संदेश

हंसराज रघुवंशी के भजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नैन तेरे माँ नैना देवी लिरिक्स - Nain Tere Maa Naina Devi Lyrics

चित्र
नैन तेरे माँ नैना देवी लिरिक्स सचिया ज्योता वाली माता तेरी सदा ही जय नैन तेरे माँ नैना देवी नैन तेरे माँ नैना देवी चरण तेरे चिंतपूर्णी चरण तेरे चिंतपूर्णी धड़ तेरा माँ जिले कांगड़े ज्योता जगदीया ज्वालामुखी धड़ तेरा माँ जिले कांगड़े ज्योता जगदीया ज्वालामुखी किने किने मईया तेरा भवन बनाया किने किने मईया तेरा भवन बनाया किने चँवर झुलाया माँ किने चँवर झुलाया माँ धड़ तेरा माँ जिले कांगड़े ज्योता जगदीयाँ ज्वालामुखी धड़ तेरा माँ जिले कांगड़े ज्योता जगदीयाँ ज्वालामुखी जयकारा शेरावाली का पंज पंज पाँडवा ने भवन बनाया पंज पंज पाँडवा ने भवन बनाया अर्जुन ने चँवर झुलाया माँ अर्जुन ने चँवर झुलाया माँ धड़ तेरा माँ जिले कांगड़े ज्योता जगदीया ज्वालामुखी धड़ तेरा माँ जिले कांगड़े ज्योता जगदीयाँ ज्वालामुखी चल भगता चल चलिये चल मैया दे द्वारे चल भगता चल चलिये चल मैया दे द्वारे चुन चुन कलियों से हार बनाया चुन चुन कलियों से हार बनाया हार चढ़ाणा मेरी माई नो चल मैया दे द्वारे हाथ में गडवी गंगा जल पानी हाथ में गडवी गंगा जल पानी चरण धुलाणे आए माँ चरण धुलाणे आए माँ धड़ तेरा माँ जिले कांगड़े ज्योता जगदीया

हंसराज रघुवंशी के भजन - Hansraj Raghuvanshi Bhajan Lyrics

हंसराज रघुवंशी के भजन मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी लिरिक्स ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने लिरिक्स शिव कैलाशों के वासी लिरिक्स भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे लिरिक्स गंगा किनारे चल जाणा लिरिक्स शिव समा रहे मुझ में लिरिक्स महादेवा महादेवा भूतो के राजा देवो के देवा लिरिक्स लागी मेरी तेरे संग लगन ओ मेरे शंकरा लिरिक्स  नमो नमो जय नमः शिवाय लिरिक्स शंभू रे ओ शंभू रे तेरा भेद ना जाना लिरिक्स जय कारा मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा लिरिक्स मैं बन जाना फकीर लिरिक्स मेरे या शंकरा हो मौन में बैठा है तु लिरिक्स जय गणेश जय मेरे देवा लिरिक्स राधा रानी लागे लिरिक्स भोले भोले शंकर लिरिक्स मायेनी मेरिये शिमले दी राहें लिरिक्स तू महलों में रहने वाली मैं जोगी जटाधारी हूं लिरिक्स ओ माँ पहाड़ा वालिये भजन लिरिक्स शिव शिव शंकरा लिरिक्स तु ही मेरी मैया जी तू ही शेरावाली लिरिक्स भोला मस्त मलंग लिरिक्स वीरा जय बजरंग बली लिरिक्स राम नाम सत्य है जीवन असत्य है लिरिक्स शंभू ये तेरी माया लिरिक्स लागी लगन शंकरा 2 लिरिक्स सोहणा नजारा तेरे भवना दा लिरिक्स पार्वती बोली शंकर से लिरिक्स तेरी सेवा करूँगा लिरिक्स हम दीवाने

लागी लगन शंकरा 2 लिरिक्स - Laagi Lagan Shankra 2 Lyrics

चित्र
लागी लगन शंकरा 2 लिरिक्स जय हो, जय हो, जय हो तेरी शंकरा जय हो, जय हो, जय हो तेरी शंकरा लागी तुझसे लगन शंकरा मन तुझमे मगन शंकरा कोई कहे तुझे शिव वैरागी लगन मेरी तुझसे लागी कोई कहे तुझे आदिनाथ कोई कहे तुझे आदिनाथ मुझको है बस तेरा साथ शंकरा लागी तुझसे लगन शंकरा मन तुझमे मगन शंकरा डम डम डम डमरू तेरा बाजे सर पे चँदा मामा साजे हाथ में तेरे त्रिसूल भोले जटा में तेरे गंगा माँ विराजे गले में तेरे सर्प माला गले में तेरे सर्प माला आसन तेरा मृग की छाला शंकरा लागी तुझसे लगन शंकरा मन तुझमे मगन शंकरा देव महादेव हरी तुम हो महेश संग गौरा मैया संग कार्तिक गणेश तू ही कीर्तिवास है भोले लगन मेरी तुझसे लागी मिट गए कलेश कोई कहे तुझे जटाधारी तू ही है भोला भंडारी चरण में झुके दुनिया सारी शंकरा लागी तुझसे लगन शंकरा मन तुझमे मगन शंकरा महिमा देव तेरी जाता जाऊं जहाँ भी जाऊं भोले तुझको पाऊं रघुवंशी गाये तेरी महिमा महिमा गाके सबको मैं सुनाऊँ देवो में तुम देव दयाला पीवे भोला विष का प्याला तू ही महादेव प्यारा शंकरा लागी तुझसे लगन शंकरा मन तुझमे मगन शंकरा सुनो भोले गोरा बोली खेलेंगे भोले स

चंदा झांके तेरे ही सीश से लिरिक्स - Chanda Jhanke Tere Hi shish Se Lyrics

चित्र
चंदा झांके तेरे ही सीश से लिरिक्स हर हर महादेव शिवा  चंदा झांके तेरे ही सीश से  सारा जग जगमगाए  ॐ नमः शिवाय  गंगा बहती तेरी जटाओं से  सारे जग को नहलाए  ॐ नमः शिवाय  हो विश का प्याला जो पिया तूने  तब से तू नीलकंठ है  जग को संभाला तूने हर युग में  कब से तू आदि अंत है  धरती अम्बर क्या है तुझी में ही  तीनों लोक समाए  ॐ नमः शिवाय  हर हर महादेव शिवा  हर हर महादेव शिवा  जन्म जनम के पाप धुल जाएं  ऐसी शक्ति है तेरी  किस्मत के ताले खुल जाएं  करता भक्ति जो तेरी  नंदी पे होके सवार तू  आ कर दे सबका उद्धार तू  हर ले सारी बलाएं  काल आ के फिर लौट जाए रे  मृत्युंजय जो भी गाए  ॐ नमः शिवाय  देवो के देव हो तुम त्रिदेव में  जो महादेव कहलाये  ॐ नमः शिवाय  हो विश का प्याला जो पिया तूने  तब से तू नीलकंठ है  जग को संभाला तूने हर युग में  कब से तू आदि अंत है  चंदा झांके तेरे ही सीश से  सारा जग जगमगाए  ॐ नमः शिवाय  ॐ शंकराय नमः  ॐ महेश्वराय नमः  ॐ सदा शिवाय नमः  शिवा, शिवा, शिवा, शिवा..  ॐ त्रिलोकषाय नमः  ॐ जटाधराय नमः  ॐ त्रिगंबराय नमः  शिवा, शिवा, शिवा, शिवा..  ॐ Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-  Chanda

हम दीवाने महादेव के लिरिक्स - Hum Deewane Mahadev Ke Lyrics

चित्र
हम दीवाने महादेव के लिरिक्स हम दीवाने महादेव के  हम दीवाने महादेव के  हम दीवाने महादेव के  ओ तेरी माया ना जाने  बाबा .. हम है तेरे दीवाने रे बाबा तेरे दीवाने  रे भोले तेरे दीवाने   हम दीवाने महादेव के  हम दीवाने महादेव के  जो गंगा को सर से है बहाते  उसके दीवाने..  जो नाग को है गले सजाते  उसके दीवाने .. जो में मस्ती डमरू है बजाते  उसके दीवाने .. जो तांडव भयंकर मचाते  उसके दीवाने .. ओ तेरी माया ना जाने  बाबा .. हम है तेरे दीवाने रे बाबा तेरे दीवाने  रे भोले तेरे दीवाने   हम दीवाने महादेव के  हम दीवाने महादेव के  नमामीशमीशान निर्वाणरूपं।  विभुं व्यापकं ब्रह्मवेदस्वरूपम्॥ निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं।  चिदाकाशमाकाशवासं भजेऽहम्॥ निराकारमोङ्कारमूलं तुरीयं।  गिराज्ञानगोतीतमीशं गिरीशम्। करालं महाकालकालं कृपालं।  गुणागारसंसारपारं नतोऽहम्॥ जो राख को तन पर है रमाते  उसके दीवाने..  जो विष को भी पि जाते हम  उसके दीवाने..  जो कैलाश के राजा कहलाते  उसके दीवाने..  जो शमशानों में डेरा लगाते  उसके दीवाने..  ओ तेरी माया ना जाने  बाबा .. हम है तेरे दीवाने रे बाबा तेरे दीवाने  रे भोले तेरे दीवाने  

तेरी सेवा करूँगा लिरिक्स - Teri Seva Karunga Lyrics ( Hansraj Raghuwanshi )

चित्र
तेरी सेवा करूँगा लिरिक्स शिव शिव महादेवा शिव शिव महादेवा शिव शिव महादेवा शिव शिव महादेवा देवा देवा देवा देवा महादेवा तेरे चरणों में रहके करूँ सेवा देवा देवा देवा देवा महादेवा तेरे चरणों में रहके करूँ सेवा कर्म मेरा काम धर्म तेरा नाम है जीऊँ तेरे लिए और तेरे लिए मरूंगा सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा हर हर महादेवा हर हर महादेवा हर हर महादेवा हर हर महादेवा रे देवा जन्मो से तुझको ढूँढा है इस जनम में तुझको पाया है दूर रहले बाबा जितना तू संग मेरे तेरा साया है तेरे ही होने से मेरी ये ज़िन्दगी आज शान में तेरे ना होने से मेरी ज़िन्दगी है बीरान में कर्म मेरा काम धर्म तेरा नाम है जीऊँ तेरे लिए और तेरे लिए मरूंगा सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा तेरा नाम ही है काफी बस मेरे लिए फिर ज़िन्दगी में कोई गम नहीं तू जो भोलेनाथ सुन खड़ा ये भी भोले कोई कम नहीं तू ही इबादत है तू ही तो चाहत है तू ही हर पुकार है तू ही तो राहत है तू ही अनादत है तू ही मेरा अधिकार है कर्म मेरा काम धर्म तेर

पार्वती बोली शंकर से लिरिक्स - Parvati Boli Shankar Se Lyrics

चित्र
पार्वती बोली शंकर से लिरिक्स पार्वती बोली शंकर से सुनिये भोलेनाथ जी रहना है हर एक जन्म में मुझे तुम्हारे साथ जी वचन दिजिये ना छोड़ेंगे कभी हमारा हाथ जी ओ भोलेनाथ जी ओ शम्भू नाथ जी ओ भोलेनाथ जी ओ शंकरनाथ जी जैसे मस्तक पर चंदा है गंगा बसी जटाओं में वैसा रखना है अभिनाशी मुझे प्रेम की छाँव में कोई नहीं तुमसा तीनों लोको में दसों दिशाओ में महलों से ज्यादा सुख है कैलाश की खुली हवा में तुम हो जहाँ वहाँ होती है तुम हो जहाँ वहाँ होती है अमृत की बरसात जी रहना है हर एक जन्म में मुझे तुम्हारे साथ जी वचन दिजिये ना छोडोगे कभी हमारा हाथ जी ओ भोलेनाथ जी ओ शम्भू नाथ जी ओ भोलेनाथ जी ओ शंकरनाथ जी देव हो तुम देवों के भोले अमर हो अंतरयामी हो भाग्यवान है हम त्रिपुरारी आप हमारे स्वामी हो पुष्प विमानो से प्यारी हमको नंदी की सवारी जी युगो युगो से पार्वती भोले तुमपे बलिहारी जी जब लाओ तुम ही लाना जब लाओ तुम ही लाना  द्वारे मेरे बारात जी ओ भोलेनाथ जी ओ शम्भू नाथ जी ओ भोलेनाथ जी ओ शम्भू नाथ जी प्राण मेरे बस्तें हैं तुममें  तुम बिन मेरी नहीं गति अग्निकुण्ड में होके भस्म  तुम हुई थी मेरे लिए सती श

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं