Posts

Showing posts with the label शनिवार special

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है भजन लिरिक्स - Aa Laut Ke Aaja Hanuman Tumhe Shri Ram Bulate Hai Bhajan Lyrics

Image
आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है भजन लिरिक्स आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है लक्ष्मण के बचा ले तू प्राण तुम्हे श्री राम बुलाते है आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है गए पवन सूत लाने संजीवन अब तक क्यों नही आये सेनापति सुग्रीव पुकारे नर बानर घबराये सब लोग भये सुनसान तुम्हे श्री राम बुलाते है आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है कभी तडपते कभी बिलखते जीभर के प्रभु रोते आये लखन तुम अपनी माँ के हो इकलौते बेटे यु रुदन करत है महान तुम्हे श्री राम बुलाते है आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है बीत गयी सब रैन घडी रही ना एक पल भी बाकि देख देख के राह तुम्हारी बैरन अंखिया तांकि कहि उदय ना हो जाये घात तुम्हे श्री राम बुलाते है आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है रात समय हनुमान संजीवन ले सेना में आये झूमर लाली धन्य बजरंगी लक्ष्मण प्राण बचाए तब जाग उठे बलवान तुम्हे श्री राम बुलाते है आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते

मनुष जनम अनमोल रे मिट्टी में ना रोल रे भजन लिरिक्स - Manush Janam Anmol Re Mitti Me Na Rol Re Bhajan Lyrics

Image
मनुष जनम अनमोल रे मिट्टी में ना रोल रे भजन लिरिक्स मनुष जनम अनमोल रे  मिट्टी में ना रोल रे  अब जो मिला है फिर ना मिलेगा  कभी नही कभी नहीं कभी नही रे  ॐ साईं नमो नमः श्री साई नमो नमः  तू सत्संग में आया कर  गीत प्रभु के गाया कर  साँझ सवेरे बैठ के बन्दे  गीत प्रभु के गाया कर  नहीं लगता कुछ मोल रे  मिट्टी में ना रोल रे  अब जो मिला है फिर ना मिलेगा  कभी नही कभी नहीं कभी नही रे  तू है बुद बुद पानी का  मत कर जोर जवानी का  समझ संभल के कदम रखो  पता नही जिंदगानी का  सबसे मीठा बोल रे  मिट्टी में ना रोल रे  अब जो मिला है फिर ना मिलेगा  कभी नही कभी नहीं कभी नही रे  मतलब का संसार है  इसका क्या ऐतबार है  संभल संभल के कदम रखो  फुल नही अंगारे है  मन की आँखे खोल रे मिट्टी में ना रोल रे  अब जो मिला है फिर ना मिलेगा  कभी नही कभी नहीं कभी नही रे  मनुष जनम अनमोल रे  मिट्टी में ना रोल रे  अब जो मिला है फिर ना मिलेगा  कभी नही कभी नहीं कभी नही रे  ॐ साईं नमो नमः श्री साई नमो नमः  मनुष जनम अनमोल रे मिट्टी में ना रोल रे भजन लिर

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली लिरिक्स - Jai Ho Jai Ho Tumhari ji Bajarangbali Lyrics

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली लिरिक्स जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली  लेके शिव रूप आना गजब हो गया  त्रेतायुग में थे तुम आये द्वापर में भी  तेरा कलयुग में आना गजब गो गया  बचपन की कहानी निराली बड़ी  जब लगी भूख हनुमत मचलने लगे  फल समझ कर उड़े आप आकाश में  तेरा सूरज को खाना गजब हो गया  कूदे लंका में जब मच गयी खलबली  मारे चुनचुन कर असुरो को बजरंगबली  मारडाले अच्छो को पटककर वही  तेरा लंका जलाना गजब हो गया आके शक्ति लगी जो लखनलाल को  राम जी देख रोये लखनलाल को  लेके संजीवन बूटी पवन वेग से पूरा पर्वत उठाना गजब हो गया  जब विभीषण संग बैठे थे श्री राम जी  और चरनो में हाजिर थे हनुमान जी  सुन के ताना विभीषण का अंजनी के लाल  फाड़ सीना दिखाना गजब हो गया जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली  लेके शिव रूप आना गजब हो गया  त्रेतायुग में थे तुम आये द्वापर में भी  तेरा कलयुग में आना गजब गो गया  Jai Ho Jai Ho Tumhari  ji Bajarangbali Bhajan  Shree Hanuman ji ke Bhajan  Bhajan Lyrics In Hindi  Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Jai Ho J

वो बात करो पैदा तुम अपनी जुबानो में लिरिक्स - Wo Baat Karo Paida Tum Apni Jubano Me Lyrics

वो बात करो पैदा तुम अपनी जुबानो में लिरिक्स वो बात करो पैदा तुम अपनी जुबानो पे  दुनिया भी कहे कुछ  है इन दादा के दीवानों मे ईमान की ये दौलत मिलती नही महलो में  हीरे भी निकलते है मिट्टी की खदानों में दुनिया भी कहे कुछ  है इन दादा के दीवानों मे वो बात करो... छोटो को गिराओ ना दुनिया के बड़े लोगो  है आज भी ओ ताकत बुढो में जवानो में  दुनिया भी कहे कुछ  है इन दादा के दीवानों मे वो बात करो... बहकायेगा का क्या कोई  हम दादा के दीवानों को  हम आग लगा देंगे बर्फीली चट्टानों में  दुनिया भी कहे कुछ  है इन दादा के दीवानों मे वो बात करो पैदा तुम अपनी जुबानो पे  दुनिया भी कहे कुछ  है इन दादा के दीवानों मे दादाजी महाराज   धुनिवाले के भजन   1.      गुरु पुनम की रात सुहानी भजन 2.      धुनिवाले दादाजी का नाम भजले मनवा 3.      दादाजी का नाम भजलो हरिहरजी का नाम 4.      भर दो झोली मेरी धुनिवाले आज बनकर मै आया सवाली 5.      दादाजी के चरणों में सभी हमारे तिरथ धाम भजन 7.      भजलो दादाजी का नाम भजलो हरिहरजी का नाम 8.      बिल्कुल बगल में मकान दादाजी मेरे

क्या भरोसा है इस जिंदगी का भजन लिरिक्स - Kya Bharosa Hai is Jindagi Ka Bhajan Lyrics

Image
क्या भरोसा है इस जिंदगी का भजन लिरिक्स क्या भरोसा है इस जिंदगी का साथ देती नहीं वो  किसी  का  साँस रुक जायेगी चलते चलते  शम्मा बुझ जायेगी चलते चलते  दम निकल जायेगा रौशनी का  क्या भरोसा है... हम रहे ना मोहब्बत रहेगी  दासता अपनी दुनिया कहेगी  नाम रह जायेगा आदमी का  क्या भरोसा है ... दुनिया है हकीकत पुरानी  चलते रहना है उसकी रवानी  फर्ज पूरा करो आदमी का क्या भरोसा है ... क्या भरोसा है इस जिंदगी का साथ देती नहीं  वो  किसी का  Kya Bharosa Hai is Jindagi Ka Sath  Deti Nahi Kisi ka singer -Master Rana क्या भरोसा है इस जिंदगी का भजन लिरिक्स  Kya Bharosa Hai is Jindagi Ka Bhajan Lyrics Hindi ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है लिरिक्स -Duniya Rachne Wale Ko Bhagwan Kehte Hain Lyrics

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है लिरिक्स दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है, संकट हरने वाले को हनुमान कहते है | हो जाते है जिसके अपने पराये हनुमान उसको कंठ लगाये, जब रूठ जाये संसार सारा बजरंग बलि तब देते सहारा , अपने भक्तो का बजरंगी मान करते है संकट हरने वाले को हनुमान कहते है| दुनिया में काम कोई ऐसा नहीं है हनुमानजी के जो बस में नहीं है, जो चीज मांगो पल में मिलेगी झोली ये खाली खुशियों से भरेगी , सच्चे मन से जो भी इनका ध्यान करते है संकट हरने वाले को हनुमान कहते है | कट जाये संकट इनकी शरण में बैठ के देखो बजरंग के चरण में , भक्त की बातो को झूठ मत मानो फिर ना फसोंगे तुम जीवन मरण में , इनके सिने में सदा सियाराम रहते है संकट हरने वाले को हनुमान कहते है | Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Duniya Rachne Wale Ko Bhagwan Kehte Hain   Singer:-     Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साई

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more