संदेश

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

चित्र
ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स फ़िल्मी तर्ज - जिसका मुझे था इंतजार ओ पापी मन करले भजन,  मौका मिला है तो करले जतन ।। ओ पापी मन करले भजन, मौका मिला है तो करले जतन, बाद में प्यारे पछताएगा जब, पिंजरे से पंछी निकल जाएगा।। चार दिनों का है जग का मेला, कोई ना साथी संगी अकेला। जैसा तू आया जग में वैसा ही तू जाएगा, मुठ्ठी बाँध के आया जग में हाथ पसारे जाएगा, हो बाद में प्यारे पछताएगा जब, पिंजरे से पंछी निकल जाएगा।। भाई बंधू कुटुंब कबीला, ये तो जग का झूठा झमेला, मरने के बाद तुझे आग में जलाएंगे, तेरह दिनों का तेरा मातम मनाएंगे, बाद में प्यारे पछताएगा जब, पिंजरे से पंछी निकल जाएगा।। राम नाम का सुमिरण करले, राम जी का नाम प्यारे घट में धर ले, राम जी का नाम प्यारे काम तेरे आएगा, जीवन मरण से तू मुक्ति पा जायेगा, बाद में प्यारे पछताएगा जब, पिंजरे से पंछी निकल जाएगा।। Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-O Papi Man Karle Bhajan   Singer:- Shri Aniruddhacharya Maharaj    Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भज

अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन - Anirudhhacharya Maharaj Ke Bhajan

अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स मेरा कोई न सहारा बिन तेरे लिरिक्स मन में बसाकर तेरी मूर्ति उतारू में गिरधर तेरी आरती लिरिक्स इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना लिरिक्स मत होना मन बाँवरे उदास ये सांवरा जरुर आएगा लिरिक्स ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

ये गर्व भरा मस्तक मेरा प्रभु चरण धूल तक झुकने दे लिरिक्स - Ye Garv Bhara Mastak Mera Prabhu Charan Dhul Tak Jhukne De Lyrics

चित्र
ये गर्व भरा मस्तक मेरा प्रभु चरण धूल तक झुकने दे लिरिक्स ये गर्व भरा मस्तक मेरा, प्रभु चरण धूल तक झुकने दे। अहंकार विकार भरे मन को, निज नाम की माला जपने दे, ये गर्व भरा मस्तक मेरा, प्रभु चरण धूल तक झुकने दे। ये गर्व भरा मस्तक मेरा। मैं मन के मैल को धो ना सका, ये जीवन तेरा हो ना सका, हाँ हो ना सका, मैं प्रेमी हूँ, इतना ना झुका, गिर भी जो पडू तो उठने दे, ये गर्व भरा मस्तक मेरा, प्रभु चरण धूल तक झुकने दे। ये गर्व भरा मस्तक मेरा। मैं ज्ञान की बातों में खोया, और कर्म हीन पड़कर सोया, जब आँख खुली तो मन रोया, जग सोये मुझको जगने दे, ये गर्व भरा मस्तक मेरा, प्रभु चरण धूल तक झुकने दे। ये गर्व भरा मस्तक मेरा। जैसा हूँ मैं खोटा या खरा, निर्दोष शरण में आ तो गया, हाँ, आ तो गया, इक बार ये कह दे खाली जा, या प्रीत की रीत झलकने दे, ये गर्व भरा मस्तक मेरा, प्रभु चरण धूल तक झुकने दे। ये गर्व भरा मस्तक मेरा। ये गर्व भरा मस्तक मेरा, प्रभु चरण धूल तक झुकने दे। अहंकार विकार भरे मन को, निज नाम की माला जपने दे, ये गर्व भरा मस्तक मेरा, प्रभु चरण धूल तक झुकने दे। ये गर्व भरा मस्तक मेरा। Bhakti Bhajan Song Details

मेरे हाथ में तेरा हाथ हो और मंज़िल केदारनाथ हो लिरिक्स - Mere Hath Me Tera Hath Ho Aur Manzil Kedarnath Ho Lyrics

मेरे हाथ में तेरा हाथ हो और मंज़िल केदारनाथ हो लिरिक्स मेरे हाथ में तेरा हाथ हो और मंज़िल केदारनाथ हो मेरे हाथ में तेरा हाथ हो और मंज़िल केदारनाथ हो शिव शून्य है शिव पुन्य है शिव कर्म है शिव धर्म है शिव शून्य है शिव पुन्य है शिव कर्म है शिव धर्म है जाहा शिव बसे है बर्फ के संग मुझे उस नगरी में लेके चल तेरे हाथ में मेरा हाथ हो और मंज़िल केदारनाथ हो तेरे हाथ में मेरा हाथ हो और मंज़िल केदारनाथ हो शिव अदि है  शिव अंत है शिव मोक्ष है शिव प्रेम है शिव अदि है शिव अंत है शिव मोक्ष है शिव प्रेम है जहां बादल बसते शिव के संग मुझे उस नगरी में लेके चल तेरे हाथ में मेरा हाथ हो और मंज़िल केदारनाथ हो तेरे हाथ में मेरा हाथ हो और मंज़िल केदारनाथ हो शिव है दया शिव ही क्रिपा शिव है क्षमा शिव है धरा शिव है दया शिव है क्रिपा शिव है क्षमा शिव है धरा जिस दर पे झुकता सब का सर मुझे लेकर तू केदार पे चल तेरे हाथ में मेरा हाथ हो और मंज़िल केदारनाथ हो मेरे हाथ में तेरा हाथ हो और मंज़

सिया राम जय राम जय जय राम लिरिक्स - Siya Ram Jai Ram Jai Jai Ram Lyrics

सिया राम जय राम जय जय राम  लिरिक्स सिया राम जय राम जय जय राम   सिया राम जय जय सिया राम  जय राम जय राम जय जय राम  सिया राम जय जय सिया राम  हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी  हे नाथ नारायण वासुदेवा  कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी  हे नाथ नारायण वासुदेवा  तु है प्रभु मै तेरा पुजारी  हे नाथ नारायण वासुदेवा  कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी  हे नाथ नारायण वासुदेवा  छबी तेरी प्रभु मेरे मन में बसे  कैसे डूबेगा ओ तूने थामा जिसे तुम्ही हो भक्तन के हितकारी  हे नाथ नारायण वासुदेवा सिया राम जय राम जय जय राम   सिया राम जय जय सिया राम  हे राम मेरे राम सिया राम जय जय राम  सिया राम जय जय राम मेरे राम जय जय राम  सिया राम जय राम जय जय राम   सिया राम जय जय सिया राम  Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Siya Ram Jai Ram Jai Jai Ram   Singer:- Sukha Ram Saroa   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज प

तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा लिरिक्स - Tere Naam Se Hi Apni Pehchan Banaunga Lyrics

चित्र
तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा लिरिक्स तेरी कृपा को बाबा मैं कभी भूल ना पाऊंगा तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा मैं तेरे नाम से ही अपनी पेचान बनाऊंगा तेरी कृपा को बाबा............. मुझको परवाह नहीं दुनिया क्या बोलेगी इतना विश्वास मेरी नैया ना डोलेगी पतवार बिना अपनी मैं नाव चलाऊंगा तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा मैं तेरे नाम से ही अपनी पेचान बनाऊंगा तेरी कृपा को बाबा............. जब तक ये जीवन है गुण तेरा गाऊं मैं भावों और भजनो से प्रभु तुमको रिझाऊं मैं इन आँखों में अपनी मैं तुमको बसाऊंगा तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा मैं तेरे नाम से ही अपनी पेचान बनाऊंगा तेरी कृपा को बाबा............. मैं तो अज्ञानी हूँ मुझे कुछ नहीं आता है मैं लिखता वहीँ हूँ श्याम तू जो लिखवाता है तेरी सेवा में अपना जीवा मैं बिताऊंगा तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा मैं तेरे नाम से ही अपनी पेचान बनाऊंगा तेरी कृपा को बाबा....... एक टिंका सोनी है भटिंडा में जो रहता है हर बात से पहले वो जय सही श्याम जी कहता है कोई मेरा पता पूछे मैं तेरा नाम बताऊंगा तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा मैं तेरे नाम से ही अपनी पेच

महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया लिरिक्स - Mahakal Teri Bhakti Ne Bawal Kar Diya Lyrics

चित्र
महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया लिरिक्स तेरे कलयुग में भी भक्तो ने कमाल कर दिया  हो जय श्री महाकाल के नारे ने धमाल कर दिया  महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया  तेरी ही भक्ति ने मुझको संभाला है  तेरी ही भक्ति ने मुझको संभाला है हो जिसने भी  कि भक्ति तेरी   उसका बोल बाला है   जो भी करे है भक्ति बाबा तेरे नाम कि  उस किरपा करके मालामाल कर दिया  महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया  महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया  महाकाल मेरे महाकाल मेरे  महाकाल मेरे महाकाल  मेरी भक्ति में है दम उनकी किरपा में है दम  क्या बिगाड़ेगा मेरा जमाना ये जमाना  मुझे मारो नहीं ताना मै हु भोले का दिवाना मुझे मारो नहीं ताना मै हु भोले का दिवाना महाकाल मेरे महाकाल मेरे  महाकाल मेरे महाकाल  मेरा बना जो मकान थोड़ी दूर पर तेरा द्वार मेरी घर कि खिड़की से तेरे दर्शन होते सुबह श्याम  मेरे उज्जैन के महाकाल  मेरे उज्जैन के महाकाल  भोले कि सवारी आई शिव जी कि सवारी  आई उज्जैन नगरिया शिव कि सवारी  ब्रम्हा जी ने वेद गाये नारद जी ने विणा बोले  चंदा बोले सूरज बोले मीरा का एकतारा बोले  बाजे श्याम कि मुरलिया शिव जी कि सवारी  बाजे मोहन कि

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं