Posts

Showing posts with the label राम भजन

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में लिरिक्स - Shri Ram Janaki Baithe Hai Mere Sine Me Lyrics

Image
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में लिरिक्स नहीं चलाओ बाण व्यंग के ऐ विभीषण, ताना ना सेह पाऊं, क्यों तोड़ी है यह माला, तुझे ए लंकापति बतलाऊं, मुझ में भी है तुझ में भी है, सब में है समझाऊं, ऐ लंका पति विभीषण ले देख मैं तुझ को आज दिखाऊं, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, देख लो मेरे मन के नगिनें में । मुझ को कीर्ति न वैभव न यश चाहिए, राम के नाम का मुझ को रस चाहिए । सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में। अनमोल कोई भी चीज मेरे काम की नहीं दिखती अगर उसमे छवि सिया राम की नहीं राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरन करू, सिया राम का सदा ही मै चिंतन करू। सच्चा आंनंद है ऐसे जीने में श्री राम, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में। फाड़ सीना हैं सब को यह दिखला दिया, भक्ति में हैं मस्ती बेधड़क दिखला दिया । कोई मस्ती ना सागर मीने में, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में। श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, देख लो मेरे मन के नगिनें में जय श्री राम Bhakti Bhaj

राम भक्त ले चला रे राम की निशानी लिरिक्स - Ram Bhakt Le Chala Re Ram Ki Nishani Lyrics

Image
राम भक्त ले चला रे राम की निशानी लिरिक्स "प्रभु कर कृपा पावँरी दीन्हि, सादर भरत शीश धरी लीन्ही, राम भक्त ले चला रे राम की निशानी, शीश पर खड़ाऊँ, अँखिओं में पानी, शीश खड़ाऊ ले चला ऐसे, राम सिया जी सँग हो जैसे, चरणों में रहेगी अब इनके राजधानी, राम भक्त ले चला रे राम की निशानी, पल छिन लागे सदियोँ जैसे, चौदह बरष कटेंगे कैसे, जाने समय क्या खेल रचेगा, कौन मरेगा कौन बचेगा, कब रे मिलन के फूल खिलेंगे, नदियाँ के दो फूल मिलेगे, जी करता है यही बस जाए, हिल मिल चौदह बरष बिताए, राम बिन कठिन है इक घड़ी बितानी, राम भक्त ले चला रे राम की निशानी, तन मन बचन, उमग अनुरागा, धीर धुरंधर धीरज त्यागा, भावना में बह चले धीर वीर ज्ञानी, राम भक्त ले चला रे राम की निशानी, bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Ram Bhakt Le Chala Re Ram Ki Nishani   Singer:-  Pawan Tiwari   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत

सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में लिरिक्स - Sare Tirath Dham Aapke Charano Me Lyrics

Image
सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में लिरिक्स सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में सरे तीर्थ धाम आपके चरणों में हे हनुमान प्रणाम आपके चरणों में सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में सरे तीर्थ धाम आपके चरणों में हे हनुमान प्रणाम आपके चरणों में ह्रदय में सिया राम बिठाके मन मंदिर में सजाया है लेके सहारा श्री राम का पत्थरों को चिरवाया है ….2 राम जी के प्यारे सिया के दुलारे भक्तों का सुख चैन आपके चरणों में हे हनुमान प्रणाम आपके चरणों में हे हनुमान प्रणाम आपके चरणों में … बैधनाथ के नाथ पास से राम लखन को छुड़वाया हनुमान ने गरुड़ को लेकर बंधन को था कटवाया जय जय कर तुम्हारी हनुमत शाट शाट है प्रणाम है आपके चरणों में हे हनुमान प्रणाम आपके चरणों में हे हनुमान प्रणाम आपके चरणों में …. राम सिया को तुमने मिलाया जाली रावण की लंका अक्षय कुमार को मार मिटाया जिनका बजाय था डंक …2 मारुती नंदन हे जग बंदन बारम्बार प्रणाम आपके चरणों में हे हनुमान प्रणाम आपके चरणों में हे हनुमान प्रणाम आपके चरणों में …. अष्ट सिद्धि नाव निधि के दाता तुमसे सब कुछ पाना है अजर अमर गन निधि सूत होउ राम सिया ने बताय है …

एक बार जो रघुवर की नजरो का इशारा हो जाये लिरिक्स - Ek Baar Jo Raghuwar Ki Nazaro Ka Eshara Ho Jaye Lyrics

Image
एक बार जो रघुवर की नजरो का इशारा हो जाये लिरिक्स श्री राम जय राम  श्री राम जय जय राम एक बार जो रघुवर की नजरो का इशारा हो जाये तेरी लगन में खो जाऊ दुनिया से किनारा हो जाये ।। श्री राम तुम्हारे चरणों मे  आशीष सभी को मिलता हैं  यह धूल तुम्हारी मिल जाये  जीवन का सहारा हो जाये ।। तेरी लगन में खो जाऊ दुनिया से किनारा हो जाये एक बार जो रघुवर की नजरो का इशारा हो जाये श्री राम जय राम श्री राम जय जय राम  सरकार तुम्हारी महफ़िल में तक़दीर बनाई जाती हैं मेरी भी बिंगड़ी बन जाये एहसान तुम्हारा हो जाये ।। तेरी लगन में खो जाऊ दुनिया से किनारा हो जाये एक बार जो रघुवर की नजरो का इशारा हो जाये श्री राम जय राम श्री राम जय जय राम  ये श्री राम का मंदिर हैं भागीरथी गंगा बहती हैं सब लोग यहाँ पर तरते हैं भव पार सभी का हो जाये ।। तेरी लगन में खो जाऊ दुनिया से किनारा हो जाये एक बार जो रघुवर की नजरो का इशारा हो जाये श्री राम जय राम श्री राम जय जय राम  एक बार जो रघुवर की नजरो का इशारा हो जाये तेरी लगन में खो जाऊ दुनिया से किनारा हो जाये ।। bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Ek Baar Jo Raghuwar Ki Nazaro Ka Eshar

तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार लिरिक्स -Tera Ramji Karenge Beda Par Lyrics

Image
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार लिरिक्स तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार, उदासी मन काहे को करे रे,   तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार, उदासी मन काहे को करे, काहे को करे रे, काहे को करे, काहे को करे, काहे को करे, नैया तेरी राम हवाले, लहर लहर हरि आप सँभाले, नैया तेरी राम हवाले, लहर लहर हरि आप संभालें, हरि आप ही उठावे तेरा भार, उदास मन काहे को करे, तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार, काबू में मँझधार उसी के, हाथों में पतवार उसी के काबू में मँझधार उसी के, हाथों में पतवार उसी के, तेरी हार भी नहीं है तेरी हार, उदासी मन काहे को करे तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार, सहज किनारा मिल जायेगा, परम सहारा मिल जायेगा, सहज किनारा मिल जायेगा, परम सहारा मिल जायेगा, डोरी सौंप के तो देख एक बार, उदास मन काहे को करे, तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार, तू निर्दोष तुझे क्या डर है, पग पग पर साथी ईश्वर है, तू निर्दोष तुझे क्या डर है, पग पग पर साथी ईश्वर है, जरा भावना से कीजिये पुकार, उदास मन काहे को करे, तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार, तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार, उदासी मन काहे को करे, तेरा रामजी करेंगे बेड़ा प

हम कथा सुनाते राम सकल गुण धाम की लिरिक्स - Hum Katha Sunate Ram Sakal gun Dham ki Lyrics

Image
हम कथा सुनाते राम सकल गुण धाम की लिरिक्स ओम श्री महा "गं" गणपतये नमह (नमः), ओम् श्रीं उमामहेश्वराभ्यां नमह (नमः), वाल्मीकि गुरु देव ने, कर पंकज तिर नाम, सुमिरे मात सरस्वती , हम पर हो सहाय, मात पिता की वन्दना, करते बारम बार, गुरु-जन राजा प्रजा जन, नमन करो स्वीकार, हम कथा सुनाते, रामसकल गुण धाम की, हम कथा सुनाते, रामसकल गुण धाम की, ये रामायण है, पुण्य कथा श्री राम की, जम्बू द्वीपे भारत खण्डे, आर्यावर्ते भारत वर्षे, एक नगरी है विख्यात, अयोध्या नाम की, यही जनम भूमि है, परम पूज्य श्री राम की, हम कथा सुनाते,रामसकल गुण धाम की, ये रामायण है, पुण्य कथा श्री राम की, ये रामायण है, पुण्य कथा श्री राम की, रघुकुल के राजा धर्मात्मा, चक्रवर्ती दशरथ पुण्यात्मा, संतति हेतु यज्ञ करवाया, धरम यज्ञ का शुभ फल पाया, नृप घर जन्मे चार कुमारा, रघुकुल दीप जगत आधारा, चारों भ्रातों के शुभ नाम, भरत शत्रुघ्न लक्षमण राम, गुरु वशिष्ठ के गुरुकुल जाके, अल्प काल विद्या सब पाके, पूरण हुई शिक्षा, रघुवर पुराण काम की, हम कथा सुनाते, राम सकल गुण धाम की, यह रामायण है, पुण्य कथा श्री राम की, यह रामायण है, पुण्य कथा श्

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more