बिगड़ी किस्मत को जगा दे ऐसा मेरा श्याम है लिरिक्स - Bigadi Kismat Ko Jaga De Aisa Mera Shyam Hai lyrics
बिगड़ी किस्मत को जगा दे ऐसा मेरा श्याम है लिरिक्स
बिगड़ी किस्मत को जगा दे ऐसा मेरा श्याम है
रोते को पल में हसादे ऐसा मेरा श्याम है
किस पे कब हो जाये खुश ये जानता कोई नही
फुल पतझड़ में खिलादे ऐसा मेरा श्याम है
रोते को पल में हसादे ऐसा मेरा श्याम है
रास्ता मुश्किल हो फिर भी गिरने देता कभी
राह पर चलना सिखा दे ऐसा मेरा श्याम है
रोते को पल में हसादे ऐसा मेरा श्याम है
अपनों से मिलता कुंदन भाव इस संसार में
घाव पे मरहम लगा दे ऐसा मेरा श्याम है
रोते को पल में हसादे ऐसा मेरा श्याम है
बिगड़ी किस्मत को जगा दे ऐसा मेरा श्याम है
रोते को पल में हसादे ऐसा मेरा श्याम है
Bigadi Kismat Ko Jaga De Aisa Mera Shyam Hai
Aisa Mera Shyam Hai Bhajan Lyrics in Hindi
Aisa Mera Shyam Hai Lyrics
Aisa Mera Shyam Hai Lyrics
बहुत ही प्यारा कृष्ण भजन
जवाब देंहटाएं