महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया लिरिक्स - Mahakal Teri Bhakti Ne Bawal Kar Diya Lyrics
महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया लिरिक्स
तेरे कलयुग में भी भक्तो ने कमाल कर दिया
हो जय श्री महाकाल के नारे ने धमाल कर दिया
महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया
तेरी ही भक्ति ने मुझको संभाला है
तेरी ही भक्ति ने मुझको संभाला है
हो जिसने भी कि भक्ति तेरी
उसका बोल बाला है
जो भी करे है भक्ति बाबा तेरे नाम कि
उस किरपा करके मालामाल कर दिया
महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया
महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया
महाकाल मेरे महाकाल मेरे
महाकाल मेरे महाकाल
मेरी भक्ति में है दम उनकी किरपा में है दम
क्या बिगाड़ेगा मेरा जमाना ये जमाना
मुझे मारो नहीं ताना मै हु भोले का दिवाना
मुझे मारो नहीं ताना मै हु भोले का दिवाना
महाकाल मेरे महाकाल मेरे
महाकाल मेरे महाकाल
मेरा बना जो मकान थोड़ी दूर पर तेरा द्वार
मेरी घर कि खिड़की से तेरे दर्शन होते सुबह श्याम
मेरे उज्जैन के महाकाल
मेरे उज्जैन के महाकाल
भोले कि सवारी आई शिव जी कि सवारी
आई उज्जैन नगरिया शिव कि सवारी
ब्रम्हा जी ने वेद गाये नारद जी ने विणा बोले
चंदा बोले सूरज बोले मीरा का एकतारा बोले
बाजे श्याम कि मुरलिया शिव जी कि सवारी
बाजे मोहन कि मुरलिया शिव जी कि सवारी
मेरे भोले कि सवारी आई शिव जी कि सवारी
आई उज्जैन नगरिया शिव जी कि सवारी
तेरी मोहनी मुरतिया शिव जी कि सवारी
महाकाल मेरे महाकाल मेरे
महाकाल मेरे महाकाल
तेरे कलयुग में भी भक्तो ने कमाल कर दिया
हो जय श्री महाकाल के नारे ने धमाल कर दिया
महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया
Bhakti Bhajan Song Details
Jai Shree Mahakal
ReplyDeleteHar har Mahadev 🙏
ReplyDelete