ओ मेरे कान्हा लिरिक्स - O Mere Kanha Lyrics
ओ मेरे कान्हा लिरिक्स
राधे तू बड़ भागिनीकोन तपसिया किन
तीन लोग तारन तरन
सो तेरे हाथ हीन
एक ना त्यागे दुनिया दारी
वो मीरा केहलाई
दूजी राधा रानी बनके
श्याम सलोना पाई
मुझको भी तू अपना ले
मन वृंदावन बन जाए
मुझमे तू ही बस जाए
और मन तुझमे रम जाए
ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल
धड़कन धड़कन राधिका
नस नस उड़ती प्रीत
बरसाने में गूँजता
मुरली का संगीत
ओ मेरे कान्हा सब जन जापी
तेरो नाम ही सुबहो शाम
जो मन वैरागी ठेहरे कान्हा
तीन लोग तारन तरन
सो तेरे हाथ हीन
एक ना त्यागे दुनिया दारी
वो मीरा केहलाई
दूजी राधा रानी बनके
श्याम सलोना पाई
मुझको भी तू अपना ले
मन वृंदावन बन जाए
मुझमे तू ही बस जाए
और मन तुझमे रम जाए
ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल
धड़कन धड़कन राधिका
नस नस उड़ती प्रीत
बरसाने में गूँजता
मुरली का संगीत
ओ मेरे कान्हा सब जन जापी
तेरो नाम ही सुबहो शाम
जो मन वैरागी ठेहरे कान्हा
उनमे खुद छुप जाएगा
ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा
गोरे मुख पे तिल बने
दाही करो प्रणाम
मानो चाँद बिछाई के
पोढे सालक राम
है दिखता जुगनू जग मग
सूरज चाँद खुद से चमके ऐसे
खुद से चमके ऐसे
हाँ के मिलता कण कण में कान्हा
का दर्शन हर गोपी को जैसे
हर गोपी को जैसे
ओ मेरे कान्हा तेरा सेवक करता
तुझसे ही दरकार
ये धरती तुझे घूमे
नभ चूमे है कदम तेरे सरकार
ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल
Krishna Janmashtami Special Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें