तूने बाँसुरी बजाई तो धमाल हो गया लिरिक्स - Tune Bansuri Bajayi To Dhamal Ho Gaya Lyrics

तूने बाँसुरी बजाई तो धमाल हो गया लिरिक्स 

ऋषियों से सुना है, वेदों में लिखा है,
सबने यही कहा है, गोवर्धन उठाया तो,
हाँ, कमाल हो गया,

तूने बाँसुरी बजाई तो, धमाल हो गया,
ऋषियों से सुना है, वेदों में लिखा है,
सबने यही कहा है, गोवर्धन उठाया तो,
हाँ, कमाल हो गया,
तूने बांसुरी बजाई तो, धमाल हो गया।

मात यशोदा के प्यारे हो,
कान्हाँ कृष्णा कन्हैया,
गोप गोपियों के मन बसिया,
छलिया बँसी बजैयां,
गोप गोपियों के मन बसिया,
छलिया बँसी बजैयां,
सबके दुःख हरता है, किरपा तू करता है,
घर घर में चर्चा है, हर घर में चर्चा है,
गोवर्धन उठाया तो, कमाल हो गया,
तूने बाँसुरी बजाई तो, धमाल हो गया।

घर आया मेरा साँवरिया,
प्रेम में हो गयी बावरिया,
दौड़ा दौड़ा आ जाए,
जब जब भी भक्त बुलाए,
चरण सुदामा के धोए वो,
करुणा सिंधु कहाए,
चरण सुदामा के धोये वो
करुणा सिंधु कहाए,
तकदीरें,लिखता है,
भंडारे भरता है,
अजर अमर करता है अजर अमर करता है
गोवर्धन उठाया तो,
कमाल हो गया,
गोवर्धन उठाया तो, कमाल हो गया,
तूने बाँसुरी बजाई तो, धमाल हो गया।

हे मन मोहन हो जाए, ग़र हम पे नजर तुम्हारी,
लहरी जोड़ूँ हाथ लगा दो, नैया पार हमारी,
तू ही तो कर्ता है, तू ही तो धर्ता है
तुझमे ही श्रद्धा है, कहना तो पड़ता है,
हाँ, कहना तो पड़ता है,
गोवर्धन उठाया तो, कमाल हो गया,
तूने बाँसुरी बजाई तो, धमाल हो गया।

ऋषियों से सुना है, वेदों में लिखा है,
सबने यही कहा है, गोवर्धन उठाया तो,
हाँ, कमाल हो गया,
तूने बाँसुरी बजाई तो, धमाल हो गया,
ऋषियों से सुना है, वेदों में लिखा है,
सबने यही कहा है, गोवर्धन उठाया तो,
हाँ, कमाल हो गया,
तूने बांसुरी बजाई तो, धमाल हो गया।


Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-   Tune Bansuri Bajayi To Dhamal Ho Gaya

 Singer:-  Uma Lahari

 Lyrics  :- 

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics