संदेश

बिगड़ी किस्मत को जगा दे ऐसा मेरा श्याम है लिरिक्स - Bigadi Kismat Ko Jaga De Aisa Mera Shyam Hai lyrics

चित्र
बिगड़ी किस्मत को जगा दे ऐसा मेरा श्याम है लिरिक्स बिगड़ी किस्मत को जगा दे ऐसा मेरा श्याम है  रोते को पल में हसादे ऐसा मेरा श्याम है  किस पे कब हो जाये खुश ये जानता कोई नही  फुल पतझड़ में खिलादे ऐसा मेरा श्याम है  रोते को पल में हसादे ऐसा मेरा श्याम है  रास्ता मुश्किल हो फिर भी गिरने देता कभी  राह पर चलना सिखा दे ऐसा मेरा श्याम है  रोते को पल में हसादे ऐसा मेरा श्याम है  अपनों से मिलता कुंदन भाव इस संसार में  घाव पे मरहम लगा दे ऐसा मेरा श्याम है  रोते को पल में हसादे ऐसा मेरा श्याम है  बिगड़ी किस्मत को जगा दे ऐसा मेरा श्याम है  रोते को पल में हसादे ऐसा मेरा श्याम है  Bigadi Kismat Ko Jaga De Aisa Mera Shyam Hai  Aisa Mera Shyam Hai Bhajan Lyrics in Hindi Aisa Mera Shyam Hai Lyrics ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई

घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला भजन लिरिक्स - Ghar Ghar Me Bas Raha Hai Mera Shyam Khatu Wala Bhajan Lyrics

चित्र
घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला भजन लिरिक्स घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला मेरा श्याम खाटू वाला मेरा श्याम लीले वाला लीला है इसकी न्यारी हारे का है सहारा घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला जो हार कर है आया उसको दिया सहारा मैं भी हार गया हूं मुझको भी दो सहारा घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला तेरी एक झलक को बाबा हम सब ही हैं तरसते उस एक झलक ने बाबा मेरी जिंदगी को तारा घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला मोह माया के जगत में उलझा हुआ हूं बाबा मुझे चरणों से लगा लो मेरा श्याम मुरली वाला घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला खाटू में जो भी आया उसे रास्ता दिखाया तेरे खाटू की यह माटी गाय तेरा फसाना घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला मेरा श्याम खाटू वाला मेरा श्याम लीले वाला लीला है इसकी न्यारी हारे का है सहारा घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला Mera Shyam Khatu Wala Bhajan Lyrics In Hindi Ghar Ghar Me Bas Raha Hai Mera Shyam Khatu Wala Bhajan Khatu Shyam ji ke Bhajan Khatu S

अपना मुझे बनाके चरणों से मुझे लगाके भजन लिरिक्स - Apna Mujhe Banake Charano se Mujhe lagake Bhajan Lyrics

अपना मुझे बनाके चरणों से मुझे लगाके भजन लिरिक्स अपना मुझे बना के चरणों से मुझे लगाके  किस्मत बदल दी मेरी रहमत प्रभु ये तेरी  चुन के कांटे राहो से फूलो की सेज सजाये  प्यार के प्यासे सेवक की तूने जन्मो की प्यास बुझायी  नजरो से नजर मिला के मुझ पर करुना बरसाके  किस्मत बदल दी मेरी रहमत प्रभु ये तेरी  बिन रंगो की जिंदगी थी ना था सुख का उजाला  रोशन कर दी प्यार से तूने खुशियों से रंग डाला  सपनो को सफल बनाके मन में तेरे भाव जगाके  किस्मत बदल दी मेरी रहमत प्रभु ये तेरी  मुझ निर्गुण बेकाबिल को तूने ऐसा काम दिया है  तेरे नाम के गीतों को सुन मेरा नाम दिया है  मुझको गले लगाके सेवा में मुझे लगाके  किस्मत बदल दी मेरी रहमत प्रभु ये तेरी  अपना मुझे बना के चरणों से मुझे लगाके  किस्मत बदल दी मेरी रहमत प्रभु ये तेरी गुरुदेव के भजन यहा पर देख सकते है मोहे लागी लगन गुरु चरणन की भजन चली जा रही है उमर धीरे धीरे भजन हरयाणवी गाना माटी में मिले माटी पानी में पानी अरे अभिमानी पाप की नगरिया में पुण्य कब कमाओगे जनम अनमोल रे जहर मत घोल रे   गुरूदेव की कुटिया को म

नगर में जोगी आया भेद कोई समझ ना पाया लिरिक्स - Nagar Me Jogi Aaya Bhed Koi Samajh Na Paya Lyrics

चित्र
नगर में जोगी आया भेद कोई समझ ना पाया लिरिक्स || श्लोक || ऊँचे ऊँचे मंदिर तेरे  ऊँचा है तेरा धाम  हे कैलाश के वासी भोलेबाबा  हम सब करते है तुम्हे प्रणाम  नगर में जोगी आया  भेद कोई समझ ना पाया  अजब है तेरी माया  सब से बड़ा है तेरा नाम  भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ अंग विभुती गले रूद्र माला  शेषनाग लिपटाओ,  सिर पे गंगा भाल चन्द्रमा  घर घर अलख जगायो  यशोदा के घर आया,  आके अलख जगाया सब से बड़ा है तेरा नाम  भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ ले भिक्षा निकली नंदरानी  कंचन थाल भरायो  ले भिक्षा जा जोगी आसन  मेरो लाल डरायो  नगर में जोगी आया भेद  कोई समझ ना पाया सब से बड़ा है तेरा नाम  भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ   ना चाहिए तेरी दौलत दुनिया  ना ही कंचन माया अपने लाल का दरश करादे  मै दर्शन को आया  नगर में जोगी आया  भेद कोई समझ ना पाया  सब से बड़ा है तेरा नाम  भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ तिन लोक के कर्ताधर्ता  तेरी गोद में आया  सूरदास बलिहारी कन्हैया  यशोमती दिखलाया  नगर में जोगी आया  भेद कोई समझ ना पाया  सब से बड़ा है तेरा नाम  भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ के

सजा दो घर को गुलशन सा मेरे गणराज आये है लिरिक्स - Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa Mere Ganaraj aaye Hai Lyrics

चित्र
 सजा दो घर को गुलशन सा मेरे गणराज आये है लिरिक्स सजा दो घर को गुलशन सा  मेरे गणराज आये है  लगी कुटिया भी दुल्हन सी  मेरे गणराज आये है  पखारो इनके चरणों को  बहाकर प्रेम की गंगा  बिछा दो अपनी पलकों को  मेरे गणराज आये है  उमड़ आयी मेरी आँखे  देखकर अपने बाबा को  हुयी रोशन मेरी गलिया  मेरे गणराज आये है  तुम आकर फिर नही जाना  मेरी इस सुनी दुनिया से कहू हरदम यही सबसे  मेरे गणराज आये है  लगी कुटिया भी दुल्हन सी  मेरे गणराज आये है  सजा दो घर को गुलशन सा  मेरे गणराज आये है  गणेश जी के भजन मेरी भक्ति में रंग भर जाओ तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल कहे गौरा राणी प्रथम निमंत्रण आपको देवो के राजा आओ गणराजा लिख देना लिख देंना ओ गणपति भाग्य हमारा भी आओ गजानन प्यारे हो गिरिजा के दुलारे    गणेश जी का भजन देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन   तुम लौट के आओ ना गजानन भजन जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश मोरे अंगना गजानन आये री गणेश भजन आनंद मनात झालय फार गणरायाची पाहात होते वाट  सजा दो घर को गुलशन सा मेरे गणराज आये है भजन लिरिक्स   Saja D

आदमी मुसाफिर है आता है जाता है लिरिक्स - Aadmi Musafir Hai Aata hai jata Hai lyrics

आदमी मुसाफिर है आता है जाता है लिरिक्स आदमी मुसाफिर है आता है जाता है आते जाते रस्ते में यादे छोड़ जाता है झोका हवा का पानी का रेला मेले में रह जाये जो अकेला फिर वो अकेला ही रह जाता है आदमी मुसाफिर है आता है जाता है आते जाते रस्ते में यादे छोड़ जाता है कब छोड़ता है ये रोग जी को दिल भूल जाता है जब किसी को  वो भूलकर भी याद आता है  आदमी मुसाफिर है आता है जाता है आते जाते रस्ते में यादे छोड़ जाता है आदमी मुसाफिर है आता है जाता है लिरिक्स - Aadmi Musafir Hai Aata hai jata Hai lyrics गुरुदेव के भजन यहा पर देख सकते है मोहे लागी लगन गुरु चरणन की भजन चली जा रही है उमर धीरे धीरे भजन हरयाणवी गाना माटी में मिले माटी पानी में पानी अरे अभिमानी पाप की नगरिया में पुण्य कब कमाओगे जनम अनमोल रे जहर मत घोल रे   गुरूदेव की कुटिया को मैंने फूलो से सजाया है हे गुरुदेव मेरे दिल में आओ भजन   खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा हरी नाम नही होता तो भक्तो का क्या होता जगत में कोई ना परमानेंट भजन   अपना मुझे बनाके चरणों से मुझे लगाके भजन क्या लेके आया बंदे क्या लेक

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं