संदेश

कृष्ण भजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था आज भी है और कल भी रहेगा लिरिक्स - Tere Hi Bharose Mera Pariwar Tha Aaj Bhi Hai Aur Kal Bhi Rahega Lyrics

चित्र
तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था आज भी है और कल भी रहेगा  लिरिक्स  फ़िल्मी तर्ज - सौ साल पहले हमें तुमसे प्यार  था  तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था, आज भी है और कल भी रहेगा, तेरा ही सहरा मुझको तेरा ही आधार था, आज भी है और कल भी रहे गा, तेरी किरपा से श्याम सुखी परिवार है मेरा, मेरा जीवन है खुशाल बड़ा उपकार है तेरा, मेरा तो पालनहारा तुहि दातार था आज भी है और कल भी रहेगा, तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था, हर वक़्त मेरा तुमने कन्हियाँ साथ निभाया है, जब दी आवाज तुम्हे तू नीले चढ़ कर आया है, पहले भी इतना तुम पर मेरा अधिकार था, आज भी है और कल भी रहेगा, तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था, मेरी अर्जी को हर बार श्याम तुमने मंजूर किया, बिन मांगे ही दातार मुझे तूने भरपूर दियां, पहले भी सोनू तेरा कर्ज दार था, आज भी है और कल भी रहेगा, तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था, Krishna Bhagwan ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Tere Hi Bharose Mera Pariwar Tha Aaj Bhi Hai Aur Kal Bhi Rahega   Singer:-  Bhagwat Suthar   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के

नैना थक गए राह निहारूं कन्हैया अब देर ना करो लिरिक्स - Naina Thak Gaye Rah Niharu Kanhaiya Ab Der Na Karo Lyrics

चित्र
नैना थक गए राह निहारूं कन्हैया अब देर ना करो लिरिक्स  फिल्मी तर्ज - दिल देता है रो रो नैना थक गए राह निहारूं, कन्हैया अब देर ना करो, एक ही कान्हा तेरा सहारा, दूजा ना कोई जग में हमारा, कर ली हमने तुझसे ही यारी, कन्हैया अब देर ना करो, नैना थक गए राह निहारूँ, कन्हैया अब देर ना करो।। हरदम पूजूँ नित मैं ध्याऊँ, सबसे पहले श्याम मनाऊँ, सुनलो मेरे मन की कहानी, कन्हैया अब देर ना करो, नैना थक गए राह निहारूँ, कन्हैया अब देर ना करो।। मेरे कन्हैया श्याम मुरारी, नाथ मेरे प्रभु तुम उपकारी, खुद को कर दिया तेरे हवाले, कन्हैया अब देर ना करो, नैना थक गए राह निहारूँ, कन्हैया अब देर ना करो।। इस भवजल का तू ही किनारा, जो भी मनाए उसको उबारा, ठाकुर चरणों में भगवत गाए, कन्हैया अब देर ना करो, नैना थक गए राह निहारूँ, कन्हैया अब देर ना करो।। नैना थक गए राह निहारूं, कन्हैया अब देर ना करो, Krishna Bhagwan ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Naina Thak Gaye Rah Niharu Kanhaiya Ab Der Na Karo   Singer:-  Bhagwat Suthar   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी

कान्हा मेरी सांसो पे नाम अपना लिखा लेना लिरिक्स - Kanha Meri Sanso Pe Naam Apna Likha Lena Lyrics

चित्र
कान्हा मेरी सांसो पे नाम अपना लिखा लेना लिरिक्स फ़िल्मी तर्ज - बाबुल का ये घर बहना  कान्हा मेरी सांसो पे नाम अपना लिखा लेना, फिर जो जन्म लू मैं मोहे अपना बना लेना, कान्हा मेरी सांसो पे नाम अपना लिखा लेना, मेरी यही अर्जी है आगे तेरी मर्जी है, रंगे जिस रंग राधा उस रंग में रंगा लेना, फिर जो जन्म लू मैं मोहे अपना बना लेना  मैंने तोहे पलको के पलने झुलाया है, सांवरे मोहे अपने हाथो में झुला लेना, फिर जो जन्म लू मैं मोहे अपना बना लेना   देखि तस्वीर तेरी कान्हा मेरी अंखियो में, मुझे तेरी सखियों के तानो से बचा लेना, फिर जो जन्म लू मैं मोहे मुरली बना लेना   जन्मो की ये तृष्णा ऐसे न मिटेगी कृष्णा, प्रेम से निहार के मोहे अधरों से लगा लेना, फिर जो जन्म लू मैं मोहे अपना बना लेना, मोहे मोह माया की धुप न छू पाए, प्यारे पीताम्बरी की छाइयाँ में छुपा लेना, फिर जो जन्म लू मैं मोहे अपना बना लेना मेनका का के मन मोहन तुझमे रमाया है  तेरी संग  प्रीत लगी अब दुनिया से क्या लेना  फिर जो जन्म लू मैं मोहे अपना बना लेना तेरी उम्मीद तेरा इंतजार करते है  मेरे कान्हा हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते है  बांके बिहारी की देख

वृन्दावन में हुकुम चले बरसाने वाली का लिरिक्स - Vrindawan Me Hukum Chale Barsane Wali ka Lyrics

चित्र
वृन्दावन में हुकुम चले बरसाने वाली का लिरिक्स मेरा श्याम दीवाना है श्री राधे रानी का  राधे राधे जपो चले आयेंगे बिहारी  आयेंगे बिहारी चले आयेंगे बिहारी  राधे राधे जपो चले आयेंगे बिहारी  वृन्दावन में हुकुम चले,  बरसाने वाली का  मेरा श्याम दीवाना है श्री राधे रानी का  वहां डाली डाली पर,  वहां पत्ते पत्ते पर, नाम राधे का चलता,  गांव के हर रस्ते पर  चारो तरफ़ डंका बजता है   वृषभानु दुलारी का, मेरा श्याम दीवाना है श्री राधे रानी का  कोई नन्दलाल कहता,  कोई गोपाल कहता, कोई कहता है कन्हैया,  कोई बन्शी का बजैया | नाम बदलकर रख डाला,  उस कृष्ण मुरारी का, मेरा श्याम दीवाना है श्री राधे रानी का  सबको कहते देखा,  बड़ी सरकार है राधे, लगेगा पार भव से,  कहो एक बार राधे | बड़ा गजब का रुतबा है,  उसकी सरकारी का, मेरा श्याम दीवाना है श्री राधे रानी का | तमाशा एक देखा,  जरा बनवारी सुनले, राधा से मिलने खातिर,  कन्हैया भेष है बदले | कभी तो चूड़ी वाले का,  और कभी पुजारी का, मेरा श्याम दीवाना है श्री राधे रानी का  वृन्दावन में हुकुम चले,  बरसाने वाली का  मेरा श्याम दीवाना है श्री राधे रानी का  Krishna Bhag

कोई जाये जो वृन्दावन मेरा पैगाम ले जाना लिरिक्स - Koi Jaye Jo Vrindawan Mera Paigam Le Jana Lyrics

चित्र
कोई जाये जो वृन्दावन मेरा पैगाम ले जाना लिरिक्स कोई जाये जो वृन्दावन,  मेरा पैगाम ले जाना, मैं खुद तो आ नहीं पाऊँ,  मेरा प्रणाम ले जाना । ये कहना मुरली वाले से  मुझे तुम कब बुलाओगे, पड़े जो जाल माया के  उन्हे तुम कब छुडाओगे मेरा जो हाल पूछें तो मेरे आंसू बता देना  कोई जाये जो वृन्दावन,  मेरा पैगाम ले जाना जब उनके सामने जाओ  तो उनको देखते रहना, मेरा जो हाल पूछें तो  ज़ुबाँ से कुछ नहीं कहना बहा देना कुछ एक आँसू  मेरी पहचान ले जाना कोई जाये जो वृन्दावन मेरा पैगाम ले जाना जो रातें जाग कर देखें,  मेरे सब ख्वाब ले जाना, मेरे आँसू तड़प मेरी मेरे सब भाव ले जाना न ले जाओ अगर मुझको,  मेरा सामान ले जाना कोई जाये जो वृन्दावन मेरा पैगाम ले जाना मैं भटकूँ दर ब दर मोहन मेरे मन की भी सुन लेना लू अंतिम साँस वृन्दावन  मेरी अर्जी भी लगालेना  खता गर हो गयी मुझ से  समझ चाकर भुला देना  कोई जाये जो वृन्दावन मेरा पैगाम ले जाना कोई जाये जो वृन्दावन,  मेरा पैगाम ले जाना, मैं खुद तो आ नहीं पाऊँ,  मेरा प्रणाम ले जाना । Krishna Bhajan ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Koi Jaye Jo Vrindawan Mera Paiga

तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ ना लिरिक्स - Teen Ban Ke Dhari Tino Baan chalao Na Lyrics

चित्र
तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ ना लिरिक्स अंधेरो की नगरी से कैसे मैं पार जाओ श्याम अब लेने आजा हौसला हार ना जाऊ श्याम आजा श्याम आजा श्याम आजा तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ ना मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना हारे के सहारे मेरे हारे के सहारे मेरी हार हराओ ना हारे के सहारे मेरे हारे के सहारे मेरी हार हराओ ना तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ ना मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना तूफानों में घर लिया मुझे अब राह नजर ना आवे तुम बिन कौन जो मेरी ब्याह पकड़ ले जावे भटक रहा राहो में बाबा पार लगाओ ना तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ ना मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना किसको रिश्ते गिनवाऊँ किसे जात बताऊँ मैं क्या क्या जखम दिए जग ने किसे बताऊँ मैं बिन कुछ पूछे श्याम हमारा कष्ट मिटाओ ना तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ ना मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना अंजनी नगरी में सब अनजाने लगते है हम तो तेरी याद रो रो राते जागते है बेहटा इन आँखों से बाबा नीर थमाओ ना तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ ना मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना कृष्णा को जिसने दान दिया उस दानी के आगे हमने सुना तेरी नाम लिए

श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया लिरिक्स - Shyam Dar Tere Jab se Aana Jana Ho Gaya Lyrics

चित्र
श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया लिरिक्स हर तकलिफ तुम जानते हो बस बाबा तुम ही हो अपने खुली आँखों से तुम दिखते हो बन्द आँखों में भी तेरे सपने ओ राहो में जो मैं भटक जाऊं तो बस तेरा नाम ही याद आये क्या लेना दुनिया से उसको जिसे प्यार श्याम बाबा से हो जाये हो कब-कब तेरा बाबा मैं दीवाना हो गया श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया आँसूओं का ठिकाना अब रवाना हो गया मैं दीवाना मैं दीवाना मैं दीवाना हो गया श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया तुमने ही देखा केवल युद्ध वो सारा कृष्ण के सुदर्शन ने सबको था मारा तुमने ही देखा केवल युद्ध वो सारा कृष्ण के सुदर्शन ने सबको था मारा देवी हड़ीम्बा से लिया तुम ज्ञान पाँच पांडवों का तोड़ा अभिमान देखा ना मैने कभी कही तुम जैसा कोई बलशाली एहशान कैसे चुकाऊं तुम्हारा जो जिन्दगी मेरी संभाली हो कब-कब तेरा बाबा मैं दीवाना हो गया श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया आँसूओं का ठिकाना अब रवाना हो गया मैं दीवाना मैं दीवाना मैं दीवाना हो गया श्यामा दर तेरे जब से आन

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं