Posts

Showing posts with the label हंसराज रघुवंशी के भजन

तेरी सेवा करूँगा लिरिक्स - Teri Seva Karunga Lyrics ( Hansraj Raghuwanshi )

Image
तेरी सेवा करूँगा लिरिक्स शिव शिव महादेवा शिव शिव महादेवा शिव शिव महादेवा शिव शिव महादेवा देवा देवा देवा देवा महादेवा तेरे चरणों में रहके करूँ सेवा देवा देवा देवा देवा महादेवा तेरे चरणों में रहके करूँ सेवा कर्म मेरा काम धर्म तेरा नाम है जीऊँ तेरे लिए और तेरे लिए मरूंगा सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा हर हर महादेवा हर हर महादेवा हर हर महादेवा हर हर महादेवा रे देवा जन्मो से तुझको ढूँढा है इस जनम में तुझको पाया है दूर रहले बाबा जितना तू संग मेरे तेरा साया है तेरे ही होने से मेरी ये ज़िन्दगी आज शान में तेरे ना होने से मेरी ज़िन्दगी है बीरान में कर्म मेरा काम धर्म तेरा नाम है जीऊँ तेरे लिए और तेरे लिए मरूंगा सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा तेरा नाम ही है काफी बस मेरे लिए फिर ज़िन्दगी में कोई गम नहीं तू जो भोलेनाथ सुन खड़ा ये भी भोले कोई कम नहीं तू ही इबादत है तू ही तो चाहत है तू ही हर पुकार है तू ही तो राहत है तू ही अनादत है तू ही मेरा अधिकार है कर्म मेरा काम धर्म तेर

पार्वती बोली शंकर से लिरिक्स - Parvati Boli Shankar Se Lyrics

Image
पार्वती बोली शंकर से लिरिक्स पार्वती बोली शंकर से सुनिये भोलेनाथ जी रहना है हर एक जन्म में मुझे तुम्हारे साथ जी वचन दिजिये ना छोड़ेंगे कभी हमारा हाथ जी ओ भोलेनाथ जी ओ शम्भू नाथ जी ओ भोलेनाथ जी ओ शंकरनाथ जी जैसे मस्तक पर चंदा है गंगा बसी जटाओं में वैसा रखना है अभिनाशी मुझे प्रेम की छाँव में कोई नहीं तुमसा तीनों लोको में दसों दिशाओ में महलों से ज्यादा सुख है कैलाश की खुली हवा में तुम हो जहाँ वहाँ होती है तुम हो जहाँ वहाँ होती है अमृत की बरसात जी रहना है हर एक जन्म में मुझे तुम्हारे साथ जी वचन दिजिये ना छोडोगे कभी हमारा हाथ जी ओ भोलेनाथ जी ओ शम्भू नाथ जी ओ भोलेनाथ जी ओ शंकरनाथ जी देव हो तुम देवों के भोले अमर हो अंतरयामी हो भाग्यवान है हम त्रिपुरारी आप हमारे स्वामी हो पुष्प विमानो से प्यारी हमको नंदी की सवारी जी युगो युगो से पार्वती भोले तुमपे बलिहारी जी जब लाओ तुम ही लाना जब लाओ तुम ही लाना  द्वारे मेरे बारात जी ओ भोलेनाथ जी ओ शम्भू नाथ जी ओ भोलेनाथ जी ओ शम्भू नाथ जी प्राण मेरे बस्तें हैं तुममें  तुम बिन मेरी नहीं गति अग्निकुण्ड में होके भस्म  तुम हुई थी मेरे लिए सती श

सोहणा नजारा तेरे भवना दा लिरिक्स - Sohna Najara Tere Bhawna Da Lyrics

Image
सोहणा नजारा तेरे भवना दा लिरिक्स भवन बना वे ऊँची धार माइये सोहणा नजारा तेरे भवना दा भवन बना वे ऊँची धार माइये सोहणा नजारा तेरे मंदिरा दा भवन बना वे ऊँची धार माइये सोहणा नजारा तेरे भवना दा बगला मुखी मैया वनखंडी बसिया राम वसे मशरुर माइये सोहणा नजारा तेरे भवना दा भवन बना वे ऊँची धार माइये सोहणा नजारा तेरे भवना दा न्यारी ये धारा मैया नैना बसिया वे नर सिंह वसया बजार माइये सोहणा नजारा तेरे भवना दा भवन बना वे ऊँची धार माइये सोहणा नजारा तेरे भवना दा जंमुआ किनारे मैया बेसण बसिया भोला बसा भरमार माइये सोहणा नजारा तेरे भवना दा भवन बना वे ऊँची धार माइये सोहणा नजारा तेरे भवना दा छिपरा किनारे मैया काली बसिया उजैन बसे महा काल माइये सोहणा नजारा तेरे भवना दा भवन बना वे ऊँची धार माइये सोहणा नजारा तेरे भवना दा इक किनारे मैया कालका बसिया वे पैनाहारी दयोत सिद्ध धार माइये सोहणा नजारा तेरे भवना दा भवन बना वे ऊँची धार माइये सोहणा नजारा तेरे भवना दा Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Sohna Najara Tere Bhawna Da   Singer:-   Hansraj Raghuwanshi   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गय

शंभू ये तेरी माया लिरिक्स - Shambhu Ye Teri Maya Lyrics

Image
शंभू ये तेरी माया लिरिक्स शंभू ये तेरी माया कहीं है धूप कहीं है छाया खुद तूने विष पिया ऑरो को अमृत पिलाया तेरे जैसा योगी ना मिला है ना पाया सांसें तब तक चलेगी जब तक रहेगा तेरा साया भोले शंभू ये तेरी माया कहीं है धूप कहीं है छाया तू अघोरी भस्म सनी तेरी काया त्रिशूल उठा के तांडव जबो डमरू बांध दमय कांपी ये धारी जग घबराय अंबर थार थराय शंभू ये तेरी माया कहीं है धूप कहीं है छाया भोले औरो को दौलत बातें खुद से दूर मोह माया सांसो में योगी योगी में संसार समय शंभू ये तेरी माया कहीं है धूप कहीं है छाया Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Shambhu Ye Teri Maya   Singer:-   Hansraj Raghuwanshi   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

राम नाम सत्य है जीवन असत्य है लिरिक्स - Ram Naam Satya Hai Jiwan Asatya Hai Lyrics

Image
राम नाम सत्य है जीवन असत्य है लिरिक्स राम नाम सत्य है,  जीवन असत्य है.. बाबा ओ बाबा...... राम नाम सत्य है,  जीवन असत्य है.. जाना है  जाना है, जाना है  जाना है जाना पड़ेगा शमशान, जाना पड़ेगा शमशान, जाना पड़ेगा शमशान, वहां मिलेंगे भोले...... वहां मिलेंगे भोले सब कहेंगे  राम नाम सत्य है.. राम नाम सत्य है,  जीवन असत्य है.. राम नाम सत्य है,  जीवन असत्य है.. राम नाम सत्य है,  जीवन असत्य है.. वहां मिलेंगे भोले...... भोले...... वहां मिलेंगे भोले सब कहेंगे  राम नाम सत्य है.. राम नाम सत्य है,  जीवन असत्य है.. राम नाम सत्य है,  जीवन असत्य है.. राम नाम सत्य है,  जीवन असत्य है.. बाबा ओ बाबा...... बाबा जाना है - जाना है, जाना है - जाना है जाना पड़ेगा शमशान, जाना पड़ेगा शमशान, यहाँ राजा भी गए, यहाँ रंक भी गए- फ़क़ीर भी गए, साधु संत भी गए- जाना है - जाना है, जाना है - जाना है जाना पड़ेगा शमशान, जाना पड़ेगा शमशान, दो दिन का मेला..... दो दिन का मेला आया भी अकेला, दो दिन का मेला आया भी अकेला,  और जायेगा अकेला--- शमशान----शमशान---शमशान--- जाना पड़ेगा शमशान, जाना पड़ेगा

वीरा जय बजरंग बली लिरिक्स - Veera Jai Bajrang Bali Lyrics

Image
वीरा जय बजरंग बली लिरिक्स ॐ जयबजरंग बली वीरा,  जय बजरंग बली, जो जन शरण में आवे,  उनकी विपत्ति पल में जली, ॐ जयबजरंग बली वीरा,  जय बजरंग बली, भूत पिशाच निकट नहीं आवे, हनुमान जो नाम धयावे, बोलो राम राम राम,  बोलो राम राम राम, राम कथा कर सिख पवन सुत्त, राम भजन भावे, रघुवीर काज सँवारे उनके, सीता सुधि लावे, पुष्प की माला गले में साजे, काँधे गदा धारी, बज्र सी देह तुम्हारी, दीनदयाल हारी, हनुमान जो नाम धयावे, भूत पिशाच निकट नहीं आवे, हनुमान जो नाम धयावे, भूत पिशाच निकट नहीं आवें, बोलो राम राम राम,  बोलो राम राम राम, बाल समय फल जान आपने, भानु भोग कियो, देत्यनुज घबरावे तुमने, रवि मुक्त कियो, मार हुंकार समंदर लान्घ्यो, लंका फूँक दई, अक्ष कुमार गिरायो तुमने, सीता मगन भई,   हनुमान जो नाम धयावे, भूत पिशाच निकट नहीं आवे, बोलो राम राम राम,  बोलो राम राम राम, नाद फास रघुवीर छुडावे,  संजीवनी लाये, लखन के तुम प्राण विधाता, रघुबीर जी गुण गावे, जाए पातळ अहि रावण देवी रूप कियो, कालनेमि संघारे त्रिभुवन सु यश लियो,   हनुमान जो नाम धयावे, भूत पिशाच निकट नहीं आवे,

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more