चाहे खुशियां दे या ग़म लिरिक्स - Chahe Khushiya De Ya Gam Lyrics

चाहे खुशियां दे या ग़म लिरिक्स

मुझे जो देंगे मेरे श्याम सर झुका कर मैं लूंगा
चाहे खुशियां दे या ग़म मुस्कुरा कर मैं लूंगा
मुझे तो मेरा श्याम देगा जो सही है

जीवन मेरा तेरे ही हवाले रहे
मुझको यूँ सदा तू ही संभाले रहे
कैसे बाबा तेरा शुकराना करूँ
तेरे ही सहारे मैं गुज़ारा करूँ
गुज़ारा करूँ ...............

हर पल यूँ ही तेरा गुण गाकर मैं लूंगा
चाहे खुशियां दे या ग़म मुस्कुरा कर मैं लूंगा
मुझे तो मेरा श्याम देगा जो सही है

देर ही सही पर होता भला
संकट के आगे मेरे बाबा खड़ा
जब जब देता करता हिसाब नहीं
तेरी कृपा का बाबा जवाब नहीं
जवाब नहीं ......

तेरे आगे झोली को फैला कर मैं लूंगा
चाहे खुशियां दे या ग़म मुस्कुरा कर मैं लूंगा
मुझे तो मेरा श्याम देगा जो सही है

चिंता ना अब कोई फिकर मुझे
पल पल की है मेरी खबर तुझे
झुमु नाचूं गाऊं मैं तो मौज करूँ
कृपा से ये तेरी मैं तो रोज़ करूँ
मैं रोज़ करूँ .......

राखी संग बाबा को रिझाकर मैं लूंगा
चाहे खुशियां दे या ग़म मुस्कुरा कर मैं लूंगा
मुझे तो मेरा श्याम देगा जो सही है

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Chahe Khushiya De Ya Gam

 Singer:- Pankaj Bansal

 Lyrics  :-Rakhi Agarwal

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics