संदेश

हंसराज रघुवंशी के भजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भोला मस्त मलंग लिरिक्स - Bhola Mast Malang Lyrics

चित्र
भोला मस्त मलंग लिरिक्स महलों की रानी राजकुमारी  क्यूँ बंध गई तेरे संग, तू भोला मस्त मलंग, भोला मस्त मलंग, भोला मस्त मलंग अड़ियो, गौरा हो गयी तंग अड़ियो, तेरा भोला मस्त मलंग अड़ियो, गौरा हो गयी तंग अड़ियो, युगों युगों से तेरी मेरी कहानी, तू मेरा दीवाना मैं तेरी दीवानी, क्यों ना रंगू मैं तेरे रंग, तू भोला मस्त मलंग, भोला मस्त मलंग,  भोला मस्त मलंग, गौरा ने बीज लई हरी हरी मेहन्दी, मेरे भोले ने बीज लई भंग अड़ियो, गौरा हो गयी तंग अड़ियो तू पीवे भोले भाँग धतूरा संग तूने बिठाया झुंड भूतों का पूरा वो हो गयी रे यूं तंग तू भोला मस्त मलंग भोला मस्त मलंग, भोला मस्त मलङ्ग गौरा दी उग गयी हरी हरी मेहंदी मेरे भोले दी उग गयी भंग अड़ियो गौरा हो गयी तंग अड़ियो सबको तू देवे महल बनारे मुझकों बिठाया कैलाशों के किनारें, जाने ना दिल की तू उमंग भोला मस्त मलंग, गौरा ने तोड़ लई हरी हरी मेहंदी, मेरे भोले ने तोड़ लई भंग अड़ियो गौरा हो गयी तंग अड़ियो मैं ओडु भोले सालो दो साले तू ओड़े भोले मृग की छालें, मुझको ना भावे तेरा ढंग तू भोला, मस्त मलंग भोला मस्त मलंग, Bhakti Bhajan Song De

शिव शिव शंकरा लिरिक्स - Shiv Shiv Shankara Lyrics

चित्र
शिव शिव शंकरा लिरिक्स शिव शिव शंकरा शिव शिव शंकरा शिव शिव शंकरा नमः शिवाय शिव शिव शंकरा नमः शिवाय मेरे साथ चलना मेरे संग रहना मेरे साथ चलना मेरे संग रहना मेरे कष्टों को भष्म करना शिव शिव शंकरा नमः शिवाय शिव शिव शंकरा नमः शिवाय माथे पे तेरे चंदा विराजे गंगा जट्टा के बीच समाये शंकरा काल भी तू है महाकाल तू है त्रिलोक भी तू शिव भी तुही शंकरा मेरा भोला है भण्डारी करे सबकी ये रखवाली चाहे राजा हो या भिखारी सुनता सबकी बारी-बारी शिव शिव शंकरा शिव शिव शंकरा शिव शिव शंकरा शिव शिव शंकरा शिव शिव शंकरा नमः शिवाय शिव शिव शंकरा नमः शिवाय गोदी में तेरे गनपत विराजे तेरे अंग संग रहे गौरा मैया शंकरा सर पे बिठा गौरा की सौतन जिसे लोग कहते हैं गंगा मैया शंकरा जट्टा विच गंगा बहती ऐ द्वार्जा पुछदी रहन्दी ऐ जट्टा विच गंगा बहती ऐ द्वार्जा पुछदी रहन्दी ऐ तू दस मेरे भोले गंगा तेरी की लगदी ऐ तेरे दर पे आया बाबा झोली खाली लाया बाबा जल चढ़ाने आया बाबा बड़ी दूर से आया बाबा तेरे दर की शान निराली संग बिठाये माँ गड काली संग बिठाये भैरव बाबा तू ही साधु अगंड दानी शिव शिव शंकरा नमः शिवाय शिव शिव शंकरा नमः शिवाय मेरे साथ चलना

तू महलों में रहने वाली मैं जोगी जटाधारी हूं लिरिक्स - Tu Mahalo Me Rahne Wali Mai Jogi Jatadhari Hu Lyrics

चित्र
तू महलों में रहने वाली मैं जोगी जटाधारी हूं लिरिक्स तू महलों में रहने वाली मैं जोगी जटाधारी हूं तेरा मेरा मेल मिले ना रहता अटल अटारी हूं पर्वत पे मैं कर गुजरा मेरा कोई घर वार नहीं व्याह कराके मेरे संभले सांस ससुर का प्यार नहीं तू सेजो पे सोने वाली आ खटिया पलग निवास नहीं तू मांगेगी कहाँ से दूंगा सीसा हार सिंगार नहीं तुझे छप्पन भोज की आदत है मैं बिलकुल पेट पुजारी हूं तेरा मेरा मेल मिले ना रहता अटल अटारी हूं तेरे प्यार में होई मैं दीवानी अरे शम्भू तेरे प्यार में होई मैं दीवानी ब्रह्मा से तू व्याह कराले ब्राह्मणी बन जावेगी इंद्र से तू व्याह करवाले इंद्र रानी बन जावेगी विष्णु से तू व्याह कराले पटरानी बन जवेगी मेरे संग में व्याह की हट से तेरी हानी बन जाओगी तू राजा हिमाचल की लड़की मैं समशान बिहारी हूं तेरा मेरा मेल मिले ना रहता अटल अटारी हूं तू महलों में रहने वाली मैं जोगी जट्टा धारी हूं तेरा मेरा मेल मिले ना रहता अटल अटारी हूं Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Tu Mahalo Me Rahne Wali   Singer:-   Hansraj Raghuwanshi   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी

मायेनी मेरिये शिमले दी राहें लिरिक्स -Mayein Ni Meriye Shimle Di Rahe Lyrics

चित्र
मायेनी मेरिये शिमले दी राहें लिरिक्स मायेनी मेरिये शिमले दी राहें, चम्बा कितनिक दूर, शिमले नी बसणा, कसौली नी  बसणा, चम्बे जाणा जरूर, मायेनी मेरिये शिमले दी राहें, चम्बा कितनिक दूर, लाइयाँ मोहब्बतां दूर दराजे, अखियां तो होया क़सूर, मायेनी मेरिये शिमले दी राहें, चम्बा कितनिक दूर, माहियाँ मेरा सबतों सोहणा, इस गल दा मैन्नू गरूर, रोके ना कोई टोके ना कोई, मैं जाणा जाणा ज़रूर, मायेनी मेरिये शिमले दी राहें, चम्बा कितनिक दूर, Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-  Mayein Ni Meriye Shimle Di Rahe   Singer:-    Hansraj Raghuwanshi   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

भोले भोले शंकर लिरिक्स - Bhole Bhole Shankar Lyrics

चित्र
भोले भोले शंकर लिरिक्स ऊँची ऊँची वादी में  बसते हैं भोले शंकर कैसे ये लागी मुझको तेरी लगन गाऊं और झुमु होके तुझमें मगन शम्भू ऊँची ऊँची वादी में बसते हैं भोले शंकर भोले भोले शंकर भोले भोले रूद्ररूपा महादेवा त्रिकाल दर्शी  शंकरा शंकरा कोसो कोसो जहाँ भी देखूं चारों तरफ यहाँ योगी योगी और है साधू ये नदिया वर्फ की चादर ओढ़े ख़ामोशी से रम जाते हैं तुझमें भोले बैरागी सन्यासी सब जपते रहत हैं शिव शम्भु ऐसा लगे ये तेरे ही है मेरे शम्भू शरण में आके तेरी भक्ति करे संगीत बनके तू मेरे साथ चले ऊँची ऊँची वादी में बसते हैं भोले शंकर भोले भोले शंकर भोले ऊँची ऊँची वादी में बसते हैं भोले शंकर शम्भु पर्वत पे बैठा मेरा भोला शंकर मैं उसका दीवाना भोलेनाथ का हूँ मैं दीवाना भोलेनाथ का हूँ मैं दीवाना झूठी ये दुनिया सारी झूठा ये जमाना भोलेनाथ का हूँ मैं दीवाना भोलेनाथ का हूँ मैं दीवाना कैसे ये लागी मुझको तेरी लगन गाऊं और झुमु होके तुझमें मगन शम्भू ऊँची ऊँची वादी में बसते हैं भोले शंकर ऊँची ऊँची वादी में बसते हैं भोले शंकर भोले भोले शंकर भोले भोले भोले भोले शंकर भोले रूद्ररूपा महादेवा त्रिकाल

राधा रानी लागे लिरिक्स - Radha Rani Lage Lyrics

चित्र
राधा रानी लागे लिरिक्स गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो राधा रमन हरि गोविंद बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे तेरे बिना कृष्णा मेरे राधा रानी आधे कान्हा नित मुरली में तेरे सुमीरे बारम बार कोटिन रूप धरे मन मोहन तहु ना पावे पार रूप रंग की चबिली पट्ट रानी लागे पट्ट रानी लागे मैनु खारो खारो जमुनाजी का पानी लागे मीठे रस से भरी रे राधा रानी लागे, राधा रानी लागे मैनु खारो खारो जमुनाजी का पानी लागे यमुनाजी मैया कारी कारी,  राधा गोरी गोरी वृंदावन में धूम मचावे, बरसाने री छोरी व्रज धाम राधा जी की  राजधानी लागे, राजधानी लागे मैनु खारो खारो जमुनाजी का पानी लागे मीठे रस से भरी रे राधा रानी लागे, राधा रानी लागे मैनु खारो खारो जमुनाजी का पानी लागे मीठे रस से भरी रे राधा रानी लागे, राधा रानी लागे मैनु खारो खारो जमुनाजी का पानी लागे ना भावे मन माखन मिश्री  अब ना कोई मिठाई मारी जीभरिया ने भावे  अब राधा नाम मलाई इस भानु की लाली तो,  गुण धानी लागे, गुण धानी लागे मैनु खारो खारो जमुनाजी का पानी लागे मीठे रस से भरी रे राधा रानी लागे, राधा रानी लागे मैनु खारो खारो जमुनाजी का

जय गणेश जय मेरे देवा लिरिक्स - Jai Ganesh Jai Mere Deva Lyrics

चित्र
जय गणेश जय मेरे देवा लिरिक्स वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ,  निर्विघ्नं कुरुं मं देव सर्वकार्येषु सर्वदा, जय गणेश जय मेरे देवा, जय गणेश जय मेरे देवा, माता जाकी पार्वती है पिता महादेवा रे महादेवा जय गणेश जय मेरे देवा एकदन्त दयावन्त  चार भुजा धारी देवा, जय गणेश जय मेरे देवा, मेरे देवा, शुभ कारज पहले करूँ मैं, पूजा तेरी, माथे सिन्दूर सोहे,  मूसे की सवारी रे देवा, जय गणेश जय मेरे देवा, पान चढ़े फूल चढ़े, और चढ़े मेवा रे देवा, जय गणेश जय मेरे देवा, लडुवन का भोग लगे, संत करे सेवा रे देवा, जय गणेश जय मेरे देवा, अंधन को आँख दे तू, अंधन को आँख देवे, कोढ़िन को काया रे देवा, जय गणेश जय मेरे देवा, बांझन को पुत्र देवे, बांझन को पुत्र देवें, निर्धन को माया रे देवा, जय गणेश जय मेरे देवा, माता जाकी पार्वती है, पिता महादेवा रे महादेवा, जय गणेश जय मेरे देवा, Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-  Jai Ganesh Jai Mere Deva   Singer:-    Hansraj Raghuwanshi   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं