संदेश

हनुमान भजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दुःख में बन्दे ना घबराना लिरिक्स - Dukh Me Naa Ghabrana Lyrics

दुःख में बन्दे ना घबराना लिरिक्स दुःख में बन्दे ना घबराना ना कर ऐसा वैसा  पढो हनुमान चालीसा पढो हनुमान चालीसा  जग में तेरा नाम बढेगा काम चलेगा ऐसा  पढो हनुमान चालीसा पढो हनुमान चालीसा गणपत गुरु को ध्याले राम मनाले उसके बाद में हो  बल बुद्धि विध्या पाओ हनुमत के गुणगान से  संकट में तू ना घबराना मिल जायेगा रस्ता पढो हनुमान चालीसा पढो हनुमान चालीसा  हनुमत की महिमा गो खुश हो जायेगी माँ जानकी  सीता जो खुश हो जाये किरपा करेंगे फिर राम जी  चरणों का तू ध्यान लगा क्यों मारा मारा फिरता  पढो हनुमान चालीसा पढो हनुमान चालीसा  फिकर तुझे फिर कैसी रावण सरीखे हैवान की  हर्ष मिलेगी तुझको कृपा दयालु हनुमान की  हनुमत की कृपा से यम का फंदा कटता  पढो हनुमान चालीसा पढो हनुमान चालीसा  दुःख में बन्दे ना घबराना ना कर ऐसा वैसा  पढो हनुमान चालीसा पढो हनुमान चालीसा  जग में तेरा नाम बढेगा काम चलेगा ऐसा  पढो हनुमान चालीसा पढो हनुमान चालीसा Dukh Me Naa Ghabrana Padho Hanuman Chalisa Bhajan Lyrics In Hindi Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-  Dukh Mein Bande Na

सोने के श्री राम चाँदी के मेरे बालाजी भजन लिरिक्स - Sone Ke Shree Ram Chandi Ke Mere Balaji Lyrics

सोने के श्री राम चाँदी के मेरे बालाजी भजन लिरिक्स सोने के श्री राम चाँदी के मेरे बालाजी  सोने के श्री राम चाँदी के मेरे बालाजी  चाँदी के मेरे बालाजी चाँदी के मेरे बालाजी  सोने के श्री राम चाँदी के मेरे बालाजी  साँस ससुर मेरे रामजी को पूजे  मै पुजू हनुमान चाँदी के मेरे बालाजी  सोने के श्री राम चाँदी के मेरे बालाजी  जेठ जितनी मेरे रामजी को पूजे  मै पुजू हनुमान चाँदी के मेरे बालाजी  सोने के श्री राम चाँदी के मेरे बालाजी  देवर देवरानी मेरे रामजी को पूजे मै पुजू हनुमान चाँदी के मेरे बालाजी  सोने के श्री राम चाँदी के मेरे बालाजी  ननद नंदोई मेरे रामजी को पूजे  मै पुजू हनुमान चाँदी के मेरे बालाजी  सोने के श्री राम चाँदी के मेरे बालाजी  सोने के श्री राम चाँदी के मेरे बालाजी भजन    Sone Ke Shree Ram Chandi Ke Mere Balaji bhajan lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-  Sone Ke Shri Ram Chandi Ke Mere Balaji   Singer:-   Rekha Garg   Lyrics  :-  Rekha Garg ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी

हनुमान लंका जला के चला है भजन लिरिक्स - Hanuman Lanka Jala ke Chal Hai Bhajan Lyrics

हनुमान लंका जला के चला है भजन लिरिक्स अरे लंका वालो दशानन से कहदो  के हनुमान लंका जला के चला है  चुराते हो सीता मैया को छल से  समझ लोबुराई अपनी बाला है  अरे लंका वालो दशानन से कहदो  के हनुमान लंका जला के चला है  उजाड़े है मैंने ये बाग़ सारे  संभल जाओ वरना जाओगे मारे  गदा से गिराये दानव हजारो  राम भक्त ऐलान करके चला है  अरे लंका वालो दशानन से कहदो  के हनुमान लंका जला के चला है  अहंकार छोडो ना जीवन गवाओ यु बेवक्त अपनी मौत ना बुलाओ  करेगा तुम्हे भी बरबाद रावण  वो बरबाद तुमको करने चला है  अरे लंका वालो दशानन से कहदो  के हनुमान लंका जला के चला है  Hanuman Lanka Jala ke Chal Hai Bhajan Lyrics in Hindi  Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Hanuman Lanka Jala ke Chal Hai   Singer:-   Kanhaiya ji   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के

कैसे आयेंगे हनुमान हमने दिल नही बुलाया लिरिक्स - Kaise Aayenge Hanuman Hum Ne Dil Se Nahi Bulaya Lyrics

 कैसे आयेंगे हनुमान हमने दिल नही बुलाया लिरिक्स कैसे आएंगे हनुमान कैसे आएंगे हनुमान हमने दिल नही बुलाया कैसे आयेंगे हनुमान  लड्डू भोग नही लगाया क्या खायेंगे हनुमान  हमने दिल नही बुलाया कैसे आयेंगे हनुमान  कैसे आएंगे हनुमान कैसे आएंगे हनुमान पवन पुत्र है पवन वेग से  इधर उधर वो रमते है  अंजनी लाल की लीला अपरम  राम राम बस जपते है  हमने श्रद्धा नही जगायी  कैसे आएंगे हनुमान  लड्डू भोग नही लगाया क्या खायेंगे हनुमान  हमने दिल नही बुलाया कैसे आयेंगे हनुमान  कैसे आएंगे हनुमान कैसे आएंगे हनुमान मैया सीता के है दुलारे  जग में पूजे जाते है  संकट मोचक नाम है उनका  हर दिल को वोह भाते है  हमने मन में नही बसाया  कैसे आयंगे हनुमान  लड्डू भोग नही लगाया क्या खायेंगे हनुमान  हमने दिल नही बुलाया कैसे आयेंगे हनुमान  कैसे आएंगे हनुमान कैसे आएंगे हनुमान लाल रोर के लाल रंग से  रंगे  हमेशा रहते है  श्रद्धा के प्यासे हनुमत है गदा साथ ले चलते है अपना आंगन नही सजाया  कहाँ बैठेंगे हनुमान  लड्डू भोग नही लगाया क्या खायेंगे हनुमान  हमने दिल

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है भजन लिरिक्स - Aa Laut Ke Aaja Hanuman Tumhe Shri Ram Bulate Hai Bhajan Lyrics

चित्र
आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है भजन लिरिक्स आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है लक्ष्मण के बचा ले तू प्राण तुम्हे श्री राम बुलाते है आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है गए पवन सूत लाने संजीवन अब तक क्यों नही आये सेनापति सुग्रीव पुकारे नर बानर घबराये सब लोग भये सुनसान तुम्हे श्री राम बुलाते है आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है कभी तडपते कभी बिलखते जीभर के प्रभु रोते आये लखन तुम अपनी माँ के हो इकलौते बेटे यु रुदन करत है महान तुम्हे श्री राम बुलाते है आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है बीत गयी सब रैन घडी रही ना एक पल भी बाकि देख देख के राह तुम्हारी बैरन अंखिया तांकि कहि उदय ना हो जाये घात तुम्हे श्री राम बुलाते है आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है रात समय हनुमान संजीवन ले सेना में आये झूमर लाली धन्य बजरंगी लक्ष्मण प्राण बचाए तब जाग उठे बलवान तुम्हे श्री राम बुलाते है आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली लिरिक्स - Jai Ho Jai Ho Tumhari ji Bajarangbali Lyrics

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली लिरिक्स जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली  लेके शिव रूप आना गजब हो गया  त्रेतायुग में थे तुम आये द्वापर में भी  तेरा कलयुग में आना गजब गो गया  बचपन की कहानी निराली बड़ी  जब लगी भूख हनुमत मचलने लगे  फल समझ कर उड़े आप आकाश में  तेरा सूरज को खाना गजब हो गया  कूदे लंका में जब मच गयी खलबली  मारे चुनचुन कर असुरो को बजरंगबली  मारडाले अच्छो को पटककर वही  तेरा लंका जलाना गजब हो गया आके शक्ति लगी जो लखनलाल को  राम जी देख रोये लखनलाल को  लेके संजीवन बूटी पवन वेग से पूरा पर्वत उठाना गजब हो गया  जब विभीषण संग बैठे थे श्री राम जी  और चरनो में हाजिर थे हनुमान जी  सुन के ताना विभीषण का अंजनी के लाल  फाड़ सीना दिखाना गजब हो गया जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली  लेके शिव रूप आना गजब हो गया  त्रेतायुग में थे तुम आये द्वापर में भी  तेरा कलयुग में आना गजब गो गया  Jai Ho Jai Ho Tumhari  ji Bajarangbali Bhajan  Shree Hanuman ji ke Bhajan  Bhajan Lyrics In Hindi  Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Jai Ho J

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं