सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में लिरिक्स - Sare Tirath Dham Aapke Charano Me Lyrics
सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में लिरिक्स
सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में
सरे तीर्थ धाम आपके चरणों में
हे हनुमान प्रणाम आपके चरणों में
सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में
सरे तीर्थ धाम आपके चरणों में
हे हनुमान प्रणाम आपके चरणों में
ह्रदय में सिया राम बिठाके
मन मंदिर में सजाया है
लेके सहारा श्री राम का
पत्थरों को चिरवाया है ….2
राम जी के प्यारे सिया के दुलारे
भक्तों का सुख चैन आपके चरणों में
हे हनुमान प्रणाम आपके चरणों में
हे हनुमान प्रणाम आपके चरणों में …
बैधनाथ के नाथ पास
से राम लखन को छुड़वाया
हनुमान ने गरुड़ को लेकर
बंधन को था कटवाया
जय जय कर तुम्हारी हनुमत
शाट शाट है प्रणाम है
आपके चरणों में
हे हनुमान प्रणाम
आपके चरणों में
हे हनुमान प्रणाम
आपके चरणों में ….
राम सिया को तुमने मिलाया
जाली रावण की लंका
अक्षय कुमार को मार मिटाया
जिनका बजाय था डंक …2
मारुती नंदन हे जग बंदन
बारम्बार प्रणाम आपके चरणों में
हे हनुमान प्रणाम
आपके चरणों में
हे हनुमान प्रणाम
आपके चरणों में ….
अष्ट सिद्धि नाव निधि के दाता
तुमसे सब कुछ पाना है
अजर अमर गन निधि सूत होउ
राम सिया ने बताय है …2
अंधे को आँखे कोढ़ी को काया
मिलता है आराम आपके चरणों
हे हनुमान प्रणाम
आपके चरणों में ….
हे हनुमान प्रणाम
आपके चरणों में ….
हे हनुमान प्रणाम
आपके चरणों में
हे हनुमान प्रणाम
आपके चरणों में ….
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें