ओ मेरे बाबा भोलेनाथ लिरिक्स - O Mere Baba Bholenath Lyrics | Kishan Bhagat
ओ मेरे बाबा भोलेनाथ लिरिक्स
ना मांगू मै हीरे मोती
ना मंगू मै सोना चांदी
मांगू तो बस तेरा साथ
ओ मेरे बाबा भोलेनाथ
उगता रहे युही सूरज तेरा
तेरे बिना ना हो मेरा सवेरा
तु ही तो है सब कुछ मेरा
तेरे बिना नही कोई मेरा
मुझे ले चल तु अपने साथ
ओ मेरे बाबा भोलेनाथ
मार्तंड के गले में पड़ा जब काल का पहरा
भोले शंकर ने हो के प्रकट होकर
उस काल को घेरा
हो नंदी को तूने मौत से बचाया
मौत से बचा कर गण अपना बनाया
हो रख मेरे भी सर पर भी हाथ
ओ मेरे बाबा भोलेनाथ
कालो के काल शम्भू तुम हो विकराल
कहती है दुनिया तुम्हे महाकाल
तुम हो पिता मै तुम्हारा हु लला
मिल जाओ मुझको हो जाये कमाल
मेरे जीवन कि नैया तेरे हाथ
ओ मेरे बाबा भोलेनाथ
Mahakal Bhakti Bhajan Song Details
Comments
Post a Comment