पकड़ लो बाँह रघुराई नहीं तो डूब जाएँगे लिरिक्स - Pakad Lo Bah Raghurayi Nahi To Doob Jayenge Lyrics

पकड़ लो बाँह रघुराई नहीं तो डूब जाएँगे लिरिक्स

डगर ये अगम अनजानी, पथिक मै मूड अज्ञानी,
संभालोगे नही राघव, तो कांटे चुभ जाएँगे,
पकड़ लो, बाँह रघुराई,नहीं तो डूब जाएँगे…

नहीं बोहित मेरा नौका, नहीं तैराक मै पक्का,
कृपा का सेतु बंधन हो, प्रभु हम खूब आएँगे,
पकड़ लो, बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जाएँगे…

नहीं है बुधि विधा बल, माया में डूबी मती चंचल,
निहारेंगे मेरे अवगुण तो, प्रभु जी ऊब जाएँगे,
पकड़ लो, बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जाएँगे…

प्रतीक्षारत है ये आँगन, शरण ले लो सिया साजन,
शिकारी चल जिधर प्रहलाद, जी भूल जाएँगे,
पकड़ लो, बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जाएँगे,
नहीं तो डूब जाएँगे, नहीं तो डूब जाएँगे…

Ramji  ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Pakad Lo Bah Raghurayi Nahi To Doob Jayenge

 Singer:- PUJYA RAJAN

 Lyrics  :-

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List