संदेश

उमा लहरी के भजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दुनिया ने दिल दुखाया गोविन्द काम आया लिरिक्स - Duniya Ne Dil Dukhaya Govind Kam Aaya Lyrics

चित्र
दुनिया ने दिल दुखाया गोविन्द काम आया लिरिक्स दुनिया ने दिल दुखाया, गोविन्द काम आया, आँसू ना रोक पाया, आँसू ना रोक पाया, आँसू ना रोक पाया, बाहों में था जब उठाया, दुनियाँ ने दिल दुखाया, गोविन्द काम आया। ओ साँवरे दयालु मेरी बाँह थामे रहना, गुण गान बन के कन्हैयाँ मेरी जुबा पे रहना, जब भी अकेला पाया, तेरा नाम गुनगुनाया, दुनियाँ ने दिल दुखाया, गोविन्द काम आया। तू भरोसा है मेरा विश्वास भी तुझी पे, जिस मोड़ मिला था बैठे हैं हम उसी पे, कंचन बनी है काया तुझसे जो दिल लगाया, दुनियाँ ने दिल दुखाया, गोविन्द काम आया। ये डगर न तेरी छोड़ूँ बाधाएं कुछ भी आएं, मेरे प्राण जब भी जाए तू ही बांसुरी बजाए, मधुवन सा खिल खिलाया लेहरी हो मुस्कुराया, दुनियाँ ने दिल दुखाया, गोविन्द काम आया। दुनिया ने दिल दुखाया, गोविन्द काम आया, आँसू ना रोक पाया, आँसू ना रोक पाया, आँसू ना रोक पाया, बाहों में था जब उठाया, दुनियाँ ने दिल दुखाया, गोविन्द काम आया।   Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-  Duniya Ne Dil Dukhaya Govind Kam Aaya   Singer:-   Uma Lahari   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश

तूने बाँसुरी बजाई तो धमाल हो गया लिरिक्स - Tune Bansuri Bajayi To Dhamal Ho Gaya Lyrics

चित्र
तूने बाँसुरी बजाई तो धमाल हो गया लिरिक्स  ऋषियों से सुना है, वेदों में लिखा है, सबने यही कहा है, गोवर्धन उठाया तो, हाँ, कमाल हो गया, तूने बाँसुरी बजाई तो, धमाल हो गया, ऋषियों से सुना है, वेदों में लिखा है, सबने यही कहा है, गोवर्धन उठाया तो, हाँ, कमाल हो गया, तूने बांसुरी बजाई तो, धमाल हो गया। मात यशोदा के प्यारे हो, कान्हाँ कृष्णा कन्हैया, गोप गोपियों के मन बसिया, छलिया बँसी बजैयां, गोप गोपियों के मन बसिया, छलिया बँसी बजैयां, सबके दुःख हरता है, किरपा तू करता है, घर घर में चर्चा है, हर घर में चर्चा है, गोवर्धन उठाया तो, कमाल हो गया, तूने बाँसुरी बजाई तो, धमाल हो गया। घर आया मेरा साँवरिया, प्रेम में हो गयी बावरिया, दौड़ा दौड़ा आ जाए, जब जब भी भक्त बुलाए, चरण सुदामा के धोए वो, करुणा सिंधु कहाए, चरण सुदामा के धोये वो करुणा सिंधु कहाए, तकदीरें,लिखता है, भंडारे भरता है, अजर अमर करता है अजर अमर करता है गोवर्धन उठाया तो, कमाल हो गया, गोवर्धन उठाया तो, कमाल हो गया, तूने बाँसुरी बजाई तो, धमाल हो गया। हे मन मोहन हो जाए, ग़र हम पे नजर तुम्हारी, लहरी जोड़ूँ हाथ लगा दो, नैया पार हमारी, तू ही तो कर्ता है

मेरी सुन ले श्याम प्यारे लिरिक्स - Meri Sun Le Shyam Pyare Lyrics

चित्र
मेरी सुन ले श्याम प्यारे लिरिक्स मेरी सुन ले श्याम प्यारे, बिगड़ी को तू संवारे, बिगड़ी तो तू सँवारे, मेरी सुन ले श्याम प्यारे, बिगड़ी को तू संवारे, बिगड़ी तो तू सँवारे। इक पल को तू हँसाए, ख़ुशियाँ सी गुनगुनाएं, दूजे ही पल हुआ क्या, इतना भी क्यों रुलाए, बैठी हूँ तेरे द्वारे, हँसते हैं, लोग सारे, मेरी सुन ले श्याम प्यारे, बिगड़ी को तू संवारे, बिगड़ी तो तू सँवारे। मीरा हुई दीवानी, दुनियाँ की वो ना मानी, मेवाड़ की वो रानी, दर दर की ख़ाख़ छानी, किस्मत क्या हमारे, तुझे कैसे हम पुकारें, ओ तुझे कैसे हम पुकारें, मेरी सुन ले श्याम प्यारे, बिगड़ी को तू संवारे, बिगड़ी तो तू सँवारे। बेकार की ये बातें, झूठे हैं रिश्ते नाते, सुख में जो साथ आते, दुःख में वो भूल जाते, "लहरी" के हो सहारे, कोई ना बिन तुम्हारे, मेरी सुन ले श्याम प्यारे, बिगड़ी को तू संवारे, बिगड़ी तो तू सँवारे। मेरी सुन ले श्याम प्यारे, बिगड़ी को तू संवारे, बिगड़ी तो तू सँवारे, मेरी सुन ले श्याम प्यारे, बिगड़ी को तू संवारे, बिगड़ी तो तू सँवारे। Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-  Meri Sun Le Shyam Pyare   Singer:-   Uma Lahari   Lyrics  :-  ऐस

तू तो सब जाणे है लिरिक्स - Tu To Sab Jaane Hai Lyrics

चित्र
तू तो सब जाणे है लिरिक्स तू तो सब जाणे रै, तेरे से क्या छानी रे, शरण पड़्यो हूँ बाबा, देख मेरे कानी रै। शरण पड्यो हूँ बाबा, देख मेरे कानी रै। तू तो सब जाणे रै, तेरे से क्या छानी रे, शरण पड़्यों हूँ बाबा, देख मेरे कानी रै। मांड के खड्यो हूँ झोली, खाली कोन्यां जाऊँ रे, टाबरा ने जाके कुणसों, मुखड़ों दिखाऊं रे, धीर तो बँधाऊँ जाके, दे दे क्यों निशानी रे, शरण पड़्यों हूँ बाबा, देख मेरे कानी रै। दीनानाथ मेरी बात, छानी कोनी तेरे से, आखड़ली चुरा का बाबा, जासी कठे मेरे से, म्हे तो सुणी हाँ साँवरा, दोन्यू हाथा से लुटावै रे, दुनियाँ में बाबा, लखदातार तू कहावै रै, काई में बिगड़यों तेरो, क्यों रे बेईमानी रे, शरण पड़्यों हूँ बाबा, देख मेरे कानी रै। साँवरा रे, श्याम, सारा सारा दिन,  सारी रात,नहीं गुजरता दोन्यूं टेम रोज तेरी, चाकरी बजा स्यूं रै, मेरे घरा आवेगा तो, ज्योत भी जगा स्यूं रै, लहरी बोलो साँची झूठी, प्रीत के निभाणी रै, शरण पड़्यों हूँ बाबा, देख मेरे कानी रै। तू तो सब जाणे रै, तेरे से क्या छानी रे, शरण पड़्यो हूँ बाबा, देख मेरे कानी रै। शरण पड्यो हूँ बाबा, देख मेरे कानी रै। तू तो सब जाणे रै, तेरे से क्

बाँके बिहारी कृष्ण मुरारी लिरिक्स - Banke Bihari Krishna Murari Lyrics

चित्र
बाँके बिहारी कृष्ण मुरारी लिरिक्स बाँके बिहारी कृष्ण मुरारी, बांके बिहारी कृष्ण मुरारि, मेरी बारी कहाँ छूपे, दर्शन दीजो, शरण लीजो, हम बलिहारी, कहाँ छुपे, बाँके बिहारी कृष्ण मुरारी, मेरे बारी कहाँ छुपे। आँख मिचोली, हमें ना भाए, जग माया के, जाल बिछाए, रास रचाकर, बंसी बजाकर, धेनु चराकर, प्रीत जगाकर, नटवर नागर, निष्ठुर छलियां, लीला न्यारी, कहाँ छुपे, बाँके बिहारी कृष्ण मुरारी, मेरे बारी कहाँ छुपे। जय जय राधे श्री राधे श्री राधे, जय जय राधे श्री राधे श्री राधे, जय जय कृष्णा जय कृष्णा जय कृष्णा, जय जय कृष्णा जय कृष्णा जय कृष्णा, जय जय राधे श्री राधे श्री राधे, जय जय राधे श्री राधे श्री राधे, जय जय कृष्णा जय कृष्णा जय कृष्णा। Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Banke Bihari Krishna Murari    Singer:-  Uma Lahari   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमा

जीमो जीमो साँवरिया थे लिरिक्स - Jeemo Jeemo Sawariya The Lyrics

चित्र
जीमो जीमो साँवरिया थे लिरिक्स जीमो जीमो साँवरिया थे, आओ भोग लगाओ जी, बाँसुरिया की तान सुनाता, छम छम करता आओ जी, जीमों जीमों साँवरिया थे, आओं भोग लगाओ जी। माखन मिश्री मेवा मोदक, मनचाया मिष्ठान जी, रसगुल्ला रस भरी जलेबी, छप्पन रस पकवान जी, पूड़ी कचौड़ी खट्टी मीठी, पुड़ी कचौड़ी खट्टी मीठी, चटणी चाख बताओ जी, जीमो जीमो साँवरिया थे, आओ भोग लगाओ जी। जो कुछ भी है आप री किरपा, मेरी के औकात जी, देवणीयां थे लेवणिया मैं, सिमरा दिन और रात जी, दीनानाथ दयालू भगवान, दीनानाथ दयालु भगवन, आओ बेगा आओ जी, जीमो जीमो साँवरिया थे, आओ भोग लगाओ जी। लहरी भाव भरोसो पूरो, राखों माथे हाथ जी, बरसाओ साँवरिया अब तो, अमृत की बरसात जी, सेवा में कोई भूल चूक हो, सेवा में कोई भूलचूक हो, साँवरिया बिसराओ जी, जीमो जीमो साँवरिया थे, आओ भोग लगाओ जी। जीमो जीमो साँवरिया थे, आओ भोग लगाओ जी। बाँसुरिया की तान सुनाता, छम छम करता आओ जी, जीमो जीमो साँवरिया थे, आओ भोग लगाओ जी। Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-  Jeemo Jeemo Sawariya The   Singer:-   Uma Lahari   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी

मैं तो जो कुछ भी हूँ लिरिक्स - Mai To Jo Kuch Bhi Hu Lyrics

चित्र
मैं तो जो कुछ भी हूँ लिरिक्स मैं तो जो कुछ भी हूँ, जैसा भी हूँ, किसके पीछे ओ बाबा तेरे पीछे, ओ बाबा तेरे पीछे, इतनी शोहरत और सम्मान मिला है, किसके पीछे, ओ बाबा तेरे पीछै। सोचा न कभी था ऐसा, तूने वो दिया है रै, तेरा शुक्रिया है बाबा, तेरा सुक्रिया है रै, इन सब भक्तों का प्यार मिला है, किसे पीछे, ओ बाबा तेरे पीछे, ओ बाबा तेरे पीछे, इतनी शोहरत और सम्मान मिला है, किसके पीछे, ओ बाबा तेरे पीछै। मैंने वो भी देखा देखा, एक वो जमाना रै, सुबह मिल गया तो ना था, शाम का ठिकाना रै, अब ना बीते वो भंडार मिला है, किसके पीछै, ओ बाबा तेरे पीछै, ओ बाबा तेरे पीछे, इतनी शोहरत और सम्मान मिला है, किसके पीछे, ओ बाबा तेरे पीछै। हाथ में जो तूने दे दी, सोने की कलम रै, आँख में खुशी के आँसू, नाचू छमा छम रै, लहरी प्यारा ये, घरबार मिला है, किसके पीछै, ओ बाबा तेरे पीछै, ओ बाबा तेरे पीछे, इतनी शोहरत और सम्मान मिला है, किसके पीछे, ओ बाबा तेरे पीछै। मैं तो जो कुछ भी हूँ, जैसा भी हूँ, किसके पीछे ओ बाबा तेरे पीछे, ओ बाबा तेरे पीछे, इतनी शोहरत और सम्मान मिला है, किसके पीछे, ओ बाबा तेरे पीछै। Bhakti Bhajan Song Details   Son

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं