दुनिया ने दिल दुखाया गोविन्द काम आया लिरिक्स - Duniya Ne Dil Dukhaya Govind Kam Aaya Lyrics

दुनिया ने दिल दुखाया गोविन्द काम आया लिरिक्स

दुनिया ने दिल दुखाया, गोविन्द काम आया,
आँसू ना रोक पाया, आँसू ना रोक पाया,
आँसू ना रोक पाया, बाहों में था जब उठाया,
दुनियाँ ने दिल दुखाया, गोविन्द काम आया।

ओ साँवरे दयालु मेरी बाँह थामे रहना,
गुण गान बन के कन्हैयाँ मेरी जुबा पे रहना,
जब भी अकेला पाया, तेरा नाम गुनगुनाया,
दुनियाँ ने दिल दुखाया, गोविन्द काम आया।

तू भरोसा है मेरा विश्वास भी तुझी पे,
जिस मोड़ मिला था बैठे हैं हम उसी पे,
कंचन बनी है काया तुझसे जो दिल लगाया,
दुनियाँ ने दिल दुखाया, गोविन्द काम आया।

ये डगर न तेरी छोड़ूँ बाधाएं कुछ भी आएं,
मेरे प्राण जब भी जाए तू ही बांसुरी बजाए,
मधुवन सा खिल खिलाया लेहरी हो मुस्कुराया,
दुनियाँ ने दिल दुखाया, गोविन्द काम आया।

दुनिया ने दिल दुखाया, गोविन्द काम आया,
आँसू ना रोक पाया, आँसू ना रोक पाया,
आँसू ना रोक पाया, बाहों में था जब उठाया,
दुनियाँ ने दिल दुखाया, गोविन्द काम आया।

 

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-  Duniya Ne Dil Dukhaya Govind Kam Aaya

 Singer:-  Uma Lahari

 Lyrics  :- 

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics

अशी चिक मोत्याची माळ लिरिक्स - Ashi Chik Motyachi Maal Lyrics