Posts

Showing posts with the label शिव भजन

शंकर भोलानाथ है हमारा तुम्हारा लिरिक्स - Shankar Bholanath Hai Hamara Tumhara Lyrics

Image
शंकर भोलानाथ है हमारा तुम्हारा लिरिक्स शंकर भोलानाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा,  महाकाल की नगरी मे पाऊं जनम दोबारा इस नगरी के कंकर पथर हम बन जाए, भक्त हमारे उपर चड़कर मंदिर जाए, भक्तजनो के पाव पड़े तो हो उद्धार हमारा, बाबा भोलानाथ है हमारा तुम्हारा जब भी ये तन त्यागु त्यागु क्षिप्रा तट पर , इतना करना स्वामी ओर मरु मर्घत पर , मेरी भसमी चड़े आप पर पाउ प्यार तुम्हारा, शंकर भोलानाथ है हमारा तुम्हारा जय भोला भंडारी जय गौरा त्रिपुरारी, रखियो लाज हमारी सब जाग के हितकारी, मन की इक्च्चा पूरण होतो होवे वारा न्यारा, बाबा भोलानाथ है हमारा तुम्हारा शंकर भोला नाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा, महाकाल की नगरी मे पाउ जनम दोबारा प्रदीप मिश्रा जी के भजनो की सूचि यहाँ पर देखे bholenath ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Shankar Bholanath Hai Hamara Tumhara   Singer:- Pradeep Mishra ji   Lyrics  :- प्रदीप मिश्रा जी के भजन लिरिक्स भोले बाबा तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी लिरिक्स सुन भोले त्रिपुरारी द्वार तेरे आया हूं लिरिक्स प्रभु हम भी शरणागत हैं स्वीकार करो तो जाने लिरिक्स स

कब से खड़े है झोली पसार क्यों ना सुने तु मेरी पुकार लिरिक्स - Kab Se Khade Hain Jholi Pasar Kyo Na Sune Tu Meri Pukar Lyrics

Image
कब से खड़े है झोली पसार क्यों ना सुने तु मेरी पुकार लिरिक्स कब से खड़े है झोली पसार, क्यों ना सुने तु मेरी पुकार, तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा जग रखवाला है, मेरे भोले बाबा, देख लो लगी है, आज मंदिर में ये भीड़ भारी, दर्शनों के खातिर, आये है लाखों नर और नारी, आजा हे त्रिपुरारी, दीनों ने पुकारा है, मेरे भोले बाबा तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा। ज़िन्दगी से हारे, हम ज़माने का हम लेके आये, हाय रे इस जहाँ में, लोग अपने हुए है पराये, तेरे सिवा, दुनिया में, कोई न हमारा है, मेरे भोले बाबा तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा। रास्ता न सूझे, कहाँ जाएं मुसीबत के मारे आशरा है तेरा, दूर कर सारे संकट हमारे सुनते हैं, तूने ही लाखो को उबारा है, मेरे भोले बाबा तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा। आ गए शरण में. बोझ पापो का सर पे उठाये। कर नज़र दया की, भक्त जन ही गीत गाएं सेवा में हमने तेरी, जीवन ये गुजर है, मेरे भोले बाबा तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा। कब से खड़े है झोली पसार, क्यों ना सुने तु मेरी पुकार आसरा तुम्हारा है, मेरे भोले बाबा तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा। प्रदीप मिश्रा जी के भजनो की सू

दिल तुझको दिया ओ भोलेनाथ लिरिक्स - Dil Tujhko Diya O Bhole Nath Lyrics

Image
दिल तुझको दिया ओ भोले नाथ लिरिक्स तूने ऐसा डमरू बजाया तूने ऐसा डमरू बजाया मेरा मन हर लिया ओ भोलेनाथ दिल तुझको दिया ओ भोलेनाथ दिल तुझको दिया ओ भोलेनाथ तेरे चरणों में ध्यान लगाया तेरे चरणों में ध्यान लगाया मुझे अपना लिया ओ भोलेनाथ मुझे अपना लिया ओ भोलेनाथ दिल तुझको दिया ओ भोलेनाथ अरे ओ भोलेनाथ मेरे भोलेनाथ दिल तुझको दिया ओ भोलेनाथ ये क्या कर दिया ओ भोलेनाथ मैं तो बैठी थी गंगा किनारे मै तो बैठी थी गंगा किनारे आके दर्शन दिया ओ भोलेनाथ दिल तुझको दिया ओ भोलेनाथ दिल तुझको दिया ओ भोलेनाथ अरे ओ भोलेनाथ मेरे भोलेनाथ प्रदीप मिश्रा जी के भजनो की सूचि यहाँ पर देखे bholenath ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Dil Tujhko Diya O Bhole Nath   Singer:- Pradeep Mishra ji   Lyrics  :- प्रदीप मिश्रा जी के भजन लिरिक्स भोले बाबा तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी लिरिक्स सुन भोले त्रिपुरारी द्वार तेरे आया हूं लिरिक्स प्रभु हम भी शरणागत हैं स्वीकार करो तो जाने लिरिक्स सुन भक्तों की पुकार होके नंदी पे सवार लिरिक्स पुजारी खोल जरा पट द्वार लिरिक्स बड़ा है दयालु भोलेनाथ डमरू वाला लिरिक्स डमरू वाले आजा तेरी याद सताए

शम्भू मेरा तू ही तू लिरिक्स - Shambhoo Mera Tu Hi Tu Lyrics

Image
 शम्भू मेरा तू ही तू लिरिक्स शंभू की मस्ती में मन को डुबाया, शंभू की माया में दिल को लगाया, शंभू की छाया में खुद को बसाया, शंभू को अपना हाथ थमाया, शंभू रग रग में है तू ही तू, हर कण में तू ही तू, जहां भी देखूं हर दम, हर पल दिखता बस तू ही तू, शंभू मेरा तू ही तू, रग रग में है तू ही तू, शंभू बस तू ही तू, मेरा शंभू शंकर तू ही तू। सबकी दुआ को सुनता शंभू, हर दर्द का मरहम शंभू, बिखरे को जोड़े शंभू, सुख दुःख का साथी शंभू, है सारे जहां में शंभू, मेरे भीतर भी शंभू, तेरे भीतर भी शंभू, कहीं भी जाऊं, कहीं भी देखूं, मिलता बस तू ही तू, शंभू शंभू, शंभू मेरा तू ही तू, रग रग में है तू ही तू, शंभू बस तू ही तू, मेरा शंभू शंकर तू ही तू। भोले भोला बोले ये दुनिया, भोला बने ना कोई, भोले सा भोला बन तो सही, शायद भोला मिल जाए कहीं। हर हर महादेव, मैंने जबसे होश संभाला, मैं शंभू शंभू बोलूं, मेरे हाथ में शिव की माला, मेरे साथ है डमरू वाला, क्यूं ना शिव शंभू बोलूं, क्यूं ना शिव शंभू बोलूं, हैं चांद सितारे शंभू, हैं डमरू नगाड़े शंभू, है हवा वहां रे शंभू, नदियों किनारे शंभू, कुदरत का नज़ारा शंभू, है रूह का सहारा शंभू,

भगवान तुम्हारे चरणों में मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ लिरिक्स - Bhagwan Tumhare Charano Me Main Tumhe Rizane Aaya Hu Lyrics

Image
भगवान तुम्हारे चरणों में मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ लिरिक्स भगवान तुम्हारे चरणों में,  मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ, वाणी मैं तनिक मिठास नही, पर विनय सुनाने आया हूँ ॥ प्रभु का चरणामृत लेने को, है पास मेरे कोई पात्र नही, आँखो के दोनो प्यालो मैं, कुछ भीख माँगने आया हूँ, भगवान तुम्हारे चरणो में, मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ ॥ तुमसे लेकर क्या भेंट धरू, भगवान आप के चरणों में, मैं भिक्षुक हूँ तुम दाता हो, सम्बन्ध बताने आया हूँ, भगवान तुम्हारे चरणो में, मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ ॥ सेवा को कोई वस्तु नही, फिर भी मेरा साहस देखो, रो रो कर आज आँसुओ का, मैं हार चढ़ाने आया हूँ, भगवान तुम्हारे चरणो में, मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ ॥ भगवान तुम्हारे चरणों में, मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ, वाणी मैं तनिक मिठास नही, पर विनय सुनाने आया हूँ ॥ प्रदीप मिश्रा जी के भजनो की सूचि यहाँ पर देखे bholenath ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Bhagwan Tumhare Charano Me Main Tumhe Rizane Aaya Hu   Singer:- Pradeep Mishra ji   Lyrics  :- प्रदीप मिश्रा जी के भजन लिरिक्स भोले बाबा तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है

डमरू वाले आजा तेरी याद सताए लिरिक्स - Damaru Wale Aaja Teri Yaad Sataye Lyrics

Image
डमरू वाले आजा तेरी याद सताए लिरिक्स डमरू वाले आजा तेरी याद सताए,  मेरा ये भरोसा कही टूट न जाए छुपा कहा ओ आजा भोलेनाथ  डमरू वाले आजा तेरी याद सताए मन ये पुकारे दिल के सहारे  नैना हमारे तेरा रस्ता निहारे  हर पल विचारे छुपा कहाँ हो भोलेबाबा   डमरू वाले आजा तेरी याद सताए मेरा ये भरोसा कही टूट न जाए दिल कि ये धड़कन गीत तेरे गाये  रोती है अखियाँ नीर बहाए  कैसे समझाये कहाँ हो भोलेबाबा   डमरू वाले आजा तेरी याद सताए मेरा ये भरोसा कही टूट न जाए प्रदीप मिश्रा जी के भजनो की सूचि यहाँ पर देखे bholenath ke Bhakti Bhajan Song   Song  :-Damaru Wale Aaja Teri Yaad Sataye   Singer:- Pradeep Mishra ji   Lyrics  :- प्रदीप मिश्रा जी के भजन लिरिक्स भोले बाबा तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी लिरिक्स सुन भोले त्रिपुरारी द्वार तेरे आया हूं लिरिक्स प्रभु हम भी शरणागत हैं स्वीकार करो तो जाने लिरिक्स सुन भक्तों की पुकार होके नंदी पे सवार लिरिक्स पुजारी खोल जरा पट द्वार लिरिक्स बड़ा है दयालु भोलेनाथ डमरू वाला लिरिक्स भगवान तुम्हारे चरणों में मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ लिरिक्स तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more