संदेश

मुश्किल है सहन करना ये दर्द जुदाई का लिरिक्स - Mushkil Hai Sahan Karna Ye Dard Judayi Ka Lyrics

चित्र
मुश्किल है सहन करना ये दर्द जुदाई का लिरिक्स मुश्किल है सहन करना, ये दर्द जुदाई का, मुझे कुछ तो बता प्यारे, कारण रुसवाई का, मुश्किल है सहन करना, ये दर्द जुदाई का। झूठे तेरे वादों पे इतबार किया हमने, तेरी कृपा को सुन कर ही, अरे प्यार किया हमने, कन्हैया, कृपा की ना होती जो आदत तुम्हारी, तो सुनी ही रहती अदालत तुम्हारी, ना हम होते मुलजिम, ना तुम होते हाकिम, ना घर घर में होती इबादत तुम्हारी, गरीबों की दुनियाँ है आबाद तुमसे, ग़रीबो से है बादशाहत तुम्हारी, तुम्हारी उलफत के यह दृग बिन्दु है ये, तुम्हे सौपते अमानत तुम्हारी, झूंठें तेरे वादों पे एतबार क्या हमनें, तेरी कृपा को सुन कर ही, अरे प्यार किया हमने, तुझे प्यार किया हमने, क्या यही सिला मिलता, इस प्रीत लगाई का, मुझे कुछ तो बता प्यारे, कारण रुसवाई का, मुश्किल है सहन करना, ये दर्द जुदाई का। गर नजर में अवगुण थे तो, क्यों अपनाया था, ये प्रीत ना निभ सकती, पहले ना बताया था, ऐ कन्हैया, सब कुछ ले के परीक्षा है लेते, अब कौन सी रह चले संसारी, अरे ऐसा मोहक जाल बिछाये, भैया थक कर रह गई बुद्धि बिचारी, अरे ऐसा मोहक जाल बिछाये, भैया थक कर रह गई बुद्धि ब

निकलेगा तेरी भक्ति का परिणाम मेरे घर भी आएंगे घनश्याम लिरिक्स - Niklega Meri Bhakti Ka Parinaam Mere Ghar Bhi Aayenge Ghanshyam Lyrics

चित्र
निकलेगा तेरी भक्ति का परिणाम मेरे घर भी आएंगे घनश्याम लिरिक्स फ़िल्मी तर्ज - धीरे धीरे बोल कोई सुन न ले  राधे राधे बोल श्याम आएंगे , आएंगे श्याम आएंगे, अरे बरसाना कहाँ दूर है , ये वृंदावन कहाँ दूर है तेरी नज़र का कसूर है. राधे राधे बोल श्याम आएंगे , आएंगे श्याम आएंगे, निकलेगा मेरी हरि भक्ति का परिणाम, मेरे घर भी आएंगे घनश्याम, मैं भी प्यासा हरिदास हूँ, राधा जी का खासम खास हूँ, सुनकर देर ना लगाएंगे राधे राधे बोल श्याम आएंगे , आएंगे श्याम आएंगे,   लाखों से किसी एक को चुनते है, अंदर की आवाज को सुनते है बस याद कर फरियाद कर  ना यु जीवन बर्बाद कर, बीते दिन लौट न आएंगे राधे राधे बोल श्याम आएंगे , आएंगे श्याम आएंगे प्रेम के आंसू जिनके बहते हैं, उनके तो हरि  संग में रहते है मैं भी प्यासा हरिदास हूँ, राधा जी का खासम खास हूँ, सुन कर हरि देर न लगाएंगे राधे राधे बोल श्याम आएंगे , आएंगे श्याम आएंगे न देखे कोई धर्म कर्म कोई जात, जाने बस भक्तों के दिल की बात वो सब जान के पहचान के , एक बार वो अपना मान ले, फिर आकर गले लगाएंगे राधे राधे बोल श्याम आएंगे , आएंगे श्याम आएंगे न बस याद कर फ़रियाद कर, न यू जी

जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है लिरिक्स - Jara Der Thahro Ram Tamanna Yahi hai Lyrics

चित्र
जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है लिरिक्स  जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है, अभी हमने जी भर के देखा नहीं है… कैसी घडी आज, जीवन की आई, अपने ही प्राणो की, करते विदाई, अब ये अयोध्या हमारी नहीं है, अभी हमने जी भर के देखा नहीं है… माता कौशल्या की, आँखों के तारे, दशरथ जी के हो, राज दुलारे, कभी ये अयोध्या को भुलाना नहीं है, अभी हमने जी भर के देखा नहीं है… जाओ प्रभु अब, समय हो रहा है, घरो का उजाला भी, कम हो रहा है, अँधेरी निशा का, ठिकाना नहीं है, अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है… जरा देर ठहरो राम, तमन्ना यही है, अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है… Ram Bhagwan ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Jara Der Thahro Ram Tamanna Yahi hai    Singer:- CHINTU SEWAK   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

बंदे के दिल में क्या है मेरे राम जानते है लिरिक्स - Bande Ke Dil Me Kya Hai Mere Ram Janate Hai Lyrics

चित्र
बंदे के दिल में क्या है मेरे राम जानते है लिरिक्स श्री राम जानते है,  जो भी भला बुरा है,  श्री राम जानते है...... बंदे के दिल में क्या है,  मेरे राम जानते है,  जो भी भला बुरा है, मेरे राम जानते है...... आता कहाँ से कोई,  जाता कहाँ है कोई, युग युग से, इस गति को,  मेरे राम जानते है, जो भी भला बुरा है, मेरे राम जानते है….. नेकी बदी को अपने, जितना भी हम छिपा ले, श्री राम को पता है,  मेरे राम जानते है,  जो भी भला बुरा है, मेरे राम जानते है….. किस्मत के नाम को तो, सब जानते है लेकिन, किस्मत में क्या लिखा है,  मेरे राम जानते है,  जो भी भला बुरा है, श्री राम जानते है,  बंदे के दिल में क्या है, मेरे राम जानते है ramji ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Bande Ke Dil Me Kya Hai Mere Ram Janate Hai   Singer:- pujya rajan jee   Lyrics  :-pujya rajan jee ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम

तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी लिरिक्स - Teri Mand Mand Muskaniya Pe Balihar raghav ji Lyrics

चित्र
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी लिरिक्स  तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी || तेरी मुस्कनिया पे तेरी मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी बलिहार राघव जी तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी || तेरे बाल बड़े घुंघराले बादल जो कारे कारे तेरे पांव की पैजनिया से बलिहार राघव जी तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी तेरी चाल अजब मतवाली लगती है प्यारी प्यारी तेरे पायल की झंकार पे बलिहार राघव जी तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी तेरे संग में सिया सुकुमारी लगती है प्यारी प्यारी इस युगल जोड़ी पर जाऊं मैं बलिहार राघव जी तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी तेरे नैन बड़े कजरारे लगते हैं प्यारे प्यारे तेरी मधुर मधुर मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी || तेरी मुस्कनिया पे तेरी मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी बलिहार राघव जी तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी || ramji  ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Teri Mand Mand Muska

पकड़ लो बाँह रघुराई नहीं तो डूब जाएँगे लिरिक्स - Pakad Lo Bah Raghurayi Nahi To Doob Jayenge Lyrics

चित्र
पकड़ लो बाँह रघुराई नहीं तो डूब जाएँगे लिरिक्स डगर ये अगम अनजानी, पथिक मै मूड अज्ञानी, संभालोगे नही राघव, तो कांटे चुभ जाएँगे, पकड़ लो, बाँह रघुराई,नहीं तो डूब जाएँगे… नहीं बोहित मेरा नौका, नहीं तैराक मै पक्का, कृपा का सेतु बंधन हो, प्रभु हम खूब आएँगे, पकड़ लो, बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जाएँगे… नहीं है बुधि विधा बल, माया में डूबी मती चंचल, निहारेंगे मेरे अवगुण तो, प्रभु जी ऊब जाएँगे, पकड़ लो, बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जाएँगे… प्रतीक्षारत है ये आँगन, शरण ले लो सिया साजन, शिकारी चल जिधर प्रहलाद, जी भूल जाएँगे, पकड़ लो, बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जाएँगे, नहीं तो डूब जाएँगे, नहीं तो डूब जाएँगे… Ramji  ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Pakad Lo Bah Raghurayi Nahi To Doob Jayenge   Singer:- PUJYA RAJAN   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई

अटल छत्र मेरे दादाजी का सारे जहां मे मशहूर है लिरिक्स - Atal Chatra Mere Dadaji Ka sare Jaha Me Mashahur Hai Lyrics

अटल छत्र मेरे दादाजी का सारे जहां मे मशहूर है लिरिक्स अटल छत्र मेरे दादाजी का ,  सारे जहां मे मशहूर हे ,  ऐसे दयालु दादाजी पे हमको तो गुरूर है आ ............ हो ......... द्वार देखे मैंने अखाड़े भी देखे  आश्रम देखे सारे गुरूद्वारे भी देखे  सच्चा है दरबार दादाजी का  सच्चा है दरबार दादाजी का  दादाजी  हुजुर है  ऐसे दयालु दादाजी पे हमको तो गुरूर है आ ............ हो ......... भोले शम्भू दादा है दिनों के वाली  झोली भरे उनकी जिसकी भी देखे खाली  जो भी दुखियां इनको पुकारे  जो भी दुखियां इनको पुकारे सुनते ओ जरुर है  ऐसे दयालु दादाजी पे हमको तो गुरूर है आ ............ हो ......... दिल में थके अरमान और कांधे पे निशान है  चलो चले खंडवा जहाँ दादाजी भगवान है  हो नशा चढ़ा है दादा नाम का  हो नशा चढ़ा है दादा नाम का मस्ती में सब चूर है  ऐसे दयालु दादाजी पे हमको तो गुरूर है आ ............ हो ......... dadaji ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Atal Chatra Mere Dadaji Ka sare Jaha Me Mashahur Hai   Singer:-    Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं