संदेश

कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम लिरिक्स - Keejo Kesari Laal Mera chhota Sa Ye Kaam Lyrics

चित्र
कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम लिरिक्स कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम  मेरी राम जी कह देना जय सियाराम मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम अपने राम जी से कह देना जय सिया राम दीन हीन के सहारे महावीर तुम हो अपने भक्तो की जगाते तकदीर तुम हो हर दुखिया का हाथ तुम लेते हो थाम मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम अपने राम जी से कह देना जय सिया राम महाबली महायोद्धा महासंत तुम हो लाते सूखे हुए बागो में बसंत में तुम हो तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम अपने राम जी से कह देना जय सिया राम पूरी सदा ही हमारी हर आस करना बाबा भक्तो को कभी ना निराश करना दोनों चरण तुम्हारे हैं ‘लख्खा’ के सुखदाम मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम अपने राम जी से कह देना जय सिया राम Ram ji Ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Keejo Kesari Laal Mera chhota Sa Ye Kaam   Singer:-  Lakhbir Singh Lakkha   Lyrics  :- Balbir Nirdosh ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में दे

ये मंदिर नहीं साधारण धर्म की गौरव गाथा है लिरिक्स - Ye Mandir Nahi Sadharan Dharm ki Gaurav Gatha Hai Lyrics

चित्र
ये मंदिर नहीं साधारण धर्म की गौरव गाथा है लिरिक्स सदियों से चोरों की टोली,  कितने मंदिर लुट गई।  कृष्ण की जन्मभूमि छीनी , काशी अयोध्या छूट गई।  बरसों से अपमान की अग्नि  ज्वाला बनाकर फूट गई।  राम को राम का राज्य मिला,  बाबर की बावरी टूट गई। जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम यह मंदिर नहीं साधारण,  धर्म की गौरव गाथा है।  कैसे भूले धर्म की हानि  मंदिर याद दिलाता है।  सदियों से तप बलिदानों का  मन में आग लगाता है। कैसे भूले धर्म की हानि  मंदिर याद दिलाता है। बाबर जब भारत में आया,  शीश कटाये लाखों के।  बच्चों ने मां के स्तन  कटते देखे आंखों से।  इज्जत लुटती मां बहनों की  भारत चीख सुनाता है। कैसे भूले धर्म की हानि मंदिर याद दिलाता है। ध्वज गिरे जलकर धरती पर , शिखर शिवालय के टूटे। कैसे भूले अवध का वह दिन,  राम से राम का घर छूटे।  उस दिन शीश कटे सरयू के तट पर,  उस दिन शीश कटे सरयू में  बहता खून बताता है। कैसे भूले धर्म की हानि  मंदिर याद दिलाता है धर्म बदलने की खातिर  सुली चढ़वाया लाखों को।  मां बहनों की गर्भ में डाला , जलती तेज सलाखों को।  वही कहते हैं बाबर से  अपना खून का नाता है।  कोई कैसे

अयोध्या आये मेरे प्यारे राम लिरिक्स - Ayodhya Aaye Mere Pyare Ram Lyrics

चित्र
अयोध्या आये मेरे प्यारे राम लिरिक्स  रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम सीता राम सीता राम भज प्यारे तू सीता राम राम सिया राम सिया राम  राम सिया राम सिया राम  अयोध्या अयोध्या आये मेरे प्यारे राम बोलो जय जय श्री राम हे म्हारी आखों के तारे है प्रभु राम बोलो जय जय श्री राम युग राम राज का आ गया शुभ दिन ये आज का आ गया हुई जीत सनातन धर्म की घर घर भगवा लहरा गया जागा है अवध का भाग जी गूंजा है विजय का राग जी योगी संतन की अखियों से छलके प्रेम अनुराग जी सज धज के, सज धज के, हे सज धज के लागे  सबसे न्यारे राम बोलो जय जय श्री राम हे म्हारी आखों के तारे है प्रभु राम बोलो जय जय श्री राम रघुनन्दन का राज तिलक है राज सिंहासन राम का हक है राम का होगा राज जगत में प्रश्न ना कोई ना कोई शक है राम के पथ में सबकी पलक है जीत ये सबके लिए ही सबक है जय श्री राम के नाम का नारा देता सुनाई अम्बर तक है किसी भी युंग मे ना  हारे  मेरे प्यारे राम  बोलो जय जय श्री राम हे म्हारी आखों के तारे है प्रभु राम बोलो जय जय श्री राम शरयु के धारे नाच रहे दोनों किनारे नाच रहे  दसों दिशाएं झूम रही  यंहा चांद सितारे नाच रहे  नाच रहे

साईं तेरे गाँव में नीम की छाँव में लिरिक्स - Sai Tere Gao Me Neem Ki Chhao Me Lyrics

चित्र
साईं तेरे गाँव में नीम की छाँव में  लिरिक्स साईं तेरे गाँव में नीम की छाँव में  गुज़र जाए मेरी सारी जिंदगी बाबा मेरे करना बस इतना करम पास हो तूँ मेरे जब निकले ये दम तेरा मेरा मेरा तेरा प्यार न हो कम, सेवा करूँ तेरी यही, मेरा है धर्म संग रहूँ तेरे मिले जब भी जन्म साईं तेरे गाँव में नीम की छाँव में  गुज़र जाए मेरी सारी जिंदगी तूँ है मेरे साथ किस बात की फ़िक्र मुझे तूँ न रूठ जाए मेरे नाथ है यह डर मुझे जाना नहीं मांगने खैरात किसी दर मुझे जो भी मिले तुझसे उसी मे है सब्र मुझे मर्ज़ी है तेरी चाहे ख़ुशी दे या ग़म बाबा मेरे करना बस इतना करम पास हो तूँ मेरे जब निकले ये दम तेरा मेरा मेरा तेरा प्यार न हो कम, सेवा करूँ तेरी यही, मेरा है धर्म संग रहूँ तेरे मिले जब भी जन्म साईं तेरे गाँव में नीम की छाँव में  गुज़र जाए मेरी सारी जिंदगी बाबा मेरी जिंदगी तुम्हारी है ग़ुलाम आती जाती साँसे कहे ॐ साईं राम वारूँ तेरे कदमों पे नेमते तमाम  मेरे रोम रोम पे लिखा है तेरा नाम साईं, तेरे नाम के सहारे जिए हम साईं तेरे गाँव में नीम की छाँव में गुज़र जाए मेरी सारी जिंदगी साईं तेरे रंगों में रंगा ली यह नज़र

तूमने इतना दिया रे भोलेनाथ के गम सारे भूल गए लिरिक्स - Tumne Itna Diya Re Bholenath Ke Gam Sare Bhul Gaye Lyrics

चित्र
तूमने इतना दिया रे भोलेनाथ के गम सारे भूल गए लिरिक्स तूमने इतना दिया रे भोलेनाथ, के गम सारे भूल गए। तूमने आंखे दी है जिसमे ज्योति दी है, तेरे दर्शन करुंगी भोलेनाथ, के गम सारे भूल गए, तूने इतना दिया रे भोलेनाथ, के गम सारे भूल गये। तूमने कान दिए जिसमे पर्दा दिया, तेरी कथा सुनूंगी भोलेनाथ के, के गम सारे भूल गए, तूने इतना दिया रे भोलेनाथ, के गम सारे भूल गये। तूमने कंठ दिया जिसमे जिव्हा दी है, तेरे भजन करुंगी भोलेनाथ के, के गम सारे भूल गए, तूने इतना दिया रे भोलेनाथ, के गम सारे भूल गये। तूमने हाथ दिए जिसमे बंधन दिया, मैं तो दान करुंगी भोलेनाथ, के गम सारे भूल गए, तूने इतना दिया रे भोलेनाथ, के गम सारे भूल गये। तूमने पाँव दिए जिसमे बंधन दिया, मैं तीर्थ करुंगी भोलेनाथ, के गम सारे भूल गए, तूने इतना दिया रे भोलेनाथ, के गम सारे भूल गये। प्रदीप मिश्रा जी के भजनो की सूचि यहाँ पर देखे Shiv ji ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Tumne Itna Diya Re Bholenath Ke Gam Sare Bhul Gaye   Singer:-  Pandit Pradeep Ji Mishra Sehore Wale   Lyrics  :- प्रदीप मिश्रा जी के भजन लिरिक्स भोले बाबा तेरी नौकरी सबसे बढ़िया ह

भोलेनाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ लिरिक्स - Bholenath Daya Karna Mai Tere Bharose Hu Lyrics

चित्र
भोलेनाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ लिरिक्स भोलेनाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ महाकाल दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ ना घर के भरोसे हूँ ना परिवार के भरोसे हूँ भोलेनाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ   ना घर की हो चिंता ना परिवार का हो बंधन भोलेनाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ शम्भू नाथ कृपा करना मैं तेरे भरोसे हूँ   सारे जग ने ठुकराया है तूने ही संभाला है भोलेनाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ ना इनके भरोसे हूँ ना उनके भरोसे हूँ भोलेनाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ भोलेनाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ शम्भू नाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ प्रदीप मिश्रा जी के भजनो की सूचि यहाँ पर देखे Shiv ji ke Bhakti Bhajan Song   Song  :-Bholenath Daya Karna Mai Tere Bharose Hu   Singer:-  Pandit Pradeep Ji Mishra Sehore Wale   Lyrics  :- प्रदीप मिश्रा जी के भजन लिरिक्स भोले बाबा तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी लिरिक्स सुन भोले त्रिपुरारी द्वार तेरे आया हूं लिरिक्स प्रभु हम भी शरणागत हैं स्वीकार करो तो जाने लिरिक्स सुन भक्तों की पुकार होके नंदी पे सवार लिरिक्स पुजारी खोल जरा पट द्वार लिरिक्स बड़ा है दयालु भ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं