Posts

Showing posts with the label देवी भजन

माँ है सच्ची सरकार मेरी अम्बें रानी लिरिक्स - Maa Hai Sachchi Sarkar Meri Ambe Rani Lyrics

Image
माँ है सच्ची सरकार मेरी अम्बें रानी माँ है सच्ची सरकार मेरी अम्बें रानी भक्तों की पालनहार मेरी अम्बें रानी आओ भक्तों भर लो झोलियाँ  बैठी है साकार मेरी अम्बें रानी ज्वाला बन कर आद भवानी जगराते में आई खुशियों के भंडारे भर कर साथ में अपने लाइ आज सभी के कर देगी माँ  सपने सारे साकार मेरी अम्बें रानी माँ है सच्ची सरकार मेरी अम्बें रानी मन दीवाना हो गया मेरा पा कर दरश तुम्हारा तेरा दर्शन मिला हो गया धन्य भाग्य हमारा नाम तेरा मेरे जीवन का  बन जाए आधार मेरी अम्बें रानी माँ है सच्ची सरकार मेरी अम्बें रानी Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Maa Hai Sachchi Sarkar Meri  Ambe Rani   Singer:-Shipra Mahajan   Lyrics  :-Mohan Deewana ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

जय माता दी गर तुम बोलोगे लिरिक्स - Jai Mata Di Gar Tum Bologe Lyrics

Image
जय माता दी गर तुम बोलोगे लिरिक्स जय माता दी बोलोगे  कभी जीवन में ना डोलोगे बोल बोल के अम्बे रानी  अपनी किस्मत खोलोगे जय माता दी ...... जय माता दी गर तुम बोलोगे जीवन में कभी ना डोलोगे बोल बोल के माँ अम्बे रानी अपनी किस्मत खोलोगे कोई कहे माँ वैष्णो देवी ,  कोई कहे माँ झंडेवाली रूप हैं उसके सारे ही सुन्दर  शान है उसकी बड़ी निराली मिलकर करो ध्यान मैया का पापों को अपने धो लोगे चलो चलें अब दर मैया के , माँ का संदेसा आया है रस्ते कठिन हैं कट जाएंगे  सब माँ की ही माया है कर कर के दीदार मैया का माँ के ही तुम तो हो लोगे कहीं से भी जा कर माँ को पुकारो ,  दौड़ी दौड़ी वो चली आती है काम तुम्हारा होगा वो लेकिन  मैया आकर कर जाती है जप जप के नाम मैया का कानो में रस घोलोगे जय माता दी गर तुम बोलोगे जीवन में कभी ना डोलोगे बोल बोल के माँ अम्बे रानी अपनी किस्मत खोलोगे Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Samar Chali Mahakaali   Singer:-Shahnaaz Akhtar   Lyrics  :-Shahnaaz Akhtar ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी

ममतामयी दया कीजिये मेरी मैया लिरिक्स - Mamtamayi Daya Kijiye Meri Maiya Lyrics

Image
ममतामयी दया कीजिये मेरी मैया लिरिक्स ममतामयी दया कीजिये मेरी मैया  ममतामयी दया कीजिये ममतामयी दया कीजेए मेरी मैया चरणों से लगा लीजिये मेरी मैया ममतामयी दया कीजिये देके चरणों की सेवा हमें मेरी मैया मेरी किस्मत बना दीजिये मेरी मैया ममतामयी दया कीजिये छोड़ दर तेरा जाएँ कहाँ मेरी मैया अपने दर पे बुला लीजिये मेरी मैया ममतामयी दया कीजिये दास सोनू को अपना बना के मेरी मैया भव से पार लगा दीजिये मेरी मैया ममतामयी दया कीजिये Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Mamtamayi Daya Kijiye Meri Maiya   Singer:-Sonu Thakur   Lyrics  :-Sonu Thakur ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

जयकारा शेरावाली दा लिरिक्स - Jaikara Sherawali Da Lyrics

Image
जयकारा शेरावाली दा लिरिक्स मैया तेरे प्यार में तेरे इंतज़ार में ऐसा मेरा हाल कर दिया जहाँ जहाँ जाऊं जाके सर को झुकाऊं बस गूंजे सुबह शाम जय जयकारा मैया जी तेरा जय जयकारा तूने तो मैया बुलाया नहीं फिर ये ना कहना के मैं आया नहीं आऊं तो आऊं कैसे बता ,  तेरा बुलावा आया नहीं तेरे दर जाऊं तो मैं तुझको सुनाऊँ मैया तेरे पावन धाम का जय जयकारा मैया जी तेरा जय जयकारा मैया ज़रा सुनले अर्ज़ी मेरी माने या ना माने मर्ज़ी तेरी अपने चरण की धूल बना ले बगिया का अपने फूल बना ले गुण गुण गाऊं, मैं तो ये ही धुन गाऊं लेके इकतारा तेरे नाम का जय जयकारा मैया जी तेरा जय जयकारा Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Jaikara Sherawali Da   Singer:-Pravin Dimple   Lyrics  :-Pravin Dimple ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

समर चली महाकाली लिरिक्स - Samar Chali Mahakali Lyrics

Image
समर चली महाकाली लिरिक्स समर चली महाकाली  समर चली महाकाली काला खप्पर हाथ धरे माँ मुंडन माला डाली  समर चली महाकाली  समर चली महाकाली एक हाथ में खडग धरे माँ दूजे त्रिशूल है धारी तीजे में है चक्र सुदर्शन चौथे कटार संभाली  समर चली महाकाली  समर चली महाकाली आँखों से चिंगारी छोड़े  मुह से निकले ज्वाला  थर थर कांपे देखो असुरदल  ऐसी ले किलकारी  समर चली महाकाली  समर चली महाकाली पल में कई दानव संहारे  पल में चट कर डाली  पल में कई को राख बनाई एसी ले हुंकारी  समर चली महाकाली  समर चली महाकाली कालो की माँ काल बनी रे रणचंडी माँ ज्वाला दे मुझे आँचल की छाया  मैया मेहरावाली समर चली महाकाली  समर चली महाकाली    समर चली महाकाली  समर चली महाकाली काला खप्पर हाथ धरे माँ मुंडन माला डाली  समर चली महाकाली  समर चली महाकाली      Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-Samar Chali Mahakaali   Singer:-Shahnaaz Akhtar   Lyrics  :-Shahnaaz Akhtar ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादा

हम तेरे दीवाने मैया लिरिक्स - Hum Tere Diwane Maiya Lyrics

Image
हम तेरे दीवाने मैया लिरिक्स चलो मैया के द्वार माँ ने याद किया चलो मैया के द्वार माँ ने याद किया हम तेरे दीवाने मैया हम तेरे दीवाने दर पे आने के हम तो ढूंढे नए बहाने हम तेरे दीवाने मैया हम तेरे दीवाने कभी कहें माँ ने टेलीफोन किया है कभी कहें माँ ने हमें याद किया है पागल हैं हम प्यार में तेरे कोई भी ना जाने हम तेरे दीवाने मैया हम तेरे दीवाने कभी कहने माँ की हमें याद आई है कभी कहें माँ की हमें चिट्ठी आई है आने को तेरे दर पे मईया मिलते रहें बहाने हम तेरे दीवाने मैया हम तेरे दीवाने हर पल यही विनती करते हैं भूल ना जाना हम डरते हैं सुख चैन है पाया जबसे लगे हैं आने जाने हम तेरे दीवाने मैया हम तेरे दीवाने Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- - Hum Tere Diwane Maiya   Singer:-Dev Chanchal   Lyrics  :-Dev Chanchal ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई

ममता का खज़ाना आकर यहाँ पे लुटाती है लिरिक्स - Mamta Ka Khajan Aakar Yanha Pe Lutati Hai Lyrics

Image
ममता का खज़ाना आकर यहाँ पे लुटाती है लिरिक्स अपने बच्चों से मिलने को मैया धरती पे देखो आती है ममतामई ममता का खज़ाना आकर यहाँ पे लुटाती है आते ही नवरात्रे बच्चों से मिलने को होती बेकरार माँ इस दिन का बेसब्री से करती रहती है इंतज़ार माँ करके आई मैया सफर लेने बच्चों की खबर छोड़ ऊँचे पर्वतों को माँ........ आकर धरा पर माँ और बेटी के रिश्ते को मैया निभाती है अपने बच्चों से मिलने को मैया धरती पे देखो आती है जयकारा शेरावाली दा..  बोलो सांचे दरबार की जय ओढ़ लाल रंग माँ चुनार करके आई शेर की सवारी सज धज के शेरावाली माँ आज लग रही है बड़ी प्यारी भैरो बाबा और बजरंग मैया जी के आये संग रखवाली करते मैया की ------------ अपने बच्चों के संग बैठ कर माँ दरबार अपना लगाती है अपने बच्चों से मिलने को मैया धरती पे देखो आती है नौ दिन का त्यौहार माँ मिलके सबके साथ है मनाती लेकर बिदाई बच्चों से दसवीं को ये चली जाती आंसुओं की बहती धारे रोते सभी माँ के प्यारे कुंदन माँ की जुदाई माँ मैं फिर आउंगी मिलने को तुमसे बच्चों को माँ समझाती है अपने बच्चों से मिलने को मैया धरती पे देखो आती है Bhakti Bhajan Song Details   Song 

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more