कोई जाये जो वृन्दावन मेरा पैगाम ले जाना लिरिक्स - Koi Jaye Jo Vrindawan Mera Paigam Le Jana Lyrics

कोई जाये जो वृन्दावन मेरा पैगाम ले जाना लिरिक्स

कोई जाये जो वृन्दावन, 
मेरा पैगाम ले जाना,
मैं खुद तो आ नहीं पाऊँ, 
मेरा प्रणाम ले जाना ।

ये कहना मुरली वाले से 
मुझे तुम कब बुलाओगे,
पड़े जो जाल माया के 
उन्हे तुम कब छुडाओगे
मेरा जो हाल पूछें तो
मेरे आंसू बता देना 
कोई जाये जो वृन्दावन, 
मेरा पैगाम ले जाना

जब उनके सामने जाओ 
तो उनको देखते रहना,
मेरा जो हाल पूछें तो 
ज़ुबाँ से कुछ नहीं कहना
बहा देना कुछ एक आँसू 
मेरी पहचान ले जाना
कोई जाये जो वृन्दावन
मेरा पैगाम ले जाना

जो रातें जाग कर देखें, 
मेरे सब ख्वाब ले जाना,
मेरे आँसू तड़प मेरी
मेरे सब भाव ले जाना
न ले जाओ अगर मुझको, 
मेरा सामान ले जाना
कोई जाये जो वृन्दावन
मेरा पैगाम ले जाना

मैं भटकूँ दर ब दर मोहन
मेरे मन की भी सुन लेना
लू अंतिम साँस वृन्दावन 
मेरी अर्जी भी लगालेना 
खता गर हो गयी मुझ से 
समझ चाकर भुला देना 
कोई जाये जो वृन्दावन
मेरा पैगाम ले जाना

कोई जाये जो वृन्दावन, 
मेरा पैगाम ले जाना,
मैं खुद तो आ नहीं पाऊँ, 
मेरा प्रणाम ले जाना ।

Krishna Bhajan ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Koi Jaye Jo Vrindawan Mera Paigam Le Jana

 Singer:- Pushpendra Chauhan

 Lyrics  :-

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics