Posts

Showing posts with the label शिव भजन

इतना दिया भोले मेरी झोली छोटी पड़ गयी लिरिक्स - Itna Diya Bhole Meri Jholi Chhoti Pad Gayi Lyrics

Image
इतना दिया भोले मेरी झोली छोटी पड़ गयी लिरिक्स इतना दिया महाकाल ने मुझको  जितनी मेरे औकात नहीं  ये तो करम है मेरे महाकाल का  मुझमे तो कोई बात नहीं  उज्जैन के राजा राजाओ के राजा  महाकाल बाबा महाकाल राजा  तेरी जय जय कार हो गयी इतना दिया भोले मेरी झोली छोटी पड़ गयी   दिवाना हु महाकाल मै उज्जैन के सरकार का भोले बाबा मेरे है मै बेटा हु महाकाल का  जब महाकाल तेरी नजर मुझ पे पड़ गयी  इतना दिया भोले मेरी झोली छोटी पड़ गयी   महाकाल महाकाल महाकाल महाकाल  ये मेरे महाकाल  दिवाने से नजर मिल जाने दो  दीवानगी कि हद तक गुजर जाने दो  और सहारा तुम्हारा है भोले  या तो संभालो या मर जाने दो  तेरी जय हो महाकाल  तेरी जय हो महाकाल  तेरी कृपा से भोले गाड़ी खरीद ली  दर्शन को भोले तेरे दरबार कि टिकट ली  होकर दिवाना मै तो आया तेरे द्वारा  तेरी जय हो महाकाल  तेरी जय हो महाकाल कर नहीं मै कुछ भी मेरा नाम हो गया है  महाकाल कि कृपा से मेरा नाम हो गया है  दरबार तेरे आ के मेरी जिंदगी बदल गयी इतना दिया भोले मेरी झोली छोटी पड़ गयी   Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Itna Diya Bhole Meri Jholi Chhoti Pad Gayi    Singer:- NITIN

तुम अगर द्वार भोले के आते रहो लिरिक्स - Tum Agar Dwar Bhole Ke Aate Raho Lyrics

Image
तुम अगर द्वार भोले के आते रहो लिरिक्स तुम अगर द्वार भोले के आते रहो, काम जो भी हैं बिगड़े सुधर जाएंगे, बाबा शिव को पुकारा जो मन से कभी, जो खजाने है खाली वो भर जाएंगे, तुम अगर द्वार भोलें के आते रहो, काम जो भी हैं बिगड़े सुधर जाएंगे।। बाबा भोले की भक्ति है सबसे सरल, जो किसी देव देवी में पाई नहीं, कौन ऐसा अभागा है संसार है, जिसने शिवजी की महिमा को गाई नहीं, सोचने में समय तेरा जाता रहा, तो सुहाने ये पल भी गुजर जाएँगे, तुम अगर द्वार भोलें के आते रहो, काम जो भी हैं बिगड़े सुधर जाएंगे।। सोना चांदी तो बाबा नहीं मांगते, भाव से गंगा जल ही चढ़ा दीजिये, फुल फल भी चढाने से मजबूर हो, हाथ चरणों के आगे बढ़ा दीजिये, बाबा ऐसे दयालु है भक्तो सुनो, जो भी संकट तुम्हारे है टल जाएँगे, तुम अगर द्वार भोलें के आते रहो, काम जो भी हैं बिगड़े सुधर जाएंगे।। जिनके होंठों पे शिव शिव का उच्चार है, उनके जीवन में देखा चमत्कार है, उनके चरणों में जा अब तू देरी ना कर, वो ही दातार सच्चा मददगार है, सबकी बिगड़ी बनाते है भोले सदा, तेरी बिगड़ी को क्या वो मुकर जाएँगे, तुम अगर द्वार भोलें के आते रहो, का

ओ मेरे बाबा भोलेनाथ लिरिक्स - O Mere Baba Bholenath Lyrics | Kishan Bhagat

Image
ओ मेरे बाबा भोलेनाथ लिरिक्स ना मांगू मै हीरे मोती  ना मंगू मै सोना चांदी  मांगू तो बस तेरा साथ  ओ मेरे बाबा भोलेनाथ उगता रहे युही सूरज तेरा  तेरे बिना ना हो मेरा सवेरा  तु ही तो है सब कुछ मेरा  तेरे बिना नही कोई मेरा  मुझे ले चल तु अपने साथ  ओ मेरे बाबा भोलेनाथ मार्तंड के गले में पड़ा जब काल का पहरा भोले शंकर ने हो के प्रकट होकर  उस काल को घेरा  हो नंदी को तूने मौत से बचाया  मौत से बचा कर गण अपना बनाया  हो रख मेरे भी सर पर भी हाथ ओ मेरे बाबा भोलेनाथ कालो के काल शम्भू तुम हो विकराल  कहती है दुनिया तुम्हे महाकाल  तुम हो पिता मै तुम्हारा हु लला  मिल जाओ मुझको हो जाये कमाल  मेरे जीवन कि नैया तेरे हाथ ओ मेरे बाबा भोलेनाथ Mahakal Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-O Mere Baba Bholenath   Singer:- Kishan Bhagat   Lyrics  :-Kishan Bhagat & Prachi Bharti Goswami ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत

चंदा सिर पर है जिनके लिरिक्स - Chanda Sar Par Hai Jinke Lyrics

Image
चंदा सिर पर है जिनके लिरिक्स तर्ज – ये बंधन तो प्यार का बंधन है चंदा सिर पर है जिनके, कानो में कुण्डल चमके, सर्पो की माल गले में, गंगा है जटा में जिनके, ऐसे तो भोला शंकर है, शंकर को वंदन है || मेरे भोले भंडारी की, नंदी पे सवारी, नंदी की सवारी, लागे हमको प्यारी, भस्मी रमी है तन पे, हाथों में डमरू जिनके, बाघम्बर छाल कमर पे, त्रिशूल है हाथ में जिनके, ऐसे तो भोला शंकर है, शंकर को वंदन है || जब जब ये आँखे खोले, तो धरती अम्बर डोले, देव तो क्या ब्रम्हांड भी, जय शिव शंकर बोले, मुखड़े पर तेज है दमके, एक नेत्र ललाट पे जिनके, रुद्राक्ष भुजंग पे धारे, तिहुँ लोक है चर्चे जिनके, ऐसे तो भोला शंकर है, शंकर को वंदन है || गौरा शंकर की जोड़ी, कितनी सुन्दर लागे, इनके दर्शन से, भाग्य हमारे जागे, गुण गाता जग ये जिनके, हम भी दीवाने उनके, जो भोले भाले मन के, हृदय में प्रेम जिनके, ऐसे तो भोला शंकर है, शंकर को वंदन है || चंदा सिर पर है जिनके, कानो में कुण्डल चमके, सर्पो की माल गले में, गंगा है जटा में जिनके, ऐसे तो भोला शंकर है, शंकर को वंदन है || Shiv Bhakti Bhajan Song Deta

भोले चला नहीं जाता सावन का मेला आ गया लिरिक्स - Bhole Chala Nahi Jata Sawan Ka Mela Aa Gaya Lyrics

Image
भोले चला नहीं जाता सावन का मेला आ गया लिरिक्स भोले चला नहीं जाता  सावन का मेला आ गया  तेरे रस्ते में खोर अँधेरा  कैसे डर पर मै आऊ मै ज्योत जगा दूंगा  तु क्यु रे भगत घबरा गया भोले चला नहीं जाता  सावन का मेला आ गया  मेरे पास ना पैसा धेला  कैसे दर पर मै आऊ  मै झोली भर दूंगा तु क्यु रे भगत घबरा गया भोले चला नहीं जाता  सावन का मेला आ गया  तेरे मंदिर कि ऊँची चढ़ाई  कैसे दर पर मै आऊ  मै बाह पकड़लूंगा तु क्यु रे भगत घबरा गया भोले चला नहीं जाता  सावन का मेला आ गया  Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Bhole Chala Nahi Jata Sawan Ka Mela Aa Gaya   Singer:- Sheela Kalson   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

कितना प्यारा है नागो वाला हार भोले लिरिक्स - Kitna Pyara Hai Nago Wala Har Bhole Lyrics

Image
कितना प्यारा है नागो वाला हार भोले लिरिक्स कितना प्यारा है नागो वाला हार भोले  तेरे हारो पे जाऊ बलिहार भोले  हो तेरी गंगा ने धरम कमा लिया  तूने जटा में उसको समा लिया  कितना प्यारा है नागो वाला हार भोले  तेरे गंगा पे जाऊ बलिहार भोले  हो तेरी चंदा ने धरम कमा लिया  तूने माथे में उसको सजा लिया  कितना प्यारा है नागो वाला हार भोले  तेरे चंदा पे जाऊ बलिहार भोले  हो तेरी सर्पो ने धरम कमा लिया  जिन्हें भोले ने गले में रमा लिया  कितना प्यारा है नागो वाला हार भोले  तेरे सर्पो पे जाऊ बलिहार भोले  हो उस भस्म ने धरम कमा लिया  उसे भोले ने तन पे रमा लिया  कितना प्यारा है नागो वाला हार भोले  तेरे भस्म पे जाऊ बलिहार भोले  मैया गौरा ने धरम कमा लिया  जिन्हें भोले ने अपना बना लिया  कितना प्यारा है नागो वाला हार भोले  उन मैया पे जाऊ बलिहार भोले  Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Kitna Pyara Hai Nago Wala Har Bhole   Singer:- Meenakshi Mukesh   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more