संदेश

संपूर्ण जगाला तुझ्या रूपाचा रंग दिला देवा लिरिक्स - Sampurna Jagala Tujha Rupacha Rang Dila Deva Lyrics

चित्र
संपूर्ण जगाला तुझ्या रूपाचा रंग दिला देवा लिरिक्स संपूर्ण जगाला तुझ्या, रूपाचा रंग दिला देवा जगण्याला प्रेमाच्या तुझ्या सुगंध दिला देवा संपूर्ण जगाला तुझ्या, रूपाचा रंग दिला देवा जगण्याला प्रेमाच्या तुझ्या सुगंध दिला देवा फुलफुलातून देतो संदेश तु आम्हाला देवा जगावे लोकांसाठी हा देश तुझा देवा माणुसकीचा मंत्र दिला ,प्रेमाचा पावन कंठ दिला तू दिला आम्हाला तू ,फुलराजा धन्य झालो देवा संपूर्ण जगाला तुझ्या, रूपाचा रंग दिला देवा जगण्याला प्रेमाच्या तुझ्या सुगंध दिला देवा जन्म लाभला आलो ,जगी दिला फुलांचा झुला मार्गी मोक्षाच्या जरी निघालो ,जात तुझी रे फुला या मातीला आकार दिला शिल्पकार तू खरा तुझा मुखी हे शब्द गवसले गीतकारतु खरा ऋणी तुझे आम्ही ,फुलराजा धन्य झालो देवा संपूर्ण जगाला तुझ्या, रूपाचा रंग दिला देवा मन सुंदर सुंदर जसा मोगरा ,सदाफुलीचा साज नाचरा ही जाईजुई वारयांशी डोले रातराणी तरयांशी बोले शेवंतीने स्वप्न सजवुया झेंडू संगे भक्तीत रमुया हे कमळा सम निस्वार्थ बनुया गुलाब क्षीचे पार्थ बनुया परिजातची संधी जाते  सोनचफा बोली नाचे या भूमीवर देवांचा तारा ,अभिमानाने अवतरला सर्वधर्माचा तुच लाडका भेद

हे शिव के लाला अरज सुनों हम शरण तुम्हारी आये हैं लिरिक्स - He Shiv Ke Lala Araj Suno Hum Sharan Tumhari Aaye Hai Lyrics

हे शिव के लाला अरज सुनों हम शरण तुम्हारी आये हैं लिरिक्स हे शिव के लाला अरज सुनों, हम शरण तुम्हारी आये हैं,   ठुकराना हमको देवा, इस जग के हम ठुकराए हैं, दुनियां रूठे तो रूठा करे, हमसे नाराज ना होना तूम, तुमसे ही मंगल करता हो, बड़ी आस लगा कर आये हैं, हे शिव के लाला अरज सुनों, हम शरण तुम्हारी आये हैं,   ठुकराना हमको देवा, इस जग के हम ठुकराए हैं,   भव सागर सामने है तो क्या हमको कोई भी फ़िक्र नहीं, मजधार डूबा या पार लगा, ये ठान के द्वारे आये हैं, हे शिव के लाला अरज सुनों, हम शरण तुम्हारी आये हैं,   ठुकराना हमको देवा, इस जग के हम ठुकराए हैं, उसका अमंगल ना होता कभी, सबसे पहले तुझे पूजे जो, अपने वंदन में हे देवा, तेरे गुण गान ही गाएं हैं, हे शिव के लाला अरज सुनों, हम शरण तुम्हारी आये हैं,   ठुकराना हमको देवा, इस जग के हम ठुकराए हैं, शिव शंकर और सब देवों की, तुझ पर ही विशेष रही, तेरे नटखट पन शंकर नंदन, सब देवो के मन भाए है   हे शिव के लाला अरज सुनों, हम शरण तुम्हारी आये हैं,   ठुकराना हमको देवा, इस जग के हम ठुकराए हैं, तू चाहे तो बलहीनों में, बल का संचार करे, वो निर

एकदंताय वक्रतुण्डाय गौरीतनयाय धीमहि लिरिक्स - Ekdantay Vakratunday Gauritanyay Dhimahi Lyrics

चित्र
एकदंताय वक्रतुण्डाय गौरीतनयाय धीमहि लिरिक्स गणनायकाय गणदेवताय गणाध्यक्षाय धीमहि । गुणशरीराय गुणमण्डिताय गुणेशानाय धीमहि । गुणातीताय गुणाधीशाय गुणप्रविष्टाय धीमहि । एकदंताय वक्रतुण्डाय गौरीतनयाय धीमहि । गजेशानाय भालचन्द्राय श्रीगणेशाय धीमहि ॥ गानचतुराय गानप्राणाय गानान्तरात्मने । गानोत्सुकाय गानमत्ताय गानोत्सुकमनसे । गुरुपूजिताय गुरुदेवताय गुरुकुलस्थायिने । गुरुविक्रमाय गुह्यप्रवराय गुरवे गुणगुरवे । गुरुदैत्यगलच्छेत्रे गुरुधर्मसदाराध्याय । गुरुपुत्रपरित्रात्रे गुरुपाखण्डखण्डकाय । गीतसाराय गीततत्त्वाय गीतगोत्राय धीमहि । गूढगुल्फाय गन्धमत्ताय गोजयप्रदाय धीमहि । गुणातीताय गुणाधीशाय गुणप्रविष्टाय धीमहि । एकदंताय वक्रतुण्डाय गौरीतनयाय धीमहि । गजेशानाय भालचन्द्राय श्रीगणेशाय धीमहि ॥ ग्रन्थगीताय ग्रन्थगेयाय ग्रन्थान्तरात्मने । गीतलीनाय गीताश्रयाय गीतवाद्यपटवे । गेयचरिताय गायकवराय गन्धर्वप्रियकृते । गायकाधीनविग्रहाय गङ्गाजलप्रणयवते । गौरीस्तनन्धयाय गौरीहृदयनन्दनाय । गौरभानुसुताय गौरीगणेश्वराय । गौरीप्रणयाय गौरीप्रवणाय गौरभावाय धीमहि । गोसहस्राय गोवर्धनाय गोपगोपाय धीमहि । गुणातीताय गुणाधीशाय गुण

चलो नंद यशोदा के द्वार लिरिक्स - Chalo Nand Yashoda Ke Dwar Lyrics

चित्र
चलो नंद यशोदा के द्वार लिरिक्स चलो नंद यशोदा के द्वार  ब्रज में प्रगटे हैं सारे जग के पालनहार धन्य हुई ब्रज भूमि सारी नाचे गोपी ग्वाल, यशोमती मैया की गोदी में खेलें प्यारे लाल, सब गाये मंगलाचार, ब्रज में प्रगटे हैं सारे जग के पालनहार बाबा तो सर्वस्व लुटाएं नाचें गोपी ग्वाल, यशोमती मैया की गोदी में खेले प्यारे लाल घर घर में छाये बहार, ब्रज में प्रगटे हैं सारे जग के पालनहार जग की चिंता छोड़ चलो सब वृंदावन की ओर, नीलमणि यहां सदा बिराजें जाएं ना ब्रज को छोड़ करो सब मिल जय जयकार, ब्रज में प्रगटे हैं सारे जग के पालनहार Krishna Janmashtami Special Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Chalo Nand Yashoda Ke Dwar   Singer:- Dhruv Sharma & Swarna Shri   Lyrics  :-  Dhruv Sharma & Swarna Shri ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आ

मेरी मटकी पे मदन गोपाल लिख दे लिरिक्स - Meri Matki Pe Madan Gopal Likh De Lyrics

चित्र
मेरी मटकी पे मदन गोपाल लिख दे लिरिक्स लिखने वाले पूरा पूरा हाल लिख दे मेरी मटकी पे मदन गोपाल लिख दे  सूरज भी लिख दे चंदा भी लिखे दे, तारों का पूरा पूरा हाल लिख दे  हो मेरी मटकी पे जय हो मेरी मटकी पे मदन गोपाल लिख दे शंकर भी लिखे से गौर भी लिख दे  सर्पों का पूरा पूरा हाल लिख दे हो मेरी मटकी पे जय हो मेरी मटकी पे मदन गोपाल लिख दे    विष्णु भी लिख दे लक्ष्मी भी लिख दे, चक्रों का पूरा पूरा हाल लिख दे लिखने हो मेरी मटकी पे जय हो मेरी मटकी पे मदन गोपाल लिख दे Krishna Janmashtami Special Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Meri Matki Pe Madan Gopal Likh De   Singer:- Meenakshi Mukesh   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

ओ मेरे कान्हा लिरिक्स - O Mere Kanha Lyrics

चित्र
ओ मेरे कान्हा लिरिक्स राधे तू बड़ भागिनी कोन तपसिया किन तीन लोग तारन तरन सो तेरे हाथ हीन एक ना त्यागे दुनिया दारी वो मीरा केहलाई दूजी राधा रानी बनके श्याम सलोना पाई मुझको भी तू अपना ले मन वृंदावन बन जाए मुझमे तू ही बस जाए और मन तुझमे रम जाए ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा जय जय राधा रमन हरी बोल जय जय राधा रमन हरी बोल धड़कन धड़कन राधिका नस नस उड़ती प्रीत बरसाने में गूँजता मुरली का संगीत ओ मेरे कान्हा सब जन जापी तेरो नाम ही सुबहो शाम जो मन वैरागी ठेहरे कान्हा उनमे खुद छुप जाएगा ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा गोरे मुख पे तिल बने दाही करो प्रणाम मानो चाँद बिछाई के पोढे सालक राम है दिखता जुगनू जग मग सूरज चाँद खुद से चमके ऐसे खुद से चमके ऐसे हाँ के मिलता कण कण में कान्हा का दर्शन हर गोपी को जैसे हर गोपी को जैसे ओ मेरे कान्हा तेरा सेवक करता तुझसे ही दरकार ये धरती तुझे घूमे नभ चूमे है कदम तेरे सरकार ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा जय जय राधा रमन हरी बोल जय जय राधा रमन हरी बोल Krishna Janmashtami Special Bhakti Bhajan Son

बाबा तू इतना बता दे लिरिक्स - Baba Tu Itna Bata De Lyrics

चित्र
बाबा तू इतना बता दे लिरिक्स तेरा क्या मुझसे नाता तू इतना प्यार लुटाता,  नहीं मैं क़ाबिल तेरे तू फिर क्यों साथ निभाता, मुझको प्रभु इतना बता क्यों माफ़ की मेरी हर खता ओ बाबा तू इतना बता दे है बता दे बता दे बता दे बाबा मुझको क्यों इतनातु चाहे है बता दे बता दे बाबा मेरे तो न ऐसे थे करम तूने किया जो ये रहम, दर्द से भरी थी जिन्दगी तूने क्यों लगाया मरहम, मुझसे न छूट बाबा माया का जहाँ, फिर भी दयालु तूने होके मेहरबान, मुझको दिया है क्यों सहारा मुझको प्रभु इतना बता ओ बाबा तू इतना बता दे..... फिरता रहा मैं दर बदर आसरा मिला न कही पर, मुझको शरण में ले लिया सांवरे क्या तूने सोच कर, भूल से लिया न कभी तेरा नाम रे, फिर भी बाबा तूने लिया थाम रे, जीवन को मेरे क्यों सवार, मुझको प्रभु इतना बता, ओ बाबा तू इतना बता दे..... तेरी मेरी क्या है दास्तान कैसे पाया तेरा रास्ता, सदियो पुराना क्यों लगे मुझे तेरा मेरा वास्ता, सोनू से बाबा तेरा कैसा नाता है मेरी गलतियों को क्यों तू भूल जाता है बाबा तू इतना क्यों है प्यारा, मुझको प्रभु इतना बता, ओ बाबा तू इतना बता दे...... Desh Bhakti Bhajan

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं