हनुमान लंका जला के चला है भजन लिरिक्स - Hanuman Lanka Jala ke Chal Hai Bhajan Lyrics
हनुमान लंका जला के चला है भजन लिरिक्स
अरे लंका वालो दशानन से कहदो
के हनुमान लंका जला के चला है
चुराते हो सीता मैया को छल से
समझ लोबुराई अपनी बाला है
अरे लंका वालो दशानन से कहदो
के हनुमान लंका जला के चला है
उजाड़े है मैंने ये बाग़ सारे
संभल जाओ वरना जाओगे मारे
गदा से गिराये दानव हजारो
राम भक्त ऐलान करके चला है
अरे लंका वालो दशानन से कहदो
के हनुमान लंका जला के चला है
अहंकार छोडो ना जीवन गवाओ
यु बेवक्त अपनी मौत ना बुलाओ
करेगा तुम्हे भी बरबाद रावण
वो बरबाद तुमको करने चला है
अरे लंका वालो दशानन से कहदो
के हनुमान लंका जला के चला है
Hanuman Lanka Jala ke Chal Hai Bhajan Lyrics in Hindi
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें