शंभू ये तेरी माया लिरिक्स - Shambhu Ye Teri Maya Lyrics
शंभू ये तेरी माया लिरिक्स
शंभू ये तेरी मायाकहीं है धूप
कहीं है छाया
खुद तूने विष पिया
ऑरो को अमृत पिलाया
तेरे जैसा योगी ना मिला है
ना पाया
सांसें तब तक चलेगी
जब तक रहेगा तेरा साया
भोले
शंभू ये तेरी माया
कहीं है धूप
कहीं है छाया
तू अघोरी भस्म सनी तेरी काया
त्रिशूल उठा के तांडव जबो
डमरू बांध दमय
कांपी ये धारी जग घबराय
अंबर थार थराय
शंभू ये तेरी माया
कहीं है धूप
कहीं है छाया
भोले
औरो को दौलत बातें
खुद से दूर मोह माया
सांसो में योगी
योगी में संसार समय
शंभू ये तेरी माया
कहीं है धूप
कहीं है छाया
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें