Posts

मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी लिरिक्स - Mera Bhola Hai Bhandari Kare Nandi Ki Sawari Lyrics

Image
मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी लिरिक्स भोले भोले.. महादेवा.. सबना  दा रखवाला ओ शिवजी डमरूवाला जी डमरू वाला उपर कैलाश रहंदा भोले नाथजी...  धर्मियो जो तारदे शिवजी  पापिया जो मारदा जी पापिया जो मारदा  बड़ा ही दयाल मेरा भोले अमली  ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय  ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय  महादेव तेरा डमरू डम डम, डम डम बजतो जाये रे हो महादेवा... ॐ नमः शिवाय शम्भु  सर से तेरी बेहती गंगा काम मेरा हो जाता चंगा  नाम तेरा जब लेता ता ता ता महादेवा...  मां पियादे घरे ओ गोरा  महला च रहन्दी जी महला च रेहन्दी  विच सम्साना राहंदा भोले नाथ जी  कालेया कुंडला वाला मेरा भोले बाबा  किधर कैलाश तेरा डेरा ओ जी...  सर पे तेरे ओं गंगा  मैया विराजे  मुकुट पे चंदा मामा ओं जी  ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय  भंग जे पिन्दा ओं शिवजी  धुनी रमान्दा जी धुनी रमान्दा बड़ा ही तपारी मेरा भोले अमली  मेरा भोला है भंडारी  करता नंदी की सवारी  भोलेनाथ रे  ओं शंकर नाथ रे  गौरा भांग रगड़ के बोली  तेरे साथ है भूतो की टोली  मेरे नाथ रे शम्भू  नाथ र

मेरी चूड़ी अमर कर देना माँ भजन लिरिक्स - Meri Chudi Amar Kar Dena Maa Bhajan Lyrics

Image
मेरी चूड़ी अमर कर देना माँ भजन लिरिक्स शेरावाली जय हो तेरी  जोतावाली जय हो तेरी  लाटावाली जय हो तेरी जय हो तेरी जय मेरी चूड़ी अमर कर देना माँ  मेरा सिंदूर ना मिटने देना माँ लाल रखना मा मेहंदी की लाली लाल चूड़ी हाथो में मेरे खनके  रहु सातो जनम मैं सुहागन  लाल सिंदूर से माँग मेरी दमके   हो मेरी मेहंदी अमर कर देना माँ  मेरा सिंदूर ना मिटाने देना माँ  मेरी चूड़ी अमर करदेना माँ || लाल चुनरी चोला तुझको चढ़ावू   लाल रंग ही लगे तुझको प्यारा  मैं तो तेरे ही लाल की हू दुल्हन  घर ख़ुसीयो से भर दो हमारा  बस इतनी कृपा कर देना माँ  मेरा सिंदूर ना मिटने देना माँ  मेरी चूड़ी अमर करदेना माँ || चमकती रहे माथे की बिंदिया  तेरी किरपा  से ओ मैया चमके  तेरी बेटी बने लालो वाली  लाल देके आँचल मेरा भरदो  सदा चरनो में अपने रखना माँ मेरा सिंदूर ना मिटने देना माँ  मेरी चूड़ी अमर कर देना माँ मातारानी भक्ति भजन लिरिक्स (  Devi Bhajan )   Meri Chudi Amar Kar Dena Maa  Mata Rani bhakti  Bhajan video song With Lyrics Hindi Song :- Meri Chudi Amar Kar Dena Maa  Si

घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो लिरिक्स - Ghar Me Padharo Gajanan Ji Mere Ghar Me Padharo Lyrics

Image
घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो लिरिक्स घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो  रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा मेरे घर में पधारो  राम जी आना लक्ष्मण जी आना  संग में लाना सीता मैया  मेरे घर में पधारो घर में पधारो गजानन जी... ब्रम्हा जी आना विष्णु जी आना  भोले शंकर जी को ले आना  मेरे घर में पधारो घर में पधारो गजानन जी... लक्ष्मी जी आना गौरी जी आना सरस्वती मैया को ले आना  मेरे घर में पधारो घर में पधारो गजानन जी... विघन को हरना मंगल करना  कारज शुभ कर जाना  मेरे घर में पधारो घर में पधारो गजानन जी ... Watch the latest Hindi devotional video song 'Ghar Me Padharo Gajanan Ji' with Hindi lyrics of bhajan 'Ghar Me Padharo Gajanan Ji' This famous bhajan is sung by Mona Sevde Lyrics By Traditional . This is the latest Hindi devotional song of 2020. Hindi devotional songs, devotional songs, bhajans and soulful meditation songs, latest devotional bhajan lyrics घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो भजन लिरिक्स   Ghar Me Padharo Gajanan Ji Me

चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा लिरिक्स - Chadta Suraj Dheere Dheere Dhalta hai Dhal Jayega Lyrics

Image
चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा लिरिक्स आज जवानी पर इतराने वाले कल पछतायेगा चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा  ढल जायेगा  ढल जायेगा... तू यहाँ मुसाफिर है ये सराये  फानी  है  चार दिन की  मेहमां ये तेरी जिंदगानी है  ज़र जमी ज़र जेवर कुछ ना साथ जायेगा  खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा  जानकर भी अंजाना बन रहा है दीवाने  अपनी उम्र ए फानी पर तन रहा है दीवाने  किस कदर तू खोया है इस जहान के मेले में   तू खुदा  को भुला है फंस के इस झमेले में  आज तक ये देखा है पाने वाला खोता है  जिंदगी को जो समझा जिन्दगी पे रोता है  मिटनेवाली दुनिया का एतबार करता है  क्या समझ के तू आखिर इसे प्यार करता है  अपनी अपनी फ़िक्र में जो भी है वो उलझा है जिंदगी हकीकत में क्या है कौन  समझा है  आज समझले ... आज समझले कल ये मौका हाथ न येरे आयेगा  ओ गफ़लत की नींद में सोनेवाले धोखा खायेगा  चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा  मौत ने ज़माने को ये समा दिखा डाला  कैसे कैसे रुस्तम को खाक में मिला डाला  याद रख सिकंदर के हौसले तो आली थे  जब गया था दुनिया

मनिहारी का भेस बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया लिरिक्स - Manihari Ka Bhes Banaya Shyam Chudi Bechne Aaya Lyrics

Image
मनिहारी का भेस बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया लिरिक्स मनिहारी का भेस बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया छलिया का भेस बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया झोली कंधे धरी इसमें चूड़ी भरी गलियों में शोर मचाया श्याम चूड़ी बेचने आया राधा ने सुनी ललिता से कही मोहन को तुरत बुलाया श्याम चूड़ी बेचने आया चूड़ी लाल नहीं पहनु चूड़ी हरी नहीं पहनु मुझे श्याम रंग है भाया श्याम चूड़ी बेचने आया राधा पहनन लगी श्याम पहनने लगे राधा ने हाथ बढाया श्याम चूड़ी बेचने आया राधा कहने लगी तुम हो छलिया बड़े धीरे से हाथ दबाया श्याम चूड़ी बेचने आया मनिहारी का भेस बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया छलिया का भेस बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया Krishna Bhajan ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

दिल में तू श्याम नाम की जरा ज्योति जला के देख लिरिक्स - Dil Me Tu Shyam Naam Ki Jara Jyoti Jala Ke Dekh Lyrics

Image
दिल में तू श्याम नाम की जरा ज्योति जला के देख लिरिक्स दिल में तू श्याम नाम की जरा ज्योति जला के देख आएगा मेरा सांवरा जरा दिल से बुला के देख किस्मत के ताले खोलना बाबा के हाथ है इक तेरे कष्ट मेंटना पल भर की बात है खुशियों से झोली भर देगा तू झोली फैला के देख आएगा आएगा आएगा मेरा सांवरा जरा दिल से बुला के देख होगा असर दुआ में तो बोलेगी मूर्ति जीवन में जो कमी है श्याम कर देंगे पूर्ति नरसी अगर यकी नही तो आजमा के देख आएगा आएगा आएगा मेरा सांवरा जरा दिल से बुला के देख Dil Me Tu Shyam Naam Ki Jara Jyoti Jala Ke Dekh Lyrics Krishna Bhajan ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more