तेरी सेवा करूँगा लिरिक्स - Teri Seva Karunga Lyrics ( Hansraj Raghuwanshi )
तेरी सेवा करूँगा लिरिक्स
शिव शिव महादेवाशिव शिव महादेवा
शिव शिव महादेवा
शिव शिव महादेवा
देवा देवा देवा देवा महादेवा
तेरे चरणों में रहके करूँ सेवा
देवा देवा देवा देवा महादेवा
तेरे चरणों में रहके करूँ सेवा
कर्म मेरा काम
धर्म तेरा नाम है
जीऊँ तेरे लिए
और तेरे लिए मरूंगा
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा
हर हर महादेवा
हर हर महादेवा
हर हर महादेवा
हर हर महादेवा रे देवा
जन्मो से तुझको ढूँढा है
इस जनम में तुझको पाया है
दूर रहले बाबा जितना तू
संग मेरे तेरा साया है
तेरे ही होने से मेरी ये
ज़िन्दगी आज शान में
तेरे ना होने से मेरी
ज़िन्दगी है बीरान में
कर्म मेरा काम
धर्म तेरा नाम है
जीऊँ तेरे लिए
और तेरे लिए मरूंगा
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा
तेरा नाम ही है काफी बस मेरे लिए
फिर ज़िन्दगी में कोई गम नहीं
तू जो भोलेनाथ सुन खड़ा
ये भी भोले कोई कम नहीं
तू ही इबादत है
तू ही तो चाहत है
तू ही हर पुकार है
तू ही तो राहत है
तू ही अनादत है
तू ही मेरा अधिकार है
कर्म मेरा काम
धर्म तेरा नाम है
जीऊँ तेरे लिए
और तेरे लिए मरूंगा
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा
हर हर महादेवा
हर हर महादेवा
हर हर महादेवा
हर हर महादेवा रे देवा
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें