बारिशों की छम छम में तेरे दर पे आए है लिरिक्स - Barisho Ki Chham Chham Me Tere Dar Pe Aaye Hai Lyrics

बारिशों की छम छम में तेरे दर पे आए है लिरिक्स

बारिशों की छम छम में तेरे दर पे आए है
बारिशों की छम छम में तेरे दर पे आए है
मेहरावाली मेहरा कर दे,
झोलियाँ सबकी भर दे

बिजली कड़क रही है, हम थम के आए है
बिजली कड़क रही है, हम थम के आए है
मेहरावाली मेहरा कर दे, 
झोलियाँ सबकी भर दे

कोई बूढी माँ के संग आया
कोई तनहा हुआ तैयार
कोई आया भक्तो की टोली में
कोई पूरा परिवार
सबकी आँखे देख रही 
कब पहुंचे तेरे द्वार
छोटे छोटे बच्चो को, 
संग लेकर आए है
बारिशों की छम छम में, 
तेरे दर पे आए है
मेहरावाली मेहरा कर दे, 
झोलियाँ सबकी भर दे

काली घनघोर घटाओ से
जम जम कर बरसे पानी
आगे बढ़ते ही जाना है
भक्तो ने यही है ठानी
सबकी आस यही है के 
मिल जाए तेरा प्यार
भीगी भीगी पलकों पर, 
सपने सजाए है
बारिशों की छम छम में, 
तेरे दर पे आए है
मेहरावाली मेहरा कर दे, .
झोलियाँ सबकी भर दे

तेरे ऊँचे भवन पे माँ अम्बे
रहते है लगे मेले
मीठा फल वो ही पाते है
जो तकलीफे झेले
दुःख पाकर ही, सुख मिलता है 
भक्ति का ये सार
मैया तेरे दरश के दिवाने आए है
बारिशों की छम छम में, 
तेरे दर पे आए है
मेहरावाली मेहरा कर दे, 
झोलियाँ सबकी भर दे

रिम झिम ये बरस रहा पानी
अमृत के लगे समान
इस अमृत में भीगे पापी
तो बन जाए इंसान
कर दे मैया रानी कर दे, 
हमपे भी उपकार
हमने भी जयकारे, 
जम जम के लगाए है
बारिशों की छम छम में, 
तेरे दर पे आए है
मेहरावाली मेहरा कर दे, 
झोलियाँ सबकी भर दे

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Barisho Ki Chham Chham Me Tere Dar Pe Aaye Hai

 Singer:-Anuradha Paudwal · Udit Narayan

 Lyrics  :-Saral Kavi

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics