्मी तर्ज - सौ साल पहले हमें तुमसे प्यार  था  तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था, आज भी है और कल भी रहेगा, तेरा ही सहरा मुझको तेरा ही आधार था, आज भी है और कल भी रहे गा, तेरी किरपा से श्याम सुखी परिवार है मेरा, मेरा जीवन है खुशाल बड़ा उपकार है तेरा, मेरा तो पालनहारा तुहि दातार था आज भी है और कल भी रहेगा, तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था, हर वक़्त मेरा तुमने कन्हियाँ साथ निभाया है, जब दी आवाज तुम्हे तू नीले चढ़ कर आया है, पहले भी इतना तुम पर मेरा अधिकार था, आज भी है और कल भी रहेगा, तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था, मेरी अर्जी को हर बार श्याम तुमने मंजूर किया, बिन मांगे ही दातार मुझे तूने भरपूर दियां, पहले भी सोनू तेरा कर्ज दार था, आज भी है और कल भी रहेगा, तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था, Krishna Bhagwan ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Tere Hi Bharose Mera Pariwar Tha Aaj Bhi Hai Aur Kal Bhi Rahega   Singer:-  Bhagwat Suthar   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के

नैना थक गए राह निहारूं कन्हैया अब देर ना करो लिरिक्स - Naina Thak Gaye Rah Niharu Kanhaiya Ab Der Na Karo Lyrics

चित्र
नैना थक गए राह निहारूं कन्हैया अब देर ना करो लिरिक्स  फिल्मी तर्ज - दिल देता है रो रो नैना थक गए राह निहारूं, कन्हैया अब देर ना करो, एक ही कान्हा तेरा सहारा, दूजा ना कोई जग में हमारा, कर ली हमने तुझसे ही यारी, कन्हैया अब देर ना करो, नैना थक गए राह निहारूँ, कन्हैया अब देर ना करो।। हरदम पूजूँ नित मैं ध्याऊँ, सबसे पहले श्याम मनाऊँ, सुनलो मेरे मन की कहानी, कन्हैया अब देर ना करो, नैना थक गए राह निहारूँ, कन्हैया अब देर ना करो।। मेरे कन्हैया श्याम मुरारी, नाथ मेरे प्रभु तुम उपकारी, खुद को कर दिया तेरे हवाले, कन्हैया अब देर ना करो, नैना थक गए राह निहारूँ, कन्हैया अब देर ना करो।। इस भवजल का तू ही किनारा, जो भी मनाए उसको उबारा, ठाकुर चरणों में भगवत गाए, कन्हैया अब देर ना करो, नैना थक गए राह निहारूँ, कन्हैया अब देर ना करो।। नैना थक गए राह निहारूं, कन्हैया अब देर ना करो, Krishna Bhagwan ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Naina Thak Gaye Rah Niharu Kanhaiya Ab Der Na Karo   Singer:-  Bhagwat Suthar   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी

कान्हा मेरी सांसो पे नाम अपना लिखा लेना लिरिक्स - Kanha Meri Sanso Pe Naam Apna Likha Lena Lyrics

चित्र
कान्हा मेरी सांसो पे नाम अपना लिखा लेना लिरिक्स फ़िल्मी तर्ज - बाबुल का ये घर बहना  कान्हा मेरी सांसो पे नाम अपना लिखा लेना, फिर जो जन्म लू मैं मोहे अपना बना लेना, कान्हा मेरी सांसो पे नाम अपना लिखा लेना, मेरी यही अर्जी है आगे तेरी मर्जी है, रंगे जिस रंग राधा उस रंग में रंगा लेना, फिर जो जन्म लू मैं मोहे अपना बना लेना  मैंने तोहे पलको के पलने झुलाया है, सांवरे मोहे अपने हाथो में झुला लेना, फिर जो जन्म लू मैं मोहे अपना बना लेना   देखि तस्वीर तेरी कान्हा मेरी अंखियो में, मुझे तेरी सखियों के तानो से बचा लेना, फिर जो जन्म लू मैं मोहे मुरली बना लेना   जन्मो की ये तृष्णा ऐसे न मिटेगी कृष्णा, प्रेम से निहार के मोहे अधरों से लगा लेना, फिर जो जन्म लू मैं मोहे अपना बना लेना, मोहे मोह माया की धुप न छू पाए, प्यारे पीताम्बरी की छाइयाँ में छुपा लेना, फिर जो जन्म लू मैं मोहे अपना बना लेना मेनका का के मन मोहन तुझमे रमाया है  तेरी संग  प्रीत लगी अब दुनिया से क्या लेना  फिर जो जन्म लू मैं मोहे अपना बना लेना तेरी उम्मीद तेरा इंतजार करते है  मेरे कान्हा हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते है  बांके बिहारी की देख

राघव की अदा निराली है दिल छीन लिया उसने मेरा लिरिक्स - Raghav Ki Ada Nirali Hai Dil Chhin Liya Usne Mera Lyrics

चित्र
राघव की अदा निराली है दिल छीन लिया उसने मेरा लिरिक्स राघव की अदा निराली है, दिल छीन लिया उसने मेरा, रघुवर की सूरत प्यारी है, दिल छीन लिया उसने मेरा।। दिन रात तड़पता रहता हूँ, राघव जी तुम्हारी यादों में, हसकर सब छीन लिया मेरा, जादू है तेरी बातों में, कंधे पे कामर काली है, दिल छीन लिया उसने मेरा, रघुवर की सूरत प्यारी है, दिल छीन लिया उसने मेरा।। मृग जैसे मोटे नैनों पे, बलिहारी जाऊँ मैं प्यारे, वा छैल छबीले रसिया के, है केश घने कारे कारे, अधरों पे मुस्कन प्यारी है, दिल छीन लिया उसने मेरा, रघुवर की सूरत प्यारी है, दिल छीन लिया उसने मेरा।। हे सर्वेश्वर राघव जु पिया, मैं तेरा हूँ तू मेरा है, आकर के बाँह पकड़ मेरी, माया ने मुझको घेरा है, तुझसे जन्मों की यारी है, दिल छीन लिया उसने मेरा, रघुवर की सूरत प्यारी है, दिल छीन लिया उसने मेरा।। राघव की अदा निराली है, दिल छीन लिया उसने मेरा, रघुवर की सूरत प्यारी है, दिल छीन लिया उसने मेरा।। Ram ji ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Raghav Ki Ada Nirali Hai Dil Chhin Liya Usne Mera   Singer:- Bageshwar Dham Sarkar   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी

साँसों का क्या भरोसा रुक जाए चलते चलते लिरिक्स - Sanso Ka Kya Bharosa Ruk Jaye Chalte Chalte Lyrics

चित्र
साँसों का क्या भरोसा रुक जाए चलते चलते लिरिक्स  साँसों का क्या भरोसा, रुक जाए चलते चलते,  जीवन की है जो ज्योति, बुझ जाए चलते चलते, साँसों का क्या भरोसा, रुक जाए चलते चलते ॥ जीवन है चार दिन का, दो दिन की जिंदगानी, आएगा जब बुढ़ापा, थक जाए चलते चलते, साँसों का क्या भरोसा, रुक जाए चलते चलते ॥ समझाना तो इशारा, ना समझा खेल इसका, क्यों तेरी बात बिगड़ी, हर बार बनते बनते, साँसों का क्या भरोसा, रुक जाए चलते चलते ॥ तेरे साथ जाये बंदे, तेरे कर्मो की कमाई, गए जग से बादशाह भी, यु ही हाथ मलते मलते, साँसों का क्या भरोसा, रुक जाए चलते चलते ॥ अब तक किया ना पगले, अब तो हरी सिमरले, कह रही है जिंदगी की, ये शाम ढलते ढलते, साँसों का क्या भरोसा, रुक जाए चलते चलते, जीवन की है जो ज्योति, बुझ जाए जलते जलते, साँसों का क्या भरोसा, रुक जाए चलते चलते Shiv ji ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Sanso Ka Kya Bharosa Ruk Jaye Chalte Chalt   Singer:- बागेश्वर धाम सरकार   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं