तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा लिरिक्स - Tere Naam Se Hi Apni Pehchan Banaunga Lyrics
तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा लिरिक्स
तेरी कृपा को बाबा मैं कभी भूल ना पाऊंगातेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा
मैं तेरे नाम से ही अपनी पेचान बनाऊंगा
तेरी कृपा को बाबा.............
मुझको परवाह नहीं दुनिया क्या बोलेगी
इतना विश्वास मेरी नैया ना डोलेगी
पतवार बिना अपनी मैं नाव चलाऊंगा
तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा
मैं तेरे नाम से ही अपनी पेचान बनाऊंगा
तेरी कृपा को बाबा.............
जब तक ये जीवन है गुण तेरा गाऊं मैं
भावों और भजनो से प्रभु तुमको रिझाऊं मैं
इन आँखों में अपनी मैं तुमको बसाऊंगा
तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा
मैं तेरे नाम से ही अपनी पेचान बनाऊंगा
तेरी कृपा को बाबा.............
मैं तो अज्ञानी हूँ मुझे कुछ नहीं आता है
मैं लिखता वहीँ हूँ श्याम तू जो लिखवाता है
तेरी सेवा में अपना जीवा मैं बिताऊंगा
तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा
मैं तेरे नाम से ही अपनी पेचान बनाऊंगा
तेरी कृपा को बाबा.......
एक टिंका सोनी है भटिंडा में जो रहता है
हर बात से पहले वो जय सही श्याम जी कहता है
कोई मेरा पता पूछे मैं तेरा नाम बताऊंगा
तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा
मैं तेरे नाम से ही अपनी पेचान बनाऊंगा
तेरी कृपा को बाबा.............
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें