संदेश

देवी भजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिगड़ी मेरी बना दे ए शेरोंवाली मैया लिरिक्स - Bigdii Meri Bana De ye Sherowali Maiya Lyrics

चित्र
बिगड़ी मेरी बना दे ए शेरोंवाली मैया लिरिक्स दोहा:  सदा पापी से पापी को भी तुम माँ भव सिंधु तारी हो |  फसी मझधार में नैया को भी पल में उबारी हो || ना जाने कौन ऐसी भूल मुझ से हो गयी मैया | तुम अपने इस बालक को माँ मन से बिसारी हो || बिगड़ी मेरी बनादे मैयाजी मेरी मैया... बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरोंवाली मैया  ए शेरों वाली मैया ए वासा वाली मैया  अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैया || दर्शन को मेरी अखियाँ कब से तरस रहीं हैं | सावन के जैसे झर झर अखियाँ बरस रहीं हैं | दर पे मुझे बुला ले, ए शेरों वाली मैया || आते हैं तेरे दर पे, दुनिया के नर और नारी | सुनती हो सब की विनती, मेरी मैया शेरों वाली | मुझ को दर्श दिखा दे, ए मेहरों वाली मैया || Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Bigdii Meri Bana De ye Sherowali Maiya   Singer:-LAKHBIR SINGH LAKKHA   Lyrics  :-GURU JI RAM LAL SHARMA,SARAL KAVI,SHYAM ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले

भेजा है बुलावा तूने शेरा वालिए लिरिक्स - Bheja Hai Bulawa Tune Sherawaliye Lyrics

चित्र
भेजा है बुलावा तूने शेरा वालिए लिरिक्स भेजा है बुलावा तूने शेरा वालिए  ओ मैया तेरे दरबार में हाँ  तेरे दीदार को मैं आऊंगा कभी न फिर जाऊँगा भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए ओ मैया तेरे दरबार, शेरावालिये नी, माता ज्योता वालिए नी सच्चियाँ ज्योता वालिए, लाटा वालिए भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए... तेरे ही दर के हैं हम तो भिखारी, जाएं कहाँ यह दर छोड़ के, हाँ छोड़के । तेरे ही संग बँधी भक्तों ने डोरी, सारे जहाँ से नाता तोड़ के, हाँ तोड़के ॥ शेरावालिये नी माता ज्योता वालिए भवना वालिए नी माता लाटा वालिए भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए... फूलों में तेरी ही खुशबु है मैया, चंदा में तेरी ही चांदनी, हाँ चांदनी । तेरे ही नूर से है नैनो की ज्योतियाँ, सूरज में तेरी ही रौशनी, हाँ रौशनी ॥ शेरावालिये नी, माता ज्योता वालिए नी सच्चियाँ ज्योता वालिए, लाटा वालिए भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए... भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए ओ मैया तेरे दरबार,में हाँ  तेरे दीदार कि मैं आऊंगा कभी न फिर जाऊँगा भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए ओ मैया तेरे दरबार, शेरावालिये नी, माता ज्योता वालिए नी स

मेरी झोली छोटी पड़ गई रे लिरिक्स - Meri Jholi Chhoti Pad Gayi Re Lyrics

चित्र
मेरी झोली छोटी पड़ गई लिरिक्स मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे, इतना दिया मेरी माता। मेरी बिगड़ी माँ ने बनायीं, सोयी तकदीर जगायी । ये बात ना सुनी सुनाई, मैं खुद बीती बतलाता रे । इतना दिया मेरी माता, मेरी झोली छोटी पड़... मान मिला सम्मान मिला, गुणवान मुझे संतान मिली । धन धान मिला नित ध्यान मिला, माँ से ही मुझे पहचान मिली । घरबार दिया मुझे माँ ने, बेशुमार दिया मुझे माँ ने, हर बार दिया मुझे माँ ने, जब जब मैं माँगने जाता । मुझे इतना दिया मेरी माता, मेरी झोली छोटी पड़...॥ मेरा रोग कटा मेरा कष्ट मिटा, हर संकट माँ ने दूर किया, भूले से कभी जो गुरुर किया, मेरे अभिमान को चूर किया । मेरे अंग संग हुई सहाई, भटके को राह दिखाई । क्या लीला माँ ने रचाई, मैं कुछ भी समझ ना पाता । इतना दिया मेरी माता, मेरी झोली छोटी पड़...॥ उपकार करे भव पार करे, सपने सब के साकार करे । ना देर करे माँ मेहर करे, भक्तो के सदा भंडार भरे । महिमा निराली माँ की, दुनिया है सवाली माँ की । जो लगन लगा ले माँ की, मुश्किल में नहीं घबराता रे । इतना दिया मेरी माता, मेरी झोली छोटी पड़...॥ कर कोई जतन ऐ चंचल मन, तू

तेरे सदके तू भेज दे बुलावा लिरिक्स - Tere Sadake Tu Bhej De Bulawa Lyrics

चित्र
तेरे सदके तू भेज दे बुलावा लिरिक्स जय माता दी, जय माता दी,  सारे बोलो जय माता दी । तेरे सदके तू भेज दे बुलावा,  दोनों हाथ जोड़ के मैं आऊं शेरा वालिये । मांगू और क्या मैं इस के इलावा,  छोड़ के ना दर तेरा जाऊं शेरा वालिये ॥ धरती क्या आकाश है क्या सब  तेरे इशारों से चलते हैं । चाँद सितारों के दीपक भी  तेरे नूर से ही चलते हैं । हम बन्दों की हस्ती क्या है,  तेरी दया पर ही पलते हैं । शेरां वाली, महरा वाली,  ज्योतां वाली, लाटा वाली ॥ तेरे सदके तू भेज दे बुलावा रोता आये, हस्ता जाए,  तेरे दर की रीत यही है । नित नित तेरे दर्शन करना,  हम भक्तो की प्रीत यही है । जिस को चाहे उसको बुलाये,  मैया तेरी रीत यही है । शेरां वाली, महरा वाली,  ज्योतां वाली, लाटा वाली ॥ तेरे सदके तू भेज दे बुलावा Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Tere Sadake Tu Bhej De Bulawa   Singer:-ANURADHA PAUDWAL   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन

अम्बे मैया तेरी मेहरबानी रहे लिरिक्स - Ambe Maiya Teri Meharbani Rahe Lyrics

चित्र
अम्बे मैया तेरी मेहरबानी रहे लिरिक्स मैया ओ अम्बे मैया,  मैया ओ अम्बे मैया, अम्बे मैया तेरी मेहरबानी रहे, फिर तो दुःख की ना नामो निशानी रहे, मैया ओ अम्बे मैया,  मैया ओ अम्बे मैया, तू है अम्बे तू ही है माँ काली, तू ही चामुंडी और खप्पर वाली, देती वरदान है धन और संतान है, जपता तुमको सदा जो भी प्राणी रहे, जो भी प्राणी रहे,मैया ओ अम्बे मैया..... तुमको पूजे है सब जग के प्राणी, है दयालु बड़ी माँ भवानी, सबपे करती दया तू सदा दुर्गे माँ, चाहे निर्धन हो या राजा रानी रहे, राजा रानी रहे,मैया ओ अम्बे मैया..... शर्मा चरणों में सर है झुकाता, हाथ रख दो मेरे सर पे माता, लिखू तेरे भजन होके मस्त मगन, लख्खा गाता तेरी माँ कहानी रहे, मेहरबानी रहे,मैया ओ अम्बे मैया... Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Ambe Maiya Teri Meharbani Rahe   Singer:-Lakhbir Singh Lakkha   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा क

बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए लिरिक्स - Beta Jo Bulaye Maa Ko Aana Chahiye Lyrics

चित्र
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए सुन लो ऐ माँ के प्यारो, तुम प्रेम से पुकारो। आएगी शेरा वाली, जगदम्बे मेहरावाली॥ वो देर ना करेगी, झोली सदा भरेगी। पूरी करेगी आशा, मिट जायेगी निराशा॥ बिगड़े कर्म सवारे, भव से वो सब को तारे। श्रद्धा और प्रेम से ध्याना चाहिए, बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए॥ अकबर ने आजमाया, ध्यानु ने था बुलाया। हे राजरानी आओ, अम्बे भवानी आओ॥ जाए ना लाज मेरी, सुन लो आवाज मेरी। दरबार देखता है, संसार देखता है॥ घोडे़ का सिर कटा है, मेरा भी सिर झुका है। गरूर अभिमानी का मिटाना चाहिए, बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए॥ विनती सुनो हमारी, ए मैया ऐ कंवारी। तेरे दर पे है सवाली, जाना नहीं है खाली॥ बैठे है डेरा डाले, तेरे भक्त भोले भाले। तेरे नाम के दीवाने, आए है जा लुटाने॥ मैया दीदार दे दो, बच्चो को प्यार दे दो। हीरे मोतियों का ना खजाना चाहिए, बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए॥ तिरलोक चंद राजा, था भक्त वो भी माँ का। जो बंदगी बिछायी संग खेले महामाई॥ देखा जो बूंद पानी, कहने लगा भवानी। पानी कहाँ से आया,

बारिशों की छम छम में तेरे दर पे आए है लिरिक्स - Barisho Ki Chham Chham Me Tere Dar Pe Aaye Hai Lyrics

चित्र
बारिशों की छम छम में तेरे दर पे आए है लिरिक्स बारिशों की छम छम में तेरे दर पे आए है बारिशों की छम छम में तेरे दर पे आए है मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे बिजली कड़क रही है, हम थम के आए है बिजली कड़क रही है, हम थम के आए है मेहरावाली मेहरा कर दे,  झोलियाँ सबकी भर दे कोई बूढी माँ के संग आया कोई तनहा हुआ तैयार कोई आया भक्तो की टोली में कोई पूरा परिवार सबकी आँखे देख रही  कब पहुंचे तेरे द्वार छोटे छोटे बच्चो को,  संग लेकर आए है बारिशों की छम छम में,  तेरे दर पे आए है मेहरावाली मेहरा कर दे,  झोलियाँ सबकी भर दे काली घनघोर घटाओ से जम जम कर बरसे पानी आगे बढ़ते ही जाना है भक्तो ने यही है ठानी सबकी आस यही है के  मिल जाए तेरा प्यार भीगी भीगी पलकों पर,  सपने सजाए है बारिशों की छम छम में,  तेरे दर पे आए है मेहरावाली मेहरा कर दे, . झोलियाँ सबकी भर दे तेरे ऊँचे भवन पे माँ अम्बे रहते है लगे मेले मीठा फल वो ही पाते है जो तकलीफे झेले दुःख पाकर ही, सुख मिलता है  भक्ति का ये सार मैया तेरे दरश के दिवाने आए है बारिशों की छम छम में,  तेरे दर पे आए है मेहरावाली मेहरा कर दे,  झोलियाँ सबकी भर दे रिम झि

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं