Posts

Showing posts with the label कृष्ण भजन

चाहे खुशियां दे या ग़म लिरिक्स - Chahe Khushiya De Ya Gam Lyrics

Image
चाहे खुशियां दे या ग़म लिरिक्स मुझे जो देंगे मेरे श्याम सर झुका कर मैं लूंगा चाहे खुशियां दे या ग़म मुस्कुरा कर मैं लूंगा मुझे तो मेरा श्याम देगा जो सही है जीवन मेरा तेरे ही हवाले रहे मुझको यूँ सदा तू ही संभाले रहे कैसे बाबा तेरा शुकराना करूँ तेरे ही सहारे मैं गुज़ारा करूँ गुज़ारा करूँ ............... हर पल यूँ ही तेरा गुण गाकर मैं लूंगा चाहे खुशियां दे या ग़म मुस्कुरा कर मैं लूंगा मुझे तो मेरा श्याम देगा जो सही है देर ही सही पर होता भला संकट के आगे मेरे बाबा खड़ा जब जब देता करता हिसाब नहीं तेरी कृपा का बाबा जवाब नहीं जवाब नहीं ...... तेरे आगे झोली को फैला कर मैं लूंगा चाहे खुशियां दे या ग़म मुस्कुरा कर मैं लूंगा मुझे तो मेरा श्याम देगा जो सही है चिंता ना अब कोई फिकर मुझे पल पल की है मेरी खबर तुझे झुमु नाचूं गाऊं मैं तो मौज करूँ कृपा से ये तेरी मैं तो रोज़ करूँ मैं रोज़ करूँ ....... राखी संग बाबा को रिझाकर मैं लूंगा चाहे खुशियां दे या ग़म मुस्कुरा कर मैं लूंगा मुझे तो मेरा श्याम देगा जो सही है Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Chahe Khushiya De Ya Gam   Singer:- Pankaj Bansal   Lyrics  :-Rak

ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन हैं लिरिक्स - Ye Bandhan To Shyam Prem Bandhan Hai Lyrics

Image
ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन हैं लिरिक्स रिश्ते नाते टूट गए सब रूठ गया ये जहान है लेकिन जो ना रूठा मुझसे वो तो मेरा श्याम है बंद कर लू इन अंखियों में कहीं जाने ना उसे दूंगा जब दिल चाहे ये मेरा मैं श्याम से मिला करूंगा ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन हैं जन्मों का संगम हैं ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन हैं जन्मों का संगम हैं तुम ही मेरी श्रद्धा हो तेरी पूजा ही धरम है तेरी बताई राह पे चलना मेरा तो करम है जब जब दुनिया में आऊ तेरी ही छाया पाऊ तेरे चरणों में अपना जीवन अर्पित कर जाऊं ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन हैं जन्मों का संगम हैं किन गलियों में ढूंढू तुझको किस मोड़ पे तू मिलता है किस पर्वत पे तू रहेता है किन नदियों संग तू बहेता है तेरा पता तो मुझको बता दे जरा दर्श तो अपना दिखा दे कुछ कहना हो अगर तुझको तो पलके तो झपका दे ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन हैं जन्मों का संगम हैं मेरे मन के मंदिर की है  तू सबसे प्यारी मूरत चैन मुझे आता है जब देखूं तेरी सूरत मेरा श्याम है भोला भाला वो मन का नहीं है काला अंधियारे इस जीवन म

तेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे ओ मेरे सांवरिया लिरिक्स - Tere Ladale Ka Laad Tu Lada De O Mere Sawariya Lyrics

Image
तेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे ओ मेरे सांवरिया लिरिक्स तेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे ओ मेरे सांवरिया कुछ प्यार तो तू मुझ पर भी लुटा दे ओ मेरे सांवरिया ओ मेरे सांवरिया .......ओ मेरे सांवरिया तेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे ओ मेरे सांवरिया तुम तो दाता दया के हो सागर फिर भी खाली क्यों मेरी ये गागर मेरी ये गागर गुलशन मेरा खुशियों से तू सजा दे ओ मेरे सांवरिया तेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे ओ मेरे सांवरिया अवगुण लाखों हज़ारों कमी हैं खुद से हूँ नाखुश आँखों में नमी है आँखों में नमी है मुझे पापों से मुक्ति तू दिला दे ओ मेरे सांवरिया तेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे ओ मेरे सांवरिया कैसे चुकाऊं उधार तुम्हारा कैसे पाऊं प्यार तुम्हारा प्यार तुम्हारा रंग प्रेम का मोहित पे तू चढ़ा दे ओ मेरे सांवरिया तेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे ओ मेरे सांवरिया Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Tere Ladale Ka Laad Tu Lada De O Mere Sawariya   Singer:- Nisha Soni   Lyrics  :-Alok Gupta Mohit ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भज

जीने का रास्ता ये एक वंशी सिखाती है लिरिक्स - Jine Ka Rasta Ye Ek Vanshi Sikhati Hai Lyrics

Image
जीने का रास्ता ये एक वंशी सिखाती है लिरिक्स जीने का रास्ता ये एक वंशी सिखाती है छेद है सीने में फिर भी गुनगुनाती है ऐसे मोहन ने नहीं अधरों पे संवारा राज इसमें लाख हैं जाने ना जग सारा बोझ ग़म का सीने पे अपने उठाती है छेद है सीने में फिर भी गुनगुनाती है मुस्कुरा कर प्यार इससे करता है कान्हा जानता है इसके दिल का क्यूंकि फ़साना राधे रानी ये समझ पल भर ना पाती है छेद है सीने में फिर भी गुनगुनाती है इसकी ये आदत से मोहन मुंह नहीं मोड़े छोड़ता दुनिया को पर वंशी नहीं छोड़े बेधड़क पल भर नहीं ये हिचकिचाती है छेद है सीने में फिर भी गुनगुनाती है Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Jine Ka Rasta Ye Ek Vanshi Sikhati Hai   Singer:- Ujjawal Singh   Lyrics  :-Pappu Bedhadhak ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

विनती सुनले सांवरे लिरिक्स - Vinti Sunle Saware Lyrics

Image
विनती सुनले सांवरे लिरिक्स बाबा इब तो थोड़ो ध्यान म्हारे कानि भी कर ले,  थारे कद से द्वार खड़ो है म्हारी विनती भी सुनले… थारे द्वार का परचा सुनकर थारे द्वार पे आयो, मैं भी हूँ दुखियारों मेरा भी दुखड़ा हारले, बाबा इब तो थोड़ो ध्यान म्हारे कानि भी कर ले…… बाबा इब तो थोड़ो ध्यान म्हारे कानि भी कर ले, थारे कद से द्वार खड़ो है म्हारी विनती भी सुनले….. महिमा थारी थे हो पांडव कुल अवतारी, थारी महिमा गावा थारे लायक करले, बाबा इब तो थोड़ो ध्यान म्हारे कानि भी कर ले…… मैं भी बंसू बाबा थारो चरना रो चकरिया, आया है अभिषेक थारे चरना में रखले, बाबा इब तो थोड़ो ध्यान म्हारे कानि भी कर ले….. बाबा इब तो थोड़ो ध्यान म्हारे कानि भी कर ले, थारे कद से द्वार खड़ो है म्हारी विनती भी सुनले…. Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Vinti Sunle Saware   Singer:- Abhishek Mishra   Lyrics  :-Abhishek Mishra ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भ

आये नहीं घनश्याम जो साडी सर से सरकी लिरिक्स - Aaye Nahi Ghanshyam Jo Sadi Sar Se Saraki Lyrics

Image
आये नहीं घनश्याम जो साडी सर से सरकी लिरिक्स आये नहीं घनश्याम जो साडी सर से सरकी सरकी सरकी पांचो वर की आस लगी है मोहे गिरधर की आये नहीं घनश्याम जो साडी सर से सरकी पाँचों पति सभा में बैठे जैसे बैठी नारी द्रोणाचार्य पितामह बैठे नीचे गर्दन डारी अपनों ने मुख मोड़ लिया है मोहे केवल आस तिहारी आये नहीं घनश्याम जो साडी सर से सरकी याद करो उस दिन की मोहन अंगुली कटी तिहारी फाड़ के साडी अपने तन की बाँधी तुरंत मुरारी बेगे पधारो नाथ हरी तुम लुट ना जाए लाज हमारी आये नहीं घनश्याम जो साडी सर से सरकी भरी सभा में एकली थारी मैं किस्मत की मारी दुशासन मेरी साडी खींचे हुई शरम से मैं पानी पूर्ण रूप से किया समर्पण आओ ना आओ अब मर्ज़ी तिहारी आ ही गए घनश्याम जो साडी सर से सरकी Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Aaye Nahi Ghanshyam Jo Sadi Sar Se Saraki   Singer:- Sangeeta Rathore   Lyrics  :-Sangeeta Rathore ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा

मेरी बगिया के रखवाले श्याम खाटूवाले लिरिक्स - Meri Bagiya Ke Rakhwale Shyam Khatuwale Lyrics

Image
मेरी बगिया के रखवाले श्याम खाटूवाले लिरिक्स जिसने तेरे दर पे शीश झुकाया उसको तूने अपने गले लगाया क्या क्या तूने उसको नहीं दिया है जिसने भी दिल से कहा है मेरी बगिया के रखवाले श्याम खाटूवाले जबसे मिला है तेरा ठिकाना आसान हुआ है जीवन चलाना रहती थी पहले मुश्किल बड़ी ही पर अब मिला खुशियों का खज़ाना तू खोले बंद किस्मत के ताले बगिया के रखवाले श्याम खाटूवाले केहड़े जो इक बार तुझसे कन्हैया बन जाता है तू उसका खिवैया कैसी भी लहरें कैसी भी मुश्किल छू भी नहीं सकती उसको नैया जब सांवरा खुद उसको संभाले बगिया के रखवाले श्याम खाटूवाले जब सारी दुनिया हो तेरे विपरीत आना शरण श्याम की हो समर्पित राजू पे गुज़री है ये हकीकत श्याम सहारा कर देगा हर्षित बोल तो दे एक बर बावले बगिया के रखवाले श्याम खाटूवाले मेरी बगिया के रखवाले श्याम खाटूवाले Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Meri Bagiya Ke Rakhwale Shyam Khatuwale   Singer:- Rajendra Agarwal Dei   Lyrics  :-Rajendra Agarwal Dei ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more