इतना दिया भोले मेरी झोली छोटी पड़ गयी लिरिक्स - Itna Diya Bhole Meri Jholi Chhoti Pad Gayi Lyrics
इतना दिया भोले मेरी झोली छोटी पड़ गयी लिरिक्स
इतना दिया महाकाल ने मुझको
जितनी मेरे औकात नहीं
ये तो करम है मेरे महाकाल का
मुझमे तो कोई बात नहीं
उज्जैन के राजा राजाओ के राजा
महाकाल बाबा महाकाल राजा
तेरी जय जय कार हो गयी
इतना दिया भोले मेरी झोली छोटी पड़ गयी
दिवाना हु महाकाल मै उज्जैन के सरकार का
भोले बाबा मेरे है मै बेटा हु महाकाल का
जब महाकाल तेरी नजर मुझ पे पड़ गयी
इतना दिया भोले मेरी झोली छोटी पड़ गयी
महाकाल महाकाल महाकाल महाकाल
ये मेरे महाकाल
दिवाने से नजर मिल जाने दो
दीवानगी कि हद तक गुजर जाने दो
और सहारा तुम्हारा है भोले
या तो संभालो या मर जाने दो
तेरी जय हो महाकाल
तेरी जय हो महाकाल
तेरी कृपा से भोले गाड़ी खरीद ली
दर्शन को भोले तेरे दरबार कि टिकट ली
होकर दिवाना मै तो आया तेरे द्वारा
तेरी जय हो महाकाल
तेरी जय हो महाकाल
कर नहीं मै कुछ भी मेरा नाम हो गया है
महाकाल कि कृपा से मेरा नाम हो गया है
दरबार तेरे आ के मेरी जिंदगी बदल गयी
इतना दिया भोले मेरी झोली छोटी पड़ गयी
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें