माँ है सच्ची सरकार मेरी अम्बें रानी लिरिक्स - Maa Hai Sachchi Sarkar Meri Ambe Rani Lyrics
माँ है सच्ची सरकार मेरी अम्बें रानी
माँ है सच्ची सरकार मेरी अम्बें रानीभक्तों की पालनहार मेरी अम्बें रानी
आओ भक्तों भर लो झोलियाँ
बैठी है साकार मेरी अम्बें रानी
ज्वाला बन कर आद भवानी जगराते में आई
खुशियों के भंडारे भर कर साथ में अपने लाइ
आज सभी के कर देगी माँ
ज्वाला बन कर आद भवानी जगराते में आई
खुशियों के भंडारे भर कर साथ में अपने लाइ
आज सभी के कर देगी माँ
सपने सारे साकार मेरी अम्बें रानी
माँ है सच्ची सरकार मेरी अम्बें रानी
मन दीवाना हो गया मेरा पा कर दरश तुम्हारा
तेरा दर्शन मिला हो गया धन्य भाग्य हमारा
नाम तेरा मेरे जीवन का
माँ है सच्ची सरकार मेरी अम्बें रानी
मन दीवाना हो गया मेरा पा कर दरश तुम्हारा
तेरा दर्शन मिला हो गया धन्य भाग्य हमारा
नाम तेरा मेरे जीवन का
बन जाए आधार मेरी अम्बें रानी
माँ है सच्ची सरकार मेरी अम्बें रानी
माँ है सच्ची सरकार मेरी अम्बें रानी
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें