साईं शरण में जो आया होगा लिरिक्स - Sai Sharan Me Jo Aaya Hoga Lyrics
साईं शरण में जो आया होगा लिरिक्स
तर्ज:-झिलमिल सितारों कासाईं शरण में जो आया होगा,माँगा जो साईं से पाया होगा
दिल में भलाई जो लाया होगा,साईं की रहमत पाया होगा
साईं मेरा पीर है साईं साईं निस दिन गाता हूँ
साईं के दीदार को हर गुरूवार मैं मन्दिर जाता हूँ
साईं ने जिसको बुलाया होगा,उसने ही दर्शन पाया होगा
साईं का गुणगान करूँ इतनी मेरी औकात नहीं
करम है साईं नाथ का वरना मुझमें कोई बात नहीं
मैंने जो अब तक गाया होगा,साईं रहम से पाया होगा
अपने अपने धर्म पे बन्दे इतना क्यूँ इतराता है
सबका मालिक एक है तू इस बात से क्यूँ कतराता है
दिल में खुदा को बसाया होगा,साईं नज़र तुझे आया होगा
मेरी क्या औकात थी जग में फिरता मारा मारा था
हस्ती मेरी देख दंग सब क्या ये वही आवारा था
कुछ तो नज़र इन्हें आया होगा,मोहित को जो अपनाया होगा
साईं शरण में जो आया होगा लिरिक्स - Sai Sharan Me Jo Aaya Hoga Lyrics
मोहित साईं (भजन गायक एवं लेखक)
Song :- Sai Sharan Me Jo Aaya Hoga |
Singer :- |
Lyrics :- मोहित साईं |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें