Posts

नाम तेरा भोले मेरी साँसों में बसा लिरिक्स - Naam Tera Bhole Meri Saanso Me Basa Lyrics

Image
नाम तेरा भोले मेरी साँसों में बसा लिरिक्स शम्भू शम्भू कहती रहे मेरी ये जुबान,  नाम तेरा भोले मेरी साँसों में बसा तुम त्रिपुरारी भोले शंकर, और शीश में राजे गंग लहर, गल सर्पो की माला लेकर हे, अविनाशी जय महेश्वर, तुम भोले मेरी जान हो.... शम्भू शम्भू कहती रहे मेरी ये जुबान, नाम तेरा भोले मेरी साँसों में बसा.... क्या रूप भोले बाबा, गल में सर्पो की माल सजी, तन भस्मी रमाये रहते हो, सर जूट जटाये गंग चढ़ी, करते हो सफर जय नागेश्वर, बम बम लेहरी भोले शंकर...... शम्भू शम्भू कहती रहे मेरी ये जुबान, नाम तेरा भोले मेरी साँसों में बसा.... तीन आप धतूरा खाते हो, पीते हो भंग भरा प्यारा, मद मस्ती भरा जो आलम हो, नाचे शिव हो के मतवाला, टेडी हो नज़र बरपा दे केहर, बम बम लेहरी भोले शंकर..... शम्भू शम्भू कहती रहे मेरी ये जुबान, नाम तेरा भोले मेरी साँसों में बसा..... संतो के संताप हरे भोले भंडारी अविनाशी, भोलेपन में बह जाते है सेह जाते पर हित प्याला जी, पीकर के जहर हो जाते अमर, बम बम लेहरी भोले शंकर..... शम्भू शम्भू कहती रहे मेरी ये जुबान, नाम तेरा भोले मेरी साँसों में बसा....... bhole

तूने जीना सिखाया भोलेनाथ जी लिरिक्स - Tune Jeena Sikhaya Bholenath Ji Lyrics

Image
तूने जीना सिखाया भोलेनाथ जी लिरिक्स तुम्हे दिल में बसाया तुम्हे अपना बनाया, तूने जीना सिखाया भोलेनाथ जी, तूने जीना सिखाया भोलेंनाथ जी गाड़ी दिलवाई तूने घर बनवाया, मैंने उस घर में तेरा मंदिर बनाया, मन के मंदिर में मैंने तुमको बिठाया, तुम्हे दिल में बसाया, तुम्हे अपना बनाया, तूने जीना सिखाया भोलेंनाथ जी, तूने जीना सिखाया भोलेंनाथ जी तेरे ही नाम का तिलक लगाऊं, तिलक लगाऊं तेरी भक्ति बढ़ाऊं, शिव शिव रट तेरी अलख जगाऊँ, तुम्हे दिल में बसाया, तुम्हे अपना बनाया, तूने जीना सिखाया भोलेंनाथ जी, तूने जीना सिखाया भोलेंनाथ जी यहाँ हर गली में बसता शिवा है, बच्चा हो बूढ़ा हो सब भजता शिवा है, डम डम डमरू बजायो रे भोलेबाबा, तुम्हे दिल में बसाया, तुम्हे अपना बनाया, तूने जीना सिखाया भोलेंनाथ जी, तूने जीना सिखाया भोलेंनाथ जी तुम्हे दिल में बसाया, तुम्हे अपना बनाया, तूने जीना सिखाया भोलेनाथ जी, तूने जीना सिखाया भोलेंनाथ जी Bholenath ke Bhakti Bhajan Song   Song  :-Tune Jeena Sikhaya Bholenath Ji   Singer:-Kishan Bhagat   Lyrics  :-Kishan Bhagat ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में दे

श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं लिरिक्स - Shyama Preet Main Tose Laga Baitha Hu Lyrics

Image
श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं लिरिक्स हे बाबा श्याम जिंदगी तेरे नाम  दूर से आया बाबा धाम तेरे खाटू, दूर से आया बाबा धाम तेरे खाटू, दर्द ना कहूं मैं किसी से बस तोसे बांटू, दर्द ना कहूं मैं किसी से बस तोसे बांटू मुझको सताए जो आ के कभी दर्द, बस नाम है तेरा लेना, गम मेरे हर के तू आ मेरे बाबा, बस खुशिया मुझको तू देना, तेरा ही नाम ले कर मैं बाबा, रोज चलता रहता हूं। श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं, श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं, बाबा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं। शीश जो मांगा हरि ने, एक बार में दे डाला, कलयुग में रूप हरि का  ले के संसार को पाला, हारे का तुम ही केवल, हो एक सहारा, जिसका ना कोई जगत में, श्याम हमारा तेरी बदौलत हर कष्ट रोज, हंसते हुए ही तो सहता हूं, श्यामा प्रीत मैं तोसेलगा बैठा हूं, श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं, बाबा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं। तीन बाण धारी हारे, युद्ध के सहाये शीश से बाबा तुम, शिरगुल कहलाये माता मोरब के हो राज दुलारे, कृष्ण कन्हैया के भी, हो अति प्यारे। एक तुम ही श्यामा मेरे हो, बाकी सबको पराया मैं कहता हूं, श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं

मेरा मन पंछी ये बोले उड़ वृन्दावन जाऊं लिरिक्स - Mera Man Panchi Ye Bole Ud Vrindavan Jaau Lyrics

Image
मेरा मन पंछी ये बोले उड़ वृन्दावन जाऊं लिरिक्स मेरा मन पंछी ये बोले,  उड़ वृन्दावन जाऊं, बृज की लता पता में,  मैं राधे राधे गाऊँ, मैं राधे राधे गाऊं,  श्यामा श्यामा गाऊ, वृन्दावन की महिमा प्यारे,  कोई ना जानें, प्रेम नगरिया मनमोहन की,  प्रेमी पहचानें बृज गलियों में झूम झूम के, मन की तपन बुझाऊं,  बृज की लता पता में, मैं राधे राधे गाऊं,  श्यामा श्यामा गाऊ, निधिवन जी में जहाँ कन्हियाँ,  रास रचाते हैं, प्रेम भरी अपनी बासुरियाँ,  आप बजाते हैं, राधा संग नाचे सांवरिया, दर्शन करके आऊँ,  बृज की लता पता में, मैं राधे राधे गाऊं,  श्यामा श्यामा गाऊ, छैल छबीले कृष्ण पीया तेरी,  याद सताती है, कूहू कूहू कर काली कोयल,  मन तड़पाती है, छीन लिया सब तूने मेरा,  यार कहाँ अब जाऊं,  बृज की लता पता में, मैं राधे राधे गाऊं,  श्यामा श्यामा गाऊ, राधे राधे जपले मनवा,  दुःख मीट जायेंगे, राधा राधा सुनके कान्हा,  दौड़े आयेंगे, प्यारे राधा रमण तुम्हारे,  चरणों में रम जाऊँ,  बृज की लता पता में, मैं राधे राधे गाऊं,  श्यामा श्यामा गाऊ, मेरा मन पंछी ये बोले,  उड़ वृन्दावन जाऊँ, बृज की लता पता में, 

राधे तुझ्या कानात ग झुम्बर वारयाने हालतय ग लिरिक्स - Radhe Tujhya Kanat G Jhumbar Varyane Haltay G Lyrics

राधे तुझ्या कानात ग झुम्बर वारयाने हालतय ग लिरिक्स राधे तुझ्या कानात ग  झुम्बर वारयाने हालतय ग  वारयाने हालतय ग कान्हा गोड गोड बोलतोय ग घागर घेउनी मथुरेशी जाता आडवा कान्हा राधे  वाटेवर उभा होता  राधे तुझ्या कानात ग  झुम्बर वारयाने हालतय ग  वारयाने हालतय ग कान्हा गोड गोड बोलतोय ग दही दूध घेउनी मठुरेशी जाता  आडवा कान्हा राधे  वाटेवर उभा होता  राधे तुझ्या कानात ग  झुम्बर वारयाने हालतय ग  वारयाने हालतय ग कान्हा गोड गोड बोलतोय ग एका जनार्धानी गवळण राधा  नको लागु हरिच्या नादा राधे तुझ्या कानात ग  झुम्बर वारयाने हालतय ग  वारयाने हालतय ग कान्हा गोड गोड बोलतोय ग krishna Bhagwan ke Bhakti Bhajan Song   Song  :-Radhe Tujhya Kanat G Jhumbar Varyane Haltay G   Singer:-   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

एक दो तीन चार माता जी की जय जयकार लिरिक्स - Ek Do Tin Char Mata Ji Ki Jai Jaikar Lyrics

Image
एक दो तीन चार माता जी की जय जयकार लिरिक्स सच्चे मन से माँगे जो भी, देती छप्पर फाड़, झूठी है ये दुनियां दारी, सच्चा तेरा द्वार, बोलो एक दो तीन चार, माता जी की जय जयकार। ढोल वाले भैया, जय मैया जय मैया। ना चाहे कोई धन दौलत, और नाहीं कोई रुपया, ढोल वाले भैया, जय मैया जय मैया। छेड़ा तूने नारी को, अब किस्मत तेरी मारी है, आजकल के पापियों सुन लो, नारी सब पर भारी है, नारी सब पर भारी है, झांसी वाली रानी की तूने, देखी है तलवार, निकल ले भैया पतली गली से, मत कर कोई विचार, बोलो एक दो तीन चार, माता जी की जय जयकार। झूठी है सब मोह माया, बीस सच्चा माँ का प्यार, नाही कोई धोखा है इसमें, नाहीं झूठा प्यार, इक बार नहीं सो बार नहीं, तुम मांगो बार बार, दे देगी पलभर में, खुशियों का समाचार, बोलो एक दो तीन चार, माता जी की जय जयकार हो मेरे घर भी आजा माँ  पुकारू बार बार  महाकाल का बेटा  विनती करता बारम्बार  बोलो एक दो तीन चार, माता जी की जय जयकार नादान हैं हम बालक तेरे, हमको कुछ नहीं आता, दे दो ज्ञान हमको शेरोवाली माता, मतलब की ये रिश्तेदारी, मतलब का संसार,   मिला नहीं मुझे कोई सहारा,  मिला है माँ का प्यार, बोलो एक द

पहिले पहिल हम कईनी छठी मईया व्रत तोहर लिरिक्स - Pahile Pahile Ham Kayini Chhathi Maiya Vrat Tohar Lyrics

Image
पहिले पहिल हम कईनी छठी मईया व्रत तोहर लिरिक्स पहिले पहिल हम कईनी,  छठी मईया व्रत तोहर. करिहा क्षमा छठी मईया,  भूल-चूक गलती हमार. सब के बलकवा के दिहा,  छठी मईया ममता-दुलार. पिया के सनईहा बनईहा,  मईया दिहा सुख-सार. नारियल-केरवा घोउदवा,  साजल नदिया किनार. सुनिहा अरज छठी मईया,  बढ़े कुल-परिवार. घाट सजेवली मनोहर,  मईया तोरा भगती अपार. लिहिएं अरग हे मईया,  दिहीं आशीष हजार. पहिले पहिल हम कईनी,  छठी मईया व्रत तोहर. करिहा क्षमा छठी मईया,  भूल-चूक गलती हमार. Chhathi Maiya ke Bhakti Bhajan Song   Song  :-Pahile Pahile Ham Kayini Chhathi Maiya Vrat Tohar   Singer:-Sharda Sinha   Lyrics  :-Hriday Narayan Jha ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more