Posts

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन लिरिक्स - Mera Mulk Mera Desh Mera Ye Watan Lyrics

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन लिरिक्स मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन  शांति का उन्नति का प्यार का चमन इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन ए वतन, ए वतन, ए वतन जानेमन, जानेमन, जानेमन ए वतन, ए वतन, ए वतन जानेमन, जानेमन, जानेमन मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन शांति का उन्नति का प्यार का चमन आ.. हा.. आहा.. आ.. इसकी मिट्टी से बने तेरे मेरे ये बदन इसकी धरती तेरे मेरे वास्ते गगन इसने ही सिखाया हमको जीने का चलन जीने का चलन.. इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन ए वतन, ए वतन, ए वतन जानेमन, जानेमन, जानेमन मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन शांति का उन्नति का प्यार का चमन अपने इस चमन को स्वर्ग हम बनायेंगे कोना-कोना अपने देश का सजायेंगे जश्न होगा ज़िन्दगी का, होंगे सब मगन होंगे सब मगन.. इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन ए वतन, ए वतन, ए वतन जानेमन, जानेमन, जानेमन मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन शांति का उन्नति का प्यार का चमन मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन शांति का उन्नति का प्यार का चमन इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन ए वतन, ए वतन, ए वतन जानेमन, जाने

मन बस गयो नन्द किशोर लिरिक्स - Man Bas Gayo Nand Kishor Lyrics

मन बस गयो नन्द किशोर लिरिक्स मन बस गयो नन्द किशोर अब जाना नहीं कहीं और, बसा लो वृन्दावन में, बसा लो वृन्दावन में सौंप दिया अब जीवन तोहे, रखो जिस विधि रखना मोहे, तेरे दर पे पड़ी हूँ सब छोड़, अब जाना नहीं कहीं और, बसा लो वृन्दावन में... चाकर बन कर सेवा करुँगी, मधुकरि मांग कलेवा करुँगी, तेरे दरश करुँगी उठ भोर, अब जाना नहीं कहीं और, बसा लो वृन्दावन में... अरज़ मेरी मंजूर ये करना, वृन्दावन से दूर ना करना, कहे मधुप हरी जी हाथ जोड़, अब जाना नहीं कहीं और, बसा लो वृन्दावन में... मन बस गयो नन्द किशोर, अब जाना नहीं कहीं और, बसा लो वृन्दावन में, बसालो वृन्दावन में। मन बस गयो नन्द किशोर  लिरिक्स - Man Bas Gayo Nand Kishor Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Man Bas Gayo Nand Kishor   Singer:-  Devi Chitralekhaji   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान

देवा तू सांग ना कुठ गेला हरवुनी लिरिक्स - Deva Tu Sang Naa Kuth Gela Harauni Lyrics

देवा तू सांग ना कुठ गेला हरवुनी लिरिक्स हे देवा तू सांग ना कुठ गेला हरवुनी लेकराची आन तुला आवतर आता तरी अंधारल्या दाही दिश्या अन बेजारल मन उर जळून निघाल बघ करपल मन आता तरी बघ देवा उंबऱ्यात मी उभा रीत तुझ्या दावन्याल माझा काय र गुन्हा उरा मंधि जाळ पेटला जन्माची राख झाली रं ईस्कटलेली दिशा ही धुरामंदी वाट गेली र जिनी धुळीवाणी झालं नेल्ह वार्‍याने उडून अवकाळी वादळत जीव लपेटून गेलं आता तरी बघ देवा उंबऱ्यात मी उभा रित तुझ्या दावन्याल माझा  काय र गुन्हा काळजावर घाव घातला जिवारी गेला तडा र निखार्याची वाट दिली तू पायतान न्हायी पाई र कुठं ठेऊ मी र माथा दैव झाला माझा खुळा असं कसं माय बाप तू र बेफिकिरी झाला आता तरी बघ देवा उंबऱ्यात मी उभा रित तुझ्या दावन्याल काय र गुन्हा हे देवा तू सांगणं कुठ गेला हरवुनी लेकरची आन तुला आवतर आत तरी अंधाराल्य दाही दिश्या आन बेजराल मन उर जाळून निघालं बघ करपल मन आता तरी बघ देवा उंबऱ्यात मी उभा रित तुझ्या दावन्याल माझाकाय र गुन्हा देवा तू सांग ना कुठ गेला हरवुनी लिरिक्स - Deva Tu Sang Naa Kuth Gela Harauni Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Deva Tu Sang Naa

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा लिरिक्स - Aye Mere Watan Ke Logo Jara Khub Laga Lo Nara Lyrics

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा लिरिक्स ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा  ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आँख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुरबानी जब घायल हुआ हिमालय ख़तरे में पड़ी आज़ादी जब तक थी साँस लड़े वो फिर अपनी लाश बिछा दी संगीन पे धर कर माथा सो गए अमर बलिदानी जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुरबानी जब देश में थी दीवाली वो खेल रहे थे होली जब हम बैठे थे घरों में वो झेल रहे थे गोली क्या लोग थे वो दीवाने क्या लोग थे वो अभिमानी जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुरबानी कोई सिख कोई जाट मराठा कोई गुरखा कोई मदरासी सरहद पर मरनेवाला हर वीर था भारतवासी जो खून गिरा पर्वत पर वो खून था हिंदुस्तानी जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुरबानी थी खून से लथ-पथ काया फिर भी बंदूक उठाके दस-दस को एक ने मारा फिर गिर गए होश गँवा के जब अंत-समय आया तो कह गए के अब मरते हैं खुश रहना देश के प्यारों अब हम तो सफ़र करते हैं

जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा लिरिक्स - Jaha Dal Dal Par Sone Ki Chidiya Karati Hai Basera Lyrics

जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा लिरिक्स जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा,  वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा । जहाँ सत्य अहिंसा और धरम का पग पग लगता डेरा, वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥ जय भारती जय भारती यह धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते हरी नाम की माला । हरी ओम, हरो ओम, हरो ओम, हरी ओम जहाँ हर बालक इक मोहन है, और राधा इक इक बाला । जहा सूरज सब से पहले आकर डाले अपना फेरा, वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥ जहाँ गंगा यमुना कृष्णा और कावेरी बहती जाये । जहां उत्तर दक्षिण पूर्व पछिम को अमृत पिलवाये । कहीं यह जल फल और फूल उगाये केसर कहीं बिखेरा, वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥ अलबेलों की इस धरती के त्यौहार भी हैं अलबेले । कहीं दिवाली की जगमग है होली के कहीं मेले । जहाँ राग रंग और हसी ख़ुशी का चारो और है घेरा, वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥ जहां आसमान से बाते करते मंदिर और शिवालये । किसी नगर में किसी द्वार पर कोई ना ताला डाले । और प्रेम की बंसी जहाँ बजाता आए श्याम सवेरा, वो भारत देश है मेरा, वो भा

मिश्री से मिठो नाम हमारी राधा रानी को लिरिक्स- Mishri Se Mitho Naam Hamari Radha Rani Ko Lyrics

Image
मिश्री से मिठो नाम हमारी राधा रानी को लिरिक्स मिश्री से मिठो नाम, हमारी राधा रानी को, राधा रानी को, हमारी श्यामा प्यारी को, मिश्री ते मिठो नाम, हमारी राधा रानी को, बाबा है वृषभान कुंवर जी, मैया कीरति, बाबा है वृषभान कुंवर जी, मैया कीरति, ब्रज में बरसानो धाम, हमारी राधा रानी को, मिश्री ते मिठो नाम, हमारी राधा रानी को, तीन लोक चौदह भवनो की, स्वामिनी श्यामा जु, तीन लोक चौदह भवनो की, स्वामिनी श्यामा जु, चरणन को चाकर श्याम, हमारी राधा रानी को, मिश्री ते मिठो नाम, हमारी राधा रानी को, राधा राधा जपने से, भव बाधा कट जाती, राधा राधा जपने से, भव बाधा कट जाती, दुःख दूर करन को काम, हमारी राधा रानी को, मिश्री ते मिठो नाम, हमारी राधा रानी को, ब्रम्हा विष्णु शिव शंकर, सनकादिक ध्यान धरे, ब्रम्हा विष्णु शिव शंकर, सनकादिक ध्यान धरे, गुण गावे ‘तोताराम’, हमारी राधा रानी को, मिश्री ते मिठो नाम, हमारी राधा रानी को, मिश्री से मिठो नाम, हमारी राधा रानी को, राधा रानी को, हमारी श्यामा प्यारी को, मिशरी ते मिठो नाम, हमारी राधा रानी को, मिश्री से मिठो नाम हमारी राधा रानी को लिर

साईं शरण में जो आया होगा लिरिक्स - Sai Sharan Me Jo Aaya Hoga Lyrics

साईं शरण में जो आया होगा लिरिक्स तर्ज:-झिलमिल सितारों का साईं शरण में जो आया होगा,माँगा जो साईं से पाया होगा दिल में भलाई जो लाया होगा,साईं की रहमत पाया होगा साईं मेरा पीर है साईं साईं निस दिन गाता हूँ साईं के दीदार को हर गुरूवार मैं मन्दिर जाता हूँ साईं ने जिसको बुलाया होगा,उसने ही दर्शन पाया होगा साईं का गुणगान करूँ इतनी मेरी औकात नहीं करम है साईं नाथ का वरना मुझमें कोई बात नहीं मैंने जो अब तक गाया होगा,साईं रहम से पाया होगा अपने अपने धर्म पे बन्दे इतना क्यूँ इतराता है सबका मालिक एक है तू इस बात से क्यूँ कतराता है दिल में खुदा को बसाया होगा,साईं नज़र तुझे आया होगा मेरी क्या औकात थी जग में फिरता मारा मारा था हस्ती मेरी देख दंग सब क्या ये वही आवारा था कुछ तो नज़र इन्हें आया होगा,मोहित को जो अपनाया होगा साईं शरण में जो आया होगा लिरिक्स - Sai Sharan Me Jo Aaya Hoga Lyrics मोहित साईं (भजन गायक एवं लेखक) Song   :-  Sai Sharan Me Jo Aaya Hoga Singer :- मोहित साईं Lyrics :-  मोहित साईं ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more