मेरी बगिया के रखवाले श्याम खाटूवाले लिरिक्स - Meri Bagiya Ke Rakhwale Shyam Khatuwale Lyrics

मेरी बगिया के रखवाले श्याम खाटूवाले लिरिक्स

जिसने तेरे दर पे शीश झुकाया
उसको तूने अपने गले लगाया
क्या क्या तूने उसको नहीं दिया है
जिसने भी दिल से कहा है
मेरी बगिया के रखवाले श्याम खाटूवाले

जबसे मिला है तेरा ठिकाना
आसान हुआ है जीवन चलाना
रहती थी पहले मुश्किल बड़ी ही
पर अब मिला खुशियों का खज़ाना
तू खोले बंद किस्मत के ताले
बगिया के रखवाले श्याम खाटूवाले

केहड़े जो इक बार तुझसे कन्हैया
बन जाता है तू उसका खिवैया
कैसी भी लहरें कैसी भी मुश्किल
छू भी नहीं सकती उसको नैया
जब सांवरा खुद उसको संभाले
बगिया के रखवाले श्याम खाटूवाले

जब सारी दुनिया हो तेरे विपरीत
आना शरण श्याम की हो समर्पित
राजू पे गुज़री है ये हकीकत
श्याम सहारा कर देगा हर्षित
बोल तो दे एक बर बावले
बगिया के रखवाले श्याम खाटूवाले
मेरी बगिया के रखवाले श्याम खाटूवाले

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Meri Bagiya Ke Rakhwale Shyam Khatuwale

 Singer:- Rajendra Agarwal Dei

 Lyrics  :-Rajendra Agarwal Dei


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics