चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा लिरिक्स - Chadta Suraj Dheere Dheere Dhalta hai Dhal Jayega Lyrics

चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा लिरिक्स


आज जवानी पर इतराने वाले कल पछतायेगा
चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा 
ढल जायेगा  ढल जायेगा...

तू यहाँ मुसाफिर है ये सराये  फानी  है 
चार दिन की  मेहमां ये तेरी जिंदगानी है 

ज़र जमी ज़र जेवर कुछ ना साथ जायेगा 
खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा 

जानकर भी अंजाना बन रहा है दीवाने 
अपनी उम्र ए फानी पर तन रहा है दीवाने 

किस कदर तू खोया है इस जहान के मेले में  
तू खुदा  को भुला है फंस के इस झमेले में 

आज तक ये देखा है पाने वाला खोता है 
जिंदगी को जो समझा जिन्दगी पे रोता है 

मिटनेवाली दुनिया का एतबार करता है 
क्या समझ के तू आखिर इसे प्यार करता है 

अपनी अपनी फ़िक्र में जो भी है वो उलझा है
जिंदगी हकीकत में क्या है कौन  समझा है 

आज समझले ...
आज समझले कल ये मौका हाथ न येरे आयेगा 
ओ गफ़लत की नींद में सोनेवाले धोखा खायेगा 
चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा 

मौत ने ज़माने को ये समा दिखा डाला 
कैसे कैसे रुस्तम को खाक में मिला डाला 

याद रख सिकंदर के हौसले तो आली थे 
जब गया था दुनिया से दोनों हाथ खाली थे 

कल जो तनके चलते थे अपनी शानों शौकत पर 
शमा तक नही जलती आज उनकी तुरबत पर 

जैसी करनी....
जैसी करनी वैसी भरनी आज किया कल पायेगा 
सरको उठाकर चलनेवाले एक दिन ठोकर खायेगा 
चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा 

मौत सबको आनी  है कौन इससे छुटा है
तू फना नही होगा ये ख्याल झूठा है 

साँस टूटते ही सब रिश्ते टूट जायेंगे  
छिनकर तेरी दौलत तुझको भूल जायेंगे 

क्यों फ़साये बैठा है जान अपनी मुश्किल में
दम का क्या भरोसा है जाने कब निकल जाये 

मुट्ठी बांधके आने वाले.... 
मुट्ठी बांधके आने वाले हाथ पसारे जायेगा 
धन दौलत जागीर से तूने क्या पाया क्या पायेगा 
चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा 

चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा क़व्वाली लिरिक्स - 
Chadta Suraj Dheere Dheere Dhalta hai Dhal Jayega Qawwali Lyrics Hindi
Qawwali Lyrics in Hindi

Song Name - Chadhta Suraj Dheere Dheere Dhalta hai Dhal Jayega 
Original Singer - Aziz Naza 
Lyrics - Qaisar Ratnagirvi 

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

हंसराज रघुवंशी के भजन51 साईं बाबा भजन40 दादाजी धुनिवाले भजन37 आरती35 भजन लिस्ट35 गौळण31 प्रदीप मिश्रा जी के भजन26 शनिवार special25 देश भक्ति23 उमा लहरी के भजन22 चित्र विचित्र के भजन21 खाटू श्याम जी के भजन12 कन्हैया मित्तल के भजन11 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शहनाज़ अख़तर के गाने6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 बाघेश्वर धाम के भजन4 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

मेरे घर राम आये हैं लिरिक्स - Mere Ghar Ram Aaye Hai Lyrics